31 जनवरी से 2 फरवरी तक पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत 153704 बच्चों को पिलाई जाएंगी पल्स पोलियो बूंदे: अपनीत रियात

by

डिप्टी कमिश्नर की अध्यक्षता में हुई जिला टास्क फोर्स की बैठक
जिले के 343857 घरों को किया जाएगा कवर
होशियारपुर, 29 जनवरी:
डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि 31 जनवरी को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर पोलियो जैसी नामुराज बीमारी से बच्चों को बचाने के लिए जिले में 31 जनवरी से 2 फरवरी तक पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत जिले के 0 से 5 वर्ष के 153704 बच्चों को 795 बूथों पर पल्स पोलियो खुराक पिलाई जाएगी। वे जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में जिला टास्क फोर्स की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ सिविल सर्जन डा. रणजीत सिंह घोतरा भी मौजूद थे।
डिप्टी कमिश्नर ने इस अभियान को जिले में असरदार ढंग से चलाने के लिए समूह विभागों के अधिकारियों को अपना सहयोग देने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि इस अभियान की सफलता के लिए गांव स्तर तक 100 प्रतिशत कवरेज करने को यकीनी बनाने के लिए समूह पंचायतों का सहयोग लिया जाए। उन्होंने बताया कि 31 जनवरी को बूथों पर 1 व 2 फरवरी को घर-घर जाकर पल्स पोलियों बूंदे पिलाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस अभियान में जिले की 343857 घरों को कवर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में 284887 घरों व शहरी क्षेत्र में 58970 घरों को कवर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पल्स पोलियो अभियान में कवर होने वाले 153704 बच्चों में से ग्रामीण क्षेत्र से 28711 व शहरी क्षेत्र से 124993 बच्चों को कवर किया जाएगा। जिसके लिए कुल 795 बूथों में से फिक्स बूथ 751, ट्रांजिट बूथ 23 व 21 मोबाइल टीमें शामिल होंगी। इसके अलावा 18,781 झुज्गियों व 120 ईंट भ_ों को भी कवर किया जाएगा।
अपनीत रियात ने बैठक में विभिन्न संस्थानों से सहयोग की मांग की ताकि किसी कारण से भी कोई बच्चा पल्स पोलियो की खुराक से वंचित न रह जाए। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस अभियान को असरदार ढंग से चलाने के लिए समूह विभागों के अलावा एन.जी.ओज का भी सहयोग लिया जाए।
इस अवसर पर सहायक सिविल सर्जन डा. पवन कुमार, जिला टीकाकरण अधिकारी डा. सीमा गर्ग, जिला विकास व पंचायत अधिकारी सर्बजीत सिंह बैंस, आई.एम.ए के जिला प्रधान डा. हरीश बसी के अलावा अन्य सदस्य भी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

कोरोना मुक्त गांव अभियान की शुरुआत: जिले के अलग- अलग गांवों में कोविड टीकाकरण व टैस्टिंग कैंप आयोजित

स्थानीय सिविल व पुलिस अधिकारियों की ओर से गांवों में लोगों को कोविड बचाव संबंधी किया गया जागरुक गांव की पंचायतों को 100 प्रतिशत टीकाकरण के लिए किया गया प्रोत्साहित कोविड वैक्सीन पूरी तरह...
पंजाब

किराएदार ने मकान मालिक को बांधकर पीटा जाता घर का सामान लूटने के आरोप में 6 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज।

माहिलपुर- किराएदार द्वारा अपने साथियों की सहायता से मकान मालिक को बांधकर पीटने व घर का सामान चोरी कर लेजाने के आरोप में माहिलपुर पुलिस ने 6 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।...
article-image
पंजाब

सरकार के मुलाजम विरोधी फैसलों के खिलाफ समूह मुलाजम आठ व नौ जुलाई को टूल डाऊन हड़ताल करेगें

गढ़शंकर: पंजाब सुबार्डीनेट सर्विसज फैडरेशन ईकाई गढ़शंकर की मीटिंग गांधी पार्क में मीटिंग हुई। जिसमें गत समय में कर्मचारी संघर्षो का रिवयू किया गया और आने वाले समय में संघर्षो की रूप रेखा तैयार...
article-image
पंजाब

57 नशीली गोलियां के साथ महिला सहित दो गिरफ्तार

गढ़शंकर : 4 जून : गढ़शंकर पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान में दो मामलों में महिला सहित दो लोगों को 657 नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया है। इस संबंध में...
Translate »
error: Content is protected !!