27 लाख की धोखाधड़ी करने वाले दो विदेशी युवकों समेत चार युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

by

एएम नाथ। बिलासपुर : 27 लाख रुपए की ठगी घर बैठे कमाई का झांसा देकर करने वाले दो विदेशी युवकों समेत चार युवकों को सरकंडा पुलिस ने हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया है। आरोपी विदेशी युवक स्टूडेंट वीजा पर यहां आया था और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था।  इनके साथ पकड़े गए युवक भी इंजीनियरिंग और फार्मेसी के छात्र हैं। पुलिस ने पीड़ित को 9 लाख रुपये लौटा दिए हैं. युवक के कब्जे से दो लैपटॉप और एक बैंक पासबुक बरामद किया गया है.

एसपी रजनीश सिंह ने बताया कि सरकंडा क्षेत्र के मोपका स्थित राजनगर कॉलोनी निवासी सियाशरण तिवारी सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। फरवरी महीने में उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। फोन करने वाले ने उन्हें घर बैठे पैसे कमाने का लालच दिया। सेवानिवृत्त कर्मचारी जालसाज के बहकावे में आकर नौकरी करने लगा। सबसे पहले उन्हें कुछ टास्क दिए गए. इसके बदले में उन्हें कुछ पैसे भी दिये गये. पैसे मिलने के बाद सेवानिवृत्त कर्मचारी को कॉल करने वालों पर भरोसा होने लगा।  बाद में उन्हें मोटी कमाई के लिए कुछ रुपये निवेश करने के लिए कहा गया। लालच में आकर उसने पहले कुछ पैसे जमा किये। मुनाफा कमाने के लिए उससे और पैसे जमा करने को कहा गया। पैसे मिलने की उम्मीद में सेवानिवृत्त कर्मचारी ने जालसाजों के खाते में अलग-अलग फॉर्म में 27 लाख रुपये जमा करा दिए थे। इसके बाद भी उसे पैसे वापस नहीं मिल सके। रिटायर कर्मचारी ने सरकंडा थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तकनीकी जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी युवक हिमाचल प्रदेश के शिमला और सोलन के आसपास रहता है।   इस पर एसीसीयू की टीम हिमाचल प्रदेश भेजी गई। तकनीकी इनपुट के आधार पर पुलिस टीम ने सोलन के वाकनाघाट स्थित बाहरा यूनिवर्सिटी के चार छात्रों को गिरफ्तार किया है. जिनमें से दो छात्र इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए विदेश से भारत आये हैं. वहीं, एक छात्र जम्मू-कश्मीर का है। जम्मू-कश्मीर का रहने वाला राजवीर फार्मेसी का छात्र है। जबकि अन्य तीन छात्र इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं.

एक साल से ठगी कर रहा था : एएसपी अनुज कुमार ने बताया कि छात्र एक साल से अलग-अलग टेलीग्राम ग्रुप में लोगों को जोड़कर फर्जी गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे। आरोपी छात्र घर बैठे मोटी कमाई का झांसा देकर लोगों से ठगी करते थे। इस बीच वह उनका भरोसा जीतने के लिए पहले कुछ रुपये देता था। यह पैसा भी फर्जी तरीके से दूसरे लोगों के खातों से भेजा गया था. पुलिस ने आरोपी युवक के कब्जे से दो लैपटॉप और एक बैंक पासबुक बरामद किया है.

युवक को पकड़ लिया गया :  प्रियांशु रंजन (20) निवासी एसबीआई भास्कर राव नगर साईं रेजीडेंसी सैनिकपुरी हैदराबाद वर्तमान पता बहारा यूनिवर्सिटी वाकनाघाट शिमला,  राजवीर सिंह (22) निवास ग्राम व पोस्ट कलालकरन जम्मू कश्मीर वर्तमान पता बहारा विश्वविद्यालय वाकनाघाट शिमला,  मोहम्मद शोबुज मोरल (22) निवासी। तेलीखानी दारुण मोरनी खुलना बांग्लादेश वर्तमान में बहारा विश्वविद्यालय वाकनाघाट शिमला , टेंफू कार्ल नगेह (22) निवासी बामेंडा नारकन कैमरूनियन वर्तमान पता बहारा विश्वविद्यालय वाकनाघाट सोलन वाकनाघाट शिमला

एक हफ्ते की जांच के बाद आरोपियों को पकड़ लिया गया :  पुलिस टीम ने एक सप्ताह तक हिमाचल प्रदेश में रहकर आरोपी युवक के बारे में जानकारी जुटाई. इसके बाद हिमाचल पुलिस की मदद से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस टीम का निर्देशन एएसपी उमेश कश्यप, एसीसीयू नोडल अधिकारी एएसपी अनुज कुमार, सीएसपी निमितेश सिंह कर रहे थे। टीम में एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, एसआई अजय वारे, एएसआई सुरेश पाठक, आरक्षक विजेंद्र मरकाम, शिरीष तिवारी, मुकेश वर्मा शामिल थे।

