3 जिलों के बदले डीसी : हिमाचल सरकार ने कई आईएएस अधिकारियों के तबादले और की नई तैनातियां

by

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कई आईएएस अधिकारियों के तबादले और नई तैनातियां की हैं। कार्मिक विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं। जिसके तहत 3 ज़िलों लाहौल स्पीति, सिरमौर और बिलासपुर के डीसी बदले दिए हैं। लाहौल स्पीति के डीसी राहुल कुमार को बिलासपुर का डीसी लगाया गया है। वहीं बिलासपुर के डीसी आबिद हुसैन सादिक अब हिमाचल प्रदेश पावर कोर्पोरेशन के एमडी होंगे। इस पद का अतिरिक्त जिम्मा सम्भाल रहे राकेश कुमार प्रजापति को भारमुक्त कर दिया गया है।
किरण भड़ाना आईएएस को लाहौल स्पीति का डीसी लगाया गया है। डीसी के तौर पर उनकी ये पहली तैनाती है। नेशनल हेल्थ मिशन की निदेशक प्रियंका वर्मा सिरमौर की नई डीसी होंगी। उन्हें भी पहली मर्तबा डीसी का औहदा दिया गया है।
आईएएस डॉ. निपुण जिंदल (बैच 2014), जो वर्तमान में आयुष निदेशक का कार्यभार संभाल रहे हैं, को डिजिटल टेक्नोलॉजीज एंड गवर्नेंस निदेशक लगाया गया है। इसके साथ ही उन्हें एचआरटीसी (HRTC) के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार जारी रखने का आदेश दिया गया है।

वहीं रोहित जमवाल (बैच 2014) को पब्लिक फाइनेंस और पब्लिक इंटरप्राइजेज विभाग में विशेष सचिव (वित्त) और निदेशक ट्रेजरी, लॉटरी और एचपी फाइनेंशियल कॉरपोरेशन से बदलकर निदेशक आयुष लगाया गया है। शिमला डिवीजन के सैटलमेंट अधिकारी प्रदीप कुमार ठाकुर को नेशनल हेल्थ मिशन, हिमाचल प्रदेश में मिशन निदेशक बनाया गया है।
रीमा कश्यप (बैच 2015) को निदेशक भाषा व संस्कृति लगाया गया है। इसके अलावा उन्हें सचिव अकादमी ऑफ आर्ट एंड कल्चर का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है।

इसके अलावा सुमित खिमटा जो सिरमौर के डीसी थे को एससी, ओबीसी और अल्पसंख्यक सशक्तिकरण विभाग का निदेशक बनाया गया है।
जफ्फर इकबाल को धर्मशाला नगर निगम के आयुक्त तथा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के सीईओ-कम-एमडी से बदलकर कांगड़ा कोऑपरेटिव बैंक धर्मशाला का एमडी लगाया गया है। इस पद का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे आदित्य नेगी को भारमुक्त कर दिया गया है।

डॉ. पंकज ललित (बैच 2018) को निदेशक भाषा कला व संस्कृति से बदलकर महिला एवं बाल विकास विभाग का निदेशक नियुक्त किया गया है।

रितिका को निदेशक लेंड रिकॉर्ड से बदलकर धर्मशाला नगर निगम का आयुक्त नियुक्त किया गया है। इसके अलावा उन्हें स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के प्रमुख के तौर पर अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है।

नवीन आईएएस अधिकारियों में ओमकांत ठाकुर को एडीसी बिलासपुर और अभिषेक कुमार गर्ग को एडीसी मंडी के रूप में नियुक्त किया गया है। तैनाती का इंतज़ार कर रहे विजय वार्धन को सचिव हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला, रुपिंदर कौर को एसडीएम मंडी और राजदीप सिंह को एसडीएम बिलासपुर लगाया गया है

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

मनमोहन सिंह पंचतत्व में विलीन – बेटी ने दी मुखाग्नि

नई दिल्ली :  पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का शनिवार को निगमबोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनके पार्थिव शरीर को सेना की तोपगाड़ी पर दिल्ली के निगमबोध घाट लाया...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड हमला पंजाब की कानून व्यवस्था का जनाज़ा : पंजाब में सुरक्षित नहीं जनप्रतिनिधि तो आम जनता की क्या होगी सुरक्षा : पूर्व सांसद खन्ना

होशियारपुर 8 अप्रैल :  पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने जालंधर से भाजपा के पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के निवास पर जो ग्रेनेड से हमला हुआ है, यह घटना इस बात का प्रमाण है...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मतदान प्रकिया को उत्तम बनाने के लिए दिया गया प्रशिक्षण 

एएम नाथ। पांगी, 15 मई :  सहायक निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम पांगी रमन घरसंगी की निगरानी में आज लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर  तहत  मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत माइक्रो ऑब्जरवर्स को पूर्वांभ्यास करवाया...
article-image
हिमाचल प्रदेश

अंडर-14 खंड स्तरीय ब्वॉयज तथा गर्ल्स खेलकूद प्रतियोगिता का समापन : 15 लाख रुपए से बनेगा कोटला स्कूल का खेल मैदान: कृषि मंत्री

ज्वाली(कोटला) 16 जून: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटला में आयोजित चार दिवसीय अंडर-14 खंड स्तरीय ब्वॉयज तथा गर्ल्स खेलकूद प्रतियोगिता का आज शुक्रवार को समापन हो गया । इस अवसर पर कृषि एवं पशु...
Translate »
error: Content is protected !!