3 दिन में काटे 1,500 बाइकर के चालान -पुलिस ने हुड़दंग मचाने और नियमों की अवहेलना पर कसा शिकंजा

by
मंडी : पजांब और अन्य राज्यों से हिमाचल आ रहे बाइकर्स द्वारा हुड़दंग मचाने और नियमों की अवहेलना पर मंडी पुलिस कार्रवाई कर रही है। बाईकर्स की रेस पर मंडी पुलिस ने ब्रेक लगाई है। नियमों की अवहेलना पर पुलिस द्वारा तीन दिनों में लगभग 1,500 बाइकों के चालान किए गए हैं। वहीं पुलिस द्वारा इन लोगों से नियमों की पालना करने की भी अपील की जा रही है। इन दोपहिया वाहन चालकों द्वारा किए जाने वाले यातायात उल्लंघनों में बिना हेलमेट के वाहन चलाना, तीन लोगों का बैठाना, तेज गति से वाहन चलाना और वाहन चलाते समय मोबाइल फ ोन का इस्तेमाल करना शामिल है। इन उल्लंघनों के गंभीर परिणाम हो सकते हैं, जिससे न केवल वाहन चालक बल्कि अन्य सडक़ उपयोगकर्ता भी प्रभावित होते हैं।
मंडी में विभिन्न स्थानों पर स्थापित आईटीएमएस कैमरों द्वारा यह चालान किए गए हैं। जबकि पुलिस द्वारा नियमों की अवहेलना पर अलग से ई-चालान किए जा रहे हैं। पंजाब से हिमाचल घुमने आ रहे बाइकर्स हिमाचल में हुड़दंग मचा रह हैं। वहीं हिमाचल के कुल्लू, उना और अन्यों जिलों में इनके द्वारा मचाए जा रहे हुड़दंग के कई मामले सामने भी आ चुके हैं। मंडी में ऐसे हालत ना बने, इसलिए जिला पुलिस द्वारा विशेष रूप से इसपर ध्यान दिया जा रहा है और जगह जगह नाके लगाए जा रहे हैं। इन दिनों यह बाइकर्स मंडी से होकर कु ल्लू -मनाली की ओर गुरुद्वारा में दर्शनों के लिए निकल रहे हैं। जिस कारण मंडी पुलिस द्वारा कुल्लू -मनाली एनएच पर नाके लगाए जा रहे हैं। पंजाब के सैलानी प्रदेश में खूब हुड़दंग मचा रहे हैं। इससे प्रदेश का शंातिपूर्ण माहौल खराब हो रहा है। कई बाइकों पर आपत्तिजनक बैनर भी देखे जा रहे हैं। पुलिस ऐसे झंडों व बैनरों को उतार रही है। सदर पुलिस द्वारा रविवार को बिंद्राबणी, पंडोह और शहर में नाका लगाया गया था। नाके के दौरान पुलिस द्वारा नियमों की अवहेलना पर सौ चालान काटे गए। कुल्लू मनाली की ओर जा रहे पंजाब के बाईकर्स नियमों की अवहेलना करते हुए पाए गए। जिस पर पुलिस ने चालान काटा और हेलमेट लगाने की अपील भी की।
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने कहा कि सभी पर्यटकों का मंडी जिला में स्वागत है। लोग शंाति से आए और नियमों की पालना करें। यदि नियमों की अवहेलना करता कोई भी बाईकर पाया जाता है तो फिर कार्रवाई के लिए भी तैयार रहें। मंडी पुलिस तीन दिनों में 1500 बाइकों का चालान कर हुड़दंगियों को सबक सिखा चुकी है। वहीं यदि भविष्य में भी नियमों की अवहेलना होती है, तो पुलिस कार्रवाई करेगी।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

हत्या की गुत्थी समझाते हुए तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार : इनकम टैक्स कालोनी के सामने चल रहे निर्माणाधीन प्लाट में गंभीर हालत में मिले व्यक्ति की मौत का मामला

जालंधर : सोमवार सुबह इनकम टैक्स कालोनी के सामने चल रहे निर्माणाधीन प्लाट में गंभीर हालत में मिले व्यक्ति के मौत मामले की गुत्थी समझाते हुए। पुलिस ने महिला सहित 7 आरोपियों पर 302...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सिरमौर जिला में आवश्यक वस्तुओं की दरो की अधिसूचना जारी : भेड़ा का मीट 500 रूपये, सुअर का मीट 240 , चिकन ब्रायलर ड्रेस्ड़ 200 , चिकन ब्रायलर जीवित 140 रूपये, मछली फ्राईड हडडी सहित 480 रूपये, मछली फ्राईड बोन लेस 600 रूपये तथा मछली अनफ्राईड 180 रूपये प्रतिकिलो ग्राम निर्धारित

नाहन, 08जुलाई : हिमाचल प्रदेश जमाखोरी और मुनाफाखोरी रोकथाम और आवश्यक वस्तुओं के मूल्यांकन और प्रदर्शन आदेश, 1977 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला दण्डाधिकारी सिरमौर सुमित खिमटा ने आज यहंा...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

चंडीगढ़ के मेयर के चुनाव में जोड़तोड़ का डर : काउंसलर्स मुख्यमंत्री सुक्खू से कांग्रेस कउंसलरों मुलाकात

चंडीगढ़ : नगर निगम चंडीगढ़ मेयर चुनावों से पहले कांग्रेस के काउंसलर्स और प्रधान हरमोहिंदर सिंह लक्की ने हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात की। चंडीगढ़ में मेयर के चुनाव में जोड़तोड़...
article-image
पंजाब

मस्जिदों व मदरसों को 14.25 लाख रुपए के विकास फंड किए जारी: एजीपी-कम– प्रशासक पंजाब वक्फ बोर्ड एम.एफ. फारुकी

होशियारपुर, 07 जून: पंजाब में मस्जिदों व मदरसों की बेहतरी के साथ-साथ कब्रिस्तानों को रिर्जव करना व उनकी चारदीवारियों को यकीनी बनाने के लिए पंजाब वक्फ बोर्ड बड़े स्तर पर कार्य कर रहा है।...
Translate »
error: Content is protected !!