पुलिस की अपील, ऐसे बच सकते हैं धोखाधड़ी से :   पुलिस ने लोगों से कहा है कि वे इनाम का लालच दें या घर बैठे मोटी रकम कमाएं। एएसपी अनुज कुमार ने कहा कि किसी भी कंपनी या संस्था की वेबसाइट सर्च करने से पहले सटीक जानकारी हासिल कर लें। केवल HTTPS वाली वेबसाइटों पर ही खोजें। लिंक से भेजे गए किसी भी ऐप को मोबाइल पर डाउनलोड नहीं करना चाहिए. मोबाइल पर केवल सर्विस प्रोवाइडर का ऐप ही डाउनलोड करना चाहिए। बैंक या अन्य कोई संस्था लिंक भेजकर ऐप डाउनलोड नहीं करती। कोई भी संस्था बैंक संबंधी जानकारी नहीं मांगती. अगर कोई आपके मोबाइल पर लिंक भेजकर कोई ऐप डाउनलोड करने के लिए कहे तो इससे बचें। ऐसे लोग धोखेबाज हो सकते हैं। लेन-देन करने से पहले लोगों के बारे में जानकारी प्राप्त करें और अपने आसपास के लोगों से भी इस बारे में चर्चा करें और आवश्यक जानकारी प्राप्त करें। अगर कोई इनाम दे रहा है तो उसे नज़रअंदाज़ करें। साथ ही, जो लोग बिना मेहनत के पैसे के लालच में आ जाते हैं, वे धोखाधड़ी करके पैसे हड़पने वाले भी हो सकते हैं। ऐसे लोगों से किसी भी तरह का व्यवहार न करें। गृह आधारित ऋण देने वाले भी धोखाधड़ी करते हैं। ऐसे लोगों से पैसे लेने से बचना चाहिए।

इंटरनेट पर बहुत सारी फर्जी वेबसाइटें हैं :   जालसाजों ने प्रमुख कंपनियों और वित्तीय संस्थानों के नाम पर फर्जी वेबसाइटें बनाई हैं। इसके अलावा सरकारी संस्थानों की फर्जी वेबसाइट भी हैं। ये इतने समान हैं कि लोगों को पता ही नहीं चलता कि वे किसी फर्जी वेबसाइट पर आ गए हैं। यहां हेल्प डेस्क के नाम पर मोबाइल नंबर दिया गया है. जिससे लोग आसानी से धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं. इंटरनेट मीडिया व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम में प्राइवेसी सेटिंग्स का इस्तेमाल करें। अनाज ज्ञान अनुरोधों, नंबर संदेशों और कॉलों से सावधान रहें। अनजान नंबरों से आए लिंक पर क्लिक न करें।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

महिलाओं का बस किराया आधा, सभी को 125 यूनिट तक बिजली मुफत, ग्रामीणों का पानी का बिल माफ : हिमाचल दिवस पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने की घोषणा

शिमला :   हिमाचल दिवस पर प्रदेश की जनता को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कई सौगात दी है। मुख्यमंत्री महिलाओं के बस किराए में 50 प्रतिशत का ऐलान किया है। चुनावी वर्ष में इसे मास्टर...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

चंबा के सरोल में रावी में गिरी थार, दो की मौत एक गंभीर रूप से घायल 

एएम नाथ। चंबा :   हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के तीसा-चंबा मार्ग पर सरोल में एक महिंद्रा थार वाहन सड़क हादसे का ​शिकार हो गया है। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सुशासन यात्रा- भाजपा निकालेगी पीएमजीएसवाई के अंतर्गत निर्मित सड़कों पर निकालेगी : जयराम ठाकुर

25 दिसम्बर सुशासन दिवस और 26 को वीर बाल दिवस मनाएगी भाजपा हिमाचल में पीठ का बोझ उतारने में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क का बहुत बड़ा योगदान : जयराम ठाकुर एएम नाथ। मंडी  :  पूर्व...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पंचायत प्रधान पर स्कूल भवन के लिए आई राशि से तीन लाख के गबन का आरोप : एक किश्त के रूप में तीन लाख 10 हजार की राशि भी पंचायत प्रधान अपने खाते में डलवाकर हड़प चुका

एएम नाथ। तीसा :   उपमंडल चुराह की थनेईकोठी पंचायत पर स्कूल भवन निर्माण के लिए स्वीकृत राशि की एक किश्त के हड़पने का आरोप लगा है। *पंचायत प्रतिनिधियों पर ग्रामीणों, एसएमसी पदाधिकारियों ने ये...
Translate »
error: Content is protected !!