गढ़शंकर। आंगनवाड़ी मुलाजिम यूनियन ब्लाक गढ़शंकर की ओर से प्रधान पालो की अगुवाई में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम के कार्यलय में न होने पर सुपेरिंटेंडेंट कमलेश देवी को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान प्रधान पालो, सैक्रेटरी पलविंदर कौर, कैशियर जसविंदर कौर ने कहा कि यूनियन के सदस्य अपनी मांगों के संबंध में समय समय की सरकारों बार-बार ज्ञापन सौंप चुके हैं। लेकिन उनकी मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। यूनियन की ओर से कई बार रोष प्रदर्शन भी किए गए, लेकिन उनकी मांगों का कोई हल नहीं निकाला गया। इस दौरान उन्होंने मांग की कि आईसीडीएस स्कीम को रैगूलर किया जाए। आंगनवाड़ी वर्कर हैल्पर का मान भत्ता समय पर दिया जाए तथा 2010 से रहता पिछला बकाया 600 व 300 रुपए तुरंत दिया जाए। 3 से 6 वर्ष के बच्चे दोबारा आंगनवाड़ी सैंटरों में भेजे जाएं। एनजीओ वाला राशन बंदकर पहले की तरह सैंटरों में राशन भेजा जाए। वर्करों व हैल्परों की खाली पोस्टें तुरंत भरी जाएं। बिल्डिंग का किराया तुरंत दिया जाए। आशंकित की भरती पहले के आधार पर की जाए। आंगनवाड़ी वर्करों से और कोई भी काम न लिया जाए, जिसमें बीएलओ की ड्यूटी, आटे दाल का सर्वे, पैंशन व मौतों की वैरिफिकेशन आदि। मिनी सैंटरों को पूरा किया जाए। पीएमएमवीवाई के केसों का 200 रुपए वर्कर व 100 रुपए हैल्पर को तुरंत लागू किए जाएं। बालन के पैसे 2013 से 15 पैसे से 40 पैसे होने थे, इसमें बढ़ोतरी करके तुरंत दिया जाए।