*3.54 करोड़ से शाहपुर-लंज विद्युत लाइन निर्माण कार्य प्रगति पर : केवल पठानिया*

by
*विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ करने को 12 नए ट्रांसफार्मर स्थापित, जनता को मिल रहा लाभ*
शाहपुर, 27 जून :  उपमुख्य सचेतक एवं शाहपुर विधायक श्री केवल सिंह पठानिया ने आज लंज कांग्रेस कमेटी एवं चंगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर क्षेत्रीय जनता की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
विधायक पठानिया ने जानकारी दी कि शाहपुर से लंज के बीच 3.54 करोड़ रुपये की लागत से नई विद्युत लाइन डाली जा रही है। इसके साथ ही क्षेत्र में बिजली आपूर्ति को सुदृढ़ करने के लिए 12 नए ट्रांसफार्मर स्थापित किए गए हैं। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि यदि और आवश्यकताएं हों, तो उन्हें तुरंत सूचित किया जाए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनता को बिजली, पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने हेतु प्रतिबद्ध है। बैठक में स्थानीय जनता ने विधायक का आभार जताते हुए बताया कि वर्षों से चली आ रही विद्युत समस्या का समाधान अब जाकर संभव हुआ है। साथ ही क्षेत्र में नई सड़कों का निर्माण कार्य भी आरंभ कर दिया गया है।
*जलापूर्ति के क्षेत्र में भी सराहनीय कार्य*
लंज क्षेत्र की जनता ने कहा कि विधायक श्री पठानिया ने अपने कार्यकाल में घर-घर तक पेयजल पहुंचाया है, जिससे वर्षों पुरानी जल संकट की समस्या दूर हुई है।
*एसबीआई बैंक से मिली राहत*
लंज कांग्रेस कमेटी ने बताया कि क्षेत्र में एसबीआई बैंक की स्थापना एक बड़ी जन मांग थी, जिसे विधायक ने पूर्ण कर जनता को बड़ी सौगात दी है। इसके अलावा सीएचसी लंज भवन का निर्माण कार्य भी शीघ्र ही शुरू किया जाएगा । विधायक ने मौके पर पहुंचकर प्रस्तावित रूपरेखा का गहन अध्ययन किया।
*उपस्थित प्रमुख जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता*
सुमन मेहरा (अध्यक्ष, लंज कांग्रेस), सुरजन सिंह (चंगर कांग्रेस अध्यक्ष), अशोक भारती, ठाकुर दास, रंजीत वग्गा, संजय डोगरा, कैप्टन कपूर सिंह, रेखा देवी (प्रधान), बलजीत कौर, रेखा चौधरी (पूर्व प्रधान), जोगिन्द्र सिंह (उपप्रधान), हसराज, शिवचरण, केके कौंडल, अनीता देवी, अंजु देवी, रूवी देवो, तिलको देवी, फौजा सिंह, लेख राज, प्रमोद पठानिया, विनय डोगरा, गंधर्व सिंह, गूग्लू धीमान, हेमराज (प्रधान), तिलक राज, निशा देवी, मंजीत राणा, भीखम सिंह, जोगिंदर सिंह, ओमप्रकाश गुलेरिया, अमर सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनता मौजूद रही।
*उपस्थित अधिकारीगण*
पुनीत सोंधी (अधीक्षण अभियंता, विद्युत), विशाल जमवाल (अधीक्षण अभियंता, जलशक्ति), अंकज सूद (अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण), अमित डोगरा (अधिशासी अभियंता, जलशक्ति), अमित शर्मा (विद्युत), रमेश कुमार (एसडीओ, विद्युत), रज्जाक मोहम्मद (एसडीओ, जलशक्ति), डॉ. नितेश कुमार (बीएमओ, तियारा) सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

दाड़लाघाट में2.23 करोड़ की लागत से उप कोषागार कार्यालय एवं आवासीय परिसर का शिलान्यास : अनुशासन, परिश्रम और समर्पण ही सफलता की कूंजी – संजय अवस्थी

अर्की विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के लिए लगभग 28 करोड़ रुपए स्वीकृत अर्की :  मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग) संजय अवस्थी ने...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पेड़ लगाकर वोट डालने का अनोखा सन्देश : निजी विद्यालय किड्स कैम्प पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का किया आयोजन

एएम नाथ। चम्बा :   स्वीप टीम भट्टियात द्वारा मिशन 414 के तहत कई नवाचारी कदम उठाए जा रहे हैं। इसी के अंतर्गत आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

अड्डा झुगियां में कल सीमेंट की दुकान के मालिक पर हुई फायरिंग से पहले उसके व्यापारी भाई से 50 लाख की मांगी गई थी फिरौती

जनवरी में भी मांगी गई थी फिरौती और पुलिस ने पकड़ लिया था आरोपी , दोनों बार आई दोपहर करीब एक वजे काल गढ़शंकर । बीत क्षेत्र के अड्डा झुगियां में कल हुई फायरिंग...
article-image
हिमाचल प्रदेश

ठेकेदारों से सरकार ने चुनाव के नाम पर की भारी वसूली, धमका कर माँग रहे हैं समर्थन : जयराम ठाकुर

सत्ता के दम पर चुनाव प्रभावित करने के लिए अलग से करवाए गए उपचुनाव भाजपा का झंडा लगाने पर हज़ारों दुकानों पर छापा मारा गया मंत्रियों से मॉनिटरिंग करवा कर भाजपा का समर्थन करने...
Translate »
error: Content is protected !!