मुकेरियां : पीएपी जालंधर से गुरदासपुर जा रही पंजाब पुलिस की एक बस होशियारपुर के मुकेरियां में हाईवे के किनारे खड़े ट्राले के पीछे जा टकराई। इस भयानक हादसे में 3 पुलिस कर्मचारियों की मौत हो गई है। जबकि 13 से ज्यादा पुलिस कर्मचारी घायल हो गए हैं। घायलों का कुषशलक्षेम पूछने पहुंचे एसएसपी होशियारपुर सुरिंदर लांबा ने बताया 3-4 पुलिस मुलाजिमों की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें अमृतसर रेफर कर दिया गया है। घायल पुलिस कर्मचारियों ने बताया कि वह ड्यूटी पर गुरदासपुर जा रहे थे। सुबह करीब 5 बजे वह पीएपी जालंधर से निकले थे। जैसे ही उनकी बस मुकेरियां में पहुंचीं को एकदम से पक्के रोड से कच्चे पर आ गई। अभी तक कोई कुछ सोच पाता इतने में ही बस ने आगे चल रहे ट्राले के पीछे टक्कर दे मारी ।
दुर्घटना में बस चालक गुरप्रीत सिंह, सहायक एएसआई हरदेव सिंह और कांस्टेबल शालू राणा की मौत हो गई। घायलों में एसआई तिलक राम और एएसआई विजय कुमार को दसूहा के अस्पताल में और एएसआई कुलदीप सिंह, संजीव कुमार, हरदीप कौर सहित अन्य को मुकेरियां के नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
बस में सवार पुलिस कर्मचारियों का कहना है कि बस में 40 से ज्यादा मुलाजिम सवार थे। सुबह तड़के बस में सवार होने के बाद बहुत सारे कर्मचारी सो गए थे। कर्मचारियों का कहना है कि बस जिस तरह से पहले हाईवे से निकल कर कच्चे रोड पर आ गई गई थी। इसी बीच एसएसी सुरिंदर लांबा ने कहा कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि धुंध के कारण विजिबिलटी कम थी। बस के आगे कोई जानवर अचानक आ गए थे। जिन्हें बचाते हुए चालक ने बस को हाईवे से कच्चे में उतारा लेकिन जब तक वह बस को कंट्रोल कर पाता उतने में ही बस सड़क के किनारे खड़े ट्राले के पीछे जा टकराई।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जताया दुख : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने होशियारपुर के नजदीक सड़क हादसे में 3 पुलिसकर्मियों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। इसके साथ ही पंजाब सरकार ने पीड़ित परिवारों को 2-2 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि सड़क हादसे में पुलिस मुलाजिमों की मौत बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है। इससे ना केवल पीड़ित परिवार बल्कि राज्य का भी बड़ा नुकसान हुआ है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि इस सहायता राशि में से एक-एक करोड़ रुपए राज्य सरकार द्वारा एक्स-ग्रेशिया के तौर पर दिए जाएंगे, जबकि एक-एक करोड़ रुपए के बीमे की अदायगी एच.डी.एफ.सी.बैंक द्वारा की जायेगी।