एएम नाथ। शिमला : बिशप कॉटन स्कूल (बीसीएस ) शिमला के तीन स्कूल छात्र लापता हो गए हैं। पुलिस ने बच्चों को ढूंढने के लिए सर्च अभियान शुरू किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को बच्चों का आउटिंग डे था। इस दौरान बच्चे अपना जो जरूरी सामान और शॉपिंग शिमला के मालरोड और रिज मैदान पर करते हैं। इसके बाद बच्चों को दोबारा से स्कूल के हॉस्टल जाना पड़ता है। शनिवार को भी हर सप्ताह की तरह बच्चे आउटिंग डे पर आए, बाकी सभी बच्चे तो समय रहते हॉस्टल के लिए चले गए, लेकिन इनमें से तीन बच्चे विदांश, अंगद व हितेंद्र सिंह तीनो कक्षा छह के छात्र हैं वापस हॉस्टल नहीं पहुंचे। स्कूल प्रबंधन की ओर से इस मामले में पुलिस को गुमशुदगी की शिकायत दी गई। जिसके आधार पर अब पुलिस बच्चों को ढूंढ रही है। देर शाम तक बच्चों का कहीं पता नहीं चला। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बच्चों को तलाश करने का प्रयास किया जा रहा है और उनके अभिभावकों से भी संपर्क किया गया है।