*32 लाख से बनेगा शाहपुर रेंज ऑफिस कार्यालय का भवन : केवल पठानिया*

by
राजीव गांधी वन संवर्धन योजना एक सार्थक पहल….सरकारी कार्यक्रमों में जन सहभागिता सुनिश्चित करें अधिकारी
एएम नाथ। शाहपुर,5 अप्रैल।  धर्मशाला वन मंडल के अंतर्गत शाहपुर विधानसभा के लंज,करेरी एवं लपियाणा में वन विभाग के तत्वाधान में विभिन्न भवनों का निर्माण कार्य प्रगति पर है और इन पर लगभग 45 लाख रुपए व्यय होंगें और शाहपुर का रेंज ऑफिस कार्यालय भवन अगले छः महीने में बनकर तैयार हो जाएगा।
यह जानकारी उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने आज शाहपुर में 32 लाख से बनने वाले रेंज ऑफिस कार्यालय के भवन के शिलान्यास के उपरान्त उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए दी ।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने वन प्रबंधन तथा वन क्षेत्र विस्तार में जन भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए वित्त वर्ष 2025-26 से राजीव गांधी वन संवर्धन योजना शुरू करने की घोषणा की है । इसके तहत 100करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे।
May be an image of 10 people, wedding and text
उन्होंने कहा कि इस योजना से आने वाले समय में स्वयं सहायता समूहों ,महिला मंडलों, युवक मंडलों तथा ग्रामीण वन प्रबंधन समितियों को न केवल स्वरोजगार के अवसर मिलेंगें अपितु इससे प्रदेश में जल,वन और जमीन के संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने कहा कि शाहपुर रेंज ऑफिस कार्यालय 1904 से इस भवन में चल रहा है और लगभग 121 वर्षों पुराना यह भवन जर्जर स्थिति में है। वह मुख्यमंत्री महोदय के आभारी हैं जिन्होंने इसके लिए धनराशि उपलब्ध करवाई है और शाहपुर की जनता इसके लिए उनका कोटि कोटि धन्यवाद करती है ।
उन्होंने बताया कि धर्मशाला वन मंडल के अंतर्गत जाईका द्वारा वित्त पोषित वन पारिस्थितिकी तंत्र प्रबंधन एवं आजीविका सुधार परियोजना के तहत 20 स्वयं सहायता समूह बनाए गए हैं ।
May be an image of 9 people, dais and text that says "@ 長 वन नविभागहिमाचल विभाग हिमाचल प्रदेश धर्मशाला वन धर्मशालावनवृत वनवृत वृत आपका हार्दिक अभिनंदन करता ! RT.A2012 P.T.A.2012 P.T.A. 2012"
उन्होंने कहा कि इन 227 महिलाओं को इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत सिलाई- कड़ाई, बुनाई, आचार चटनी,सीरा बड़ी तथा झाड़ू बनाने हेतु प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि यह महिलाएं अपनी आर्थिकी में सुधार कर बेहतर जीवनयापन कर सकें।
उन्होंने