गढ़शंकर : पिछले काफी वर्षों से गढ़शंकर से श्री आनंदपुर साहिब को जाने वाले मार्ग की खस्ता हालत के कारण लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था और सड़क पर गहरे गड्ढे होने के कारण
रोजाना ही हादसे हो रहे थे। परंतु किसी ने भी इस सड़क की ओर ध्यान नहीं दिया। यह बात आम आदमी पार्टी के गढ़शंकर से विधायक जयकिशन सिंह रोड़ी द्वारा उक्त सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवाते वक्त कहीं। इस अवसर पर विधायक रोड़ी द्वारा पत्रकार वार्ता में बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा इस मार्ग को बनाने के लिए नींव पत्थर रखा गया था। इसके बाद सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा और सांसद मनीष तिवारी द्वारा इस मार्ग के निर्माण कार्य का नीव पत्थर रखा गया। परंतु कोई भी इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं करवा सका। विधायक रोड़ी ने बताया कि करीब 31 करोड से भी अधिक राशि से 28.40 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य किया जाएगा। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का धन्यवाद करते हुए कहा कि खालसे की जन्म भूमि श्री आनंदपुर साहिब और माता नैना देवी सहित अन्य धार्मिक स्थलों को जाती इस सड़क का पहल के आधार पर निर्माण कार्य शुरू करवा कर लोगों को राहत प्रदान की है।