गढ़शंकर । गढ़शंकर पुलिस में 30 ग्राम नशीले सहित महिला ग्रिफ्तार किया तो महिला ने जिस से खरीदी थी उसे भी केस में नामजद कर लिया । महिला व वेचने वाले के खिलाफ पुलिस थाना गरशंकर में मामला दर्ज कर लिया।
एसएचओ राजीव कुमार ने बताया कि उनकी पुलिस पार्टी गश्त पर थी । इस दौरान जब वह गांव दोनेवाल बस्ती के पहुचे तो एक महिला को आते देखा जो पुलिस पार्टी को देख कर घबरा गई और पीछे की और भागने लगी तो महिला को पुलिस ने शक के आधार पर पकड़ कर किया । पकड़ी की गई महिला जिसकी पहचान कश्मीर कौर उर्फ़ मक्को के रूप में हुई जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास एक मोमी लिफाफे में 30 ग्राम नशीला पावडर बरामद हुआ जिसका चलते आरोपी कश्मीर कौर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया । पुलिस दवारा पूछताछ करने पर आरोपी कश्मीर कौर ने खुलासा किया कि उसने यह नशा गांव दोनेवाल खुर्द के राजा नामक व्यक्ति से खरीद कर लाई थी। जिसके चलते पुलिस ने आरोपी राजा को भी इस मामला में नामजद कर अगली क़ानूनी जांच शुरू कर दी है । एसएचओ राजीव कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों के पुराने रिकॉर्ड खंगाले जा रहे है और आरोपी से पूछताछ के दौरान और भी मामला सामने आ सकते है