गढ़शंकर । -गढ़शंकर पुलिस ने एक नशा व्यक्ति को 305 नशीली गोलीयों सहित काबू किया है।
गढ़शंकर पुलिस की पार्टी गांव बीनेवाल की ओर गश्त पर थी तो गांव बारापुर के पास एक युवक को पैदल आते देख शक के आधार पर उसकी तलाछी ली तो उससे 305 बिना कोई लेबल की नशीली गोलियां बरामद कर ली। आरोपी नशा तस्कर की पहचान दविंदर कुमार उर्फ घोगा निवासी बौडा video के तौर पर हुई।गढ़शंकर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट तहत मामला दर्ज करके आगे की कारवाई शुरू कर दी।
305 नशीली गोलीयों सहित एक काबू
Nov 28, 2021