होशियारपुर , 4 फरवरी: एसएसपी सुरेंद्र लांबा आईपीएस वरिष्ठ पुलिस कप्तान होशियारपुर के निर्देशानुसार सभी पुलिस स्टेशनों और उप-मंडल स्तर पर जनता की शिकायतों के समाधान के लिए 3 और 4 फरवरी को एक राहत शिविर का आयोजन किया गया। इन राहत शिवरों में में बड़ी संख्या में पीड़ितों ने भाग लेकर लाभ उठाया। एसएसपी सुरेंद्र लांबा ने कहा इन कैंपों दौरान जिले भर में जनता के कुल 298 आवेदनों का निवारण किया गया। इन कैंपों से जनता को दूर मुख्यालय जाने के बजाय अपने घर के पास के थाने में ही यह सुविधा मिलने से बड़ी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे राहत शिविर आयोजित कर जनता को यह सुविधा मुहैया करायी जायेगी।