3 श्रद्धालुओं की मौत ,11 घायल : गढ़ीमानसोवाल की पहाड़ी में ट्रैकटर ट्राली अनियंत्रित होकर नीचे खड्ड में गिरी

by

वैसाखी के अवसर पर श्री गुरू रविदास जी के तपोस्थल खुरालगढ़ साहिब में आए थे माथा टेकने
श्री गरू रविदास जी के तपोस्थल खुरालगढ़ साहिब की प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष भाई केवल सिंह ने ट्रैकटर ट्रालियों पर ना आने की अपील की
श्री गरू रविदास जी के तपोस्थल खुरालगढ़ साहिब आने के लिए श्री अनंदपुर साहिब रोड़ से पोजेवाल वाया नैनवां, हैबोवाल के रास्ते से आने की भी अपील
गढ़शंकर : गढ़शंकर के अंर्तगत पड़ते बीत क्षेत्र की शिवालिक की पहाडिय़ों में गांव गढ़ीमानसोवाल में आज सुवह करीव साढ़े पांच वजे रात ट्रैकटर ट्राली के अनियंत्रित होकर करीव 100 फुट नीचे खड्ड में गिरने से तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई और गयारह श्रद्धालू घायल हो गए जिन्हें निकटवर्ती निजी अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। समराला के गांव बोदल के उकत श्रद्धालू वैसाखी के अवसर पर ट्रैकटर ट्राली पर गुरू रविदास जी के तपोस्थल खुरालगढ़ साहिब में नतमसतक होने के लिए आए थे।
जिला लुधियाना के कसबा समराला के साथ लगते गांव बोदल के श्रद्धालू ट्रैकटर ट्राली में स्वार होकर वैसाखी के अवसर पर श्री गुरू रविदास जी के तपोस्थल खुरालगढ़ साहिब में माथा टेकने आए थे तो सुवह करीव साढ़े पांच वजे गढ़ीमानसोवाल में पहाड़ी के वीच अचानक ट्रैकटर ट्राली अनियंत्रित होकर नीचे जाकर खड्ड में गिर गई। जिसमें जसवीर ङ्क्षसह उर्फ जस्सी पुत्र गरचरन ङ्क्षसंह आयू 27 वर्ष, हैरी पुत्र दर्शन सिंह आयू 15 वर्ष व सादा बाबा आयू 65 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। इसके ईलावा सुखदीप सिंह पुत्र गुरचरन सिंह आयू 32 वर्ष, पवनप्रीत सिंह पुत्र जगदेव सिंह, जोबनप्रीत सिंह पुत्र सोम नाथ आयू 16 वर्ष, विजय कुमार पुत्र राज कुमार आयू 24 वर्ष, अवतार सिंह आयू 18 वर्ष, संदीप सिंह आयू 35 वर्ष, लवप्रीत सिंह आयू 22 वर्ष, गुरसेवक सिंह आयू 18 वर्षए अरश आयू 16 वर्श व जीती आयू 32 वर्ष घायल हो गए। जिन्में से 7 को निजी अस्पतालों में ईलाज के लिए भर्ती करवाया गया और सुखदीप, पवनप्रीत सिंह, जोबनप्रीत सिंह, विजय कुमार सिवल अस्पताल गढ़शंकर में ईलाज के लिए भर्ती करवाया गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही श्री गरू रविदास जी के तपोस्थल खुरालगढ़ साहिब की प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष भाई केवल सिंह, नरेश सिंह, सुखदेव सिंह, गुरमेज सिंह व अन्य सदस्य तथा पुलिस चौकी इंचार्ज के इंचार्ज लखबीर सिंह पुलिस कर्मियों के साथ घटनास्थल तुरंत पुहंच गए और बचाव कार्य शुरू करते हुए घायलों को बिभिन्न अस्पतालों में पहुंचाया और मृतकों के शव सिवल अस्पताल गढ़शंकर पुहंचाया।
ट्रैकटर ट्राली के अनियंत्रित हाने के कारण :
ट्रैकटर ट्राली में गांव बोदल के आ रहे श्रद्धालुओं ने ट्राली के पीछे पानी का टैंकर और उसके पीछे जरनेटर बाधां हुया था। जैसे ही ट्रैकटर ट्राली पहाड़ी में नीचे के उतरने लगी तो पीछे से ट्रैकटर पर दबाव पडऩे से टै्रकटर ट्राली अनियंत्रित होकर नीचे खड्ड में करीव सौ फीट नीचे खड्ड में गिर गई। जिससे यह दर्दनाक दुर्घटना हुई।

