3 दिन में काटे 1,500 बाइकर के चालान -पुलिस ने हुड़दंग मचाने और नियमों की अवहेलना पर कसा शिकंजा

by
मंडी : पजांब और अन्य राज्यों से हिमाचल आ रहे बाइकर्स द्वारा हुड़दंग मचाने और नियमों की अवहेलना पर मंडी पुलिस कार्रवाई कर रही है। बाईकर्स की रेस पर मंडी पुलिस ने ब्रेक लगाई है। नियमों की अवहेलना पर पुलिस द्वारा तीन दिनों में लगभग 1,500 बाइकों के चालान किए गए हैं। वहीं पुलिस द्वारा इन लोगों से नियमों की पालना करने की भी अपील की जा रही है। इन दोपहिया वाहन चालकों द्वारा किए जाने वाले यातायात उल्लंघनों में बिना हेलमेट के वाहन चलाना, तीन लोगों का बैठाना, तेज गति से वाहन चलाना और वाहन चलाते समय मोबाइल फ ोन का इस्तेमाल करना शामिल है। इन उल्लंघनों के गंभीर परिणाम हो सकते हैं, जिससे न केवल वाहन चालक बल्कि अन्य सडक़ उपयोगकर्ता भी प्रभावित होते हैं।
मंडी में विभिन्न स्थानों पर स्थापित आईटीएमएस कैमरों द्वारा यह चालान किए गए हैं। जबकि पुलिस द्वारा नियमों की अवहेलना पर अलग से ई-चालान किए जा रहे हैं। पंजाब से हिमाचल घुमने आ रहे बाइकर्स हिमाचल में हुड़दंग मचा रह हैं। वहीं हिमाचल के कुल्लू, उना और अन्यों जिलों में इनके द्वारा मचाए जा रहे हुड़दंग के कई मामले सामने भी आ चुके हैं। मंडी में ऐसे हालत ना बने, इसलिए जिला पुलिस द्वारा विशेष रूप से इसपर ध्यान दिया जा रहा है और जगह जगह नाके लगाए जा रहे हैं। इन दिनों यह बाइकर्स मंडी से होकर कु ल्लू -मनाली की ओर गुरुद्वारा में दर्शनों के लिए निकल रहे हैं। जिस कारण मंडी पुलिस द्वारा कुल्लू -मनाली एनएच पर नाके लगाए जा रहे हैं। पंजाब के सैलानी प्रदेश में खूब हुड़दंग मचा रहे हैं। इससे प्रदेश का शंातिपूर्ण माहौल खराब हो रहा है। कई बाइकों पर आपत्तिजनक बैनर भी देखे जा रहे हैं। पुलिस ऐसे झंडों व बैनरों को उतार रही है। सदर पुलिस द्वारा रविवार को बिंद्राबणी, पंडोह और शहर में नाका लगाया गया था। नाके के दौरान पुलिस द्वारा नियमों की अवहेलना पर सौ चालान काटे गए। कुल्लू मनाली की ओर जा रहे पंजाब के बाईकर्स नियमों की अवहेलना करते हुए पाए गए। जिस पर पुलिस ने चालान काटा और हेलमेट लगाने की अपील भी की।
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने कहा कि सभी पर्यटकों का मंडी जिला में स्वागत है। लोग शंाति से आए और नियमों की पालना करें। यदि नियमों की अवहेलना करता कोई भी बाईकर पाया जाता है तो फिर कार्रवाई के लिए भी तैयार रहें। मंडी पुलिस तीन दिनों में 1500 बाइकों का चालान कर हुड़दंगियों को सबक सिखा चुकी है। वहीं यदि भविष्य में भी नियमों की अवहेलना होती है, तो पुलिस कार्रवाई करेगी।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

पंजाब

10,000 रुपये रिश्वत : पंजाब पुलिस के एएसआई को किया विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार

फिरोजपुर : विजिलेंस टीम ने दस हजार रुपये रिश्वत लेते हुए फिरोजपुर जिले के सिटी जीरा थाने में तैनात एक एएसआई को गिरफ्तार किया है। विजिलेंस अधिकारियों के मुताबिक शिकायतकर्ता संजीव कुमार ने विजिलेंस...
article-image
पंजाब

80 हजार लेते विजिलैंस ने दबोचा एएसआई व उसका ड्राइवर

अंतरराज्यीय चैक पोस्ट शंभू जिला पटियाला में कुछ वाहनों की बिना टैक्स एंट्री करवाने के लिए मांगते थे पैसे लुधियाना। पंजाब में भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए विजिलेंस लगातार कार्य कर रही है।...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

सीबीआई ने अपने ही डीएसपी को कर लिया गिरफ्तार, कोर्ट से रिमांड पर लिया : नया टर्न अब 2.5 करोड़ के रिश्वत मामले में

एएम नाथ।  शिमला :  शिमला में ईडी के ढाई करोड़ रुपए की रिश्वत मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। सीबीआई ने अपने ही विभाग के डीएसपी बलबीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी...
Translate »
error: Content is protected !!