3.50 लाख रुपए का नोटिस हिमाचल की युवती को मुंबई से बैंक ने भेजा : युवती ने शिमला के ढली पुलिस थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया

by
 एएम नाथ। शिमला :
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली की रहने वाली एक युवती उसे समय हैरान हुई जब बैंक की ओर से उनके घर पर साढे तीन लाख रुपए का लोन का नोटिस भेजा गया। युवती बैंक द्वारा भेजे गए इस नोटिस को देखकर हैरान रह गई। जब युवती द्वारा इस मामले की जांच करवाई गई तो पता चला कि शतिरों द्वारा युवती के नाम पर साढे तीन लाख रुपए का लोन लिया हुआ है। युवती ने इस संबंध में पुलिस थाना संजौली में अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया।
 युवती का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान वह मुंबई में रहती थी और उस दौरान शातिरों के हाथ में उनका नया डेविड और एटीएम कार्ड लग गया। बैंक से लिंक मोबाइल नंबर गुम होने के कारण युवती के पास कोई मेसिज तक नहीं आया। शातिरों नें उसके डेविड कार्ड पर साढ़े तीन लाख रूपये का लोन लिया हुआ है। युवती का कहना है कि वह मुंबई में एक किराए के घर पर रहती थी वर्ष 2021 में युवती ने नया डेबिट कार्ड और एटीएम कार्ड के लिए बैंक में आवेदन किया था। डेबिट कार्ड युवती के मुंबई वाले पते पर आना था। लेकिन कुछ समय बाद लॉकडाउन लगने के बाद युवती नौकरी छोड़कर मुंबई से वापस अपने घर शिमला आग गई। इसी बीच उसकी शादी हो गई। इस दौरान युवती का डेबिट कार्ड मुंबई के घर में डिलीवर हुआ। इसके बाद डेबिट कार्ड पर साढ़े तीन लख रुपए का लोन ले लिया लेकिन काफी समय तक बैंक की किस्त जमा ना होने के कारण बैंक के अधिकारियों द्वारा युवती के शिमला वाले पते पर नोटिस जारी कर दिया। नोटिस देखकर युवती के परिवार वाले हैरान रह गए। युवती द्वारा पुलिस थाना संजौली में अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज करवाले दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

You may also like

पंजाब , हिमाचल प्रदेश

हनुमान जी को मंदिर खाली करने का नोटिस : ईस्ट सेंट्रल रेलवे का कारनामा,अधिकारियों ने बाद में ये मानवीय भूल

धनबाद |झारखंड के धनबाद में रेलवे ने हनुमान जी को मंदिर खाली करने का नोटिस थमा दिया। ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने मंगलवार शाम को मंदिर के बाहर ये नोटिस लगाया। यह हनुमानजी के नाम...
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत विदेशों में भेजे जाएंगे हिमाचल के लोक कलाकारः मुकेश अग्निहोत्री

उप-मुख्यमंत्री ने जंजैहली के चौलूथाच में तीन दिवसीय सराज टेलेन्ट एंड टूरिज्म फेस्टिवल के समापन समारोह की अध्यक्षता की स्थानीय कामरू देवता मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए 10 लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा...
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

DC व SSP की मौजूदगी में चब्बेवाल में फ्लैग मार्च :  कुल 159432 वोटर, 83704 पुरुष, 75724 महिलाएं और 4 ट्रांसजैंडर वोटर- 20 नवंबर को मतदान वाले दिन जिले में रहेगी छुट्टी

होशियारपुर, 18 नवंबरः डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला निर्वाचन अधिकारी कोमल मित्तल ने बताया कि विधान सभा क्षेत्र 044 चब्बेवाल के उप चुनाव के लिए जिला प्रशासन की ओऱ से जरुरी तैयारियां व प्रबंध मुकम्मल किए जा...
हिमाचल प्रदेश

विद्यार्थियों जीवन में  शिक्षा के साथ  सह शैक्षणिक गतिविधियों भी ज़रूरी : आवासीय आयुक्त रितिका जिंदल

एएम नाथ। पांगी :    आवासीय आयुक्त पांगी रितिका जिंदल ने आज जीमनेजियम हाल किलाड़ में, घाटी के विद्यार्थियों में सह शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देने व विद्यार्थियों के सर्वांगीन विकास के लिए आयोजित...
error: Content is protected !!