श्री गरू रविदास जी के तपोस्थल खुरालगढ़ साहिब की प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष भाई केवल सिंह :
दुर्घटना में तीना लोगो की मौत अैर 11 के घायल होने की दर्दनाक घटना पर पूरी प्रबंधक कमेटी दुख प्रकट करती है। सरकार व प्रशासन को मृतकों के परिजनों को मुआवजा देना चाहिए। गुरू घर की गाड़ी में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया और मृतकों के शवों को भी अस्पताल पहुंचाया गया। हम संगत से अपील करते है कि गुरू घर आने वाले श्रद्धालू गढ़शंकर से श्री अनंदपुर साहिब रोड़ पर जाकर पोजेवाल से नैनवां और नैनवां से हैबोवाल होते हुए गुरू घर पहुंचे कोई भी शार्ट कट रास्ते ना अपनाए और ट्रैकटर ट्रालियों का गुरू घर आने के लिए उपयोग ना करें।
पहाडिय़ों के बीच में से गुजरने वाला रास्ता खतरनाक:
श्री गरू रविदास जी के तपोस्थल खुरालगढ़ साहिब को जाने लिए गढ़ीमानसोवाल से खुरालगढ़ साहिब और खुरालगढ़ साहिब से श्री गुरू रविदास जी के धार्मिक स्थल चरण छो गंगा को पहाडिय़ों के वीच में से गुजरने वाला रास्ता खतरनाक है और इन रास्तों में पहले भी कई बार दुर्घटनाए हो चुकी है। लेकिन प्रशासन की और से इस और ध्यान नहीं दिया जा रहा। जबकि श्रद्धालुओं को श्री गरू रविदास जी के तपोस्थल खुरालगढ़ साहिब जाने के लिए गढ़शंकर से श्री अनंदपुर साहिब रोड़ पर जाकर पोजेवाल से नैनवां और नैनवां वाया हैबोवाल और श्री गुरू रविदास जी के धार्मिक स्थल चरण छो गंगा को गढ़शंकर से से श्री आनंदपुर साहिब से काहनपुर खूही से और वाया बाथड़ी से धार्मिक स्थल चरण छों गंगा जाने के लिए सुरिक्षत रास्ता तय करना चाहिए और जगह जगह र्बोड लगाकर सरिक्षत रास्तों के बारे में उन पर लिखा होना चाहिए। ताकि श्रद्धालुओं को खतरनाक रास्ते से जाने पर दुर्घटनाओं का शिकार होने से बचाया जा सके। वैसाखी व अन्य समागमों के समय पुलिस को अतिरिक्त बल तैनात करना चाहिए। हालांकि किसी बड़े नेता के आने पर सैकड़ों पुलिस कर्मी उचचाधिकारियों दुारा तैनात कर दिए जाते है और धार्मिक समागमों दौरान श्रद्धालुओं के लिए मात्र कुछ पुलिस कर्मचारियों के सभी कुछ सपुर्द कर दिया जाता।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

अमरप्रीत लाली को हाईकमान ने दी बड़ी जिम्मेदारी : जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए किया पर्यवेक्षक नियुक्त

गढ़शंकर : पंजाब यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और ऑल इंडिया यूथ कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव अमरप्रीत सिंह लाली को हाईकमान ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव में...
article-image
पंजाब

लुधियाना में एक बच्ची की बलात्कार के बाद हत्या

लुधियाना :  मंगलवार को छह वर्षीय बच्ची के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया और उसकी निकट स्थित एक इमारत की ऊपरी मंजिल से फेंककर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी...
article-image
पंजाब

गांव बिंजों में श्री महाशिव पुराण कथा ज्ञान यज्ञ 14अगस्त से 22 अगस्त तक

कलश यात्रा प्रात 8 बजे निकाली जाएगी होशियारपुर/दलजीत अजनोहा जिला होशियारपुर के गांव बिंजो में शिव मंदिर मंडली और समूह नगर निवासियों के सहयोग से श्री महाशिव पुराण कथा ज्ञान यज्ञ 14अगस्त से 22...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कांगड़ा जिला में 1642 पोलिंग बूथ होंगे स्थापित, मतदाताओं की कुल संख्या 13 लाख 28 हजार 768 : डीसी हेमराज बैरवा

स्वतंत्र तथा निष्पक्ष चुनाव के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त धर्मशाला, 02 मार्च। लोकसभा निर्वाचन-2024 में कांगड़ा जिला के 15 विधानसभा क्षेत्रों में 1642 पोलिंग बूथ स्थापित किए जाएंगे जिसमें 171 क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन हैं।...
Translate »
error: Content is protected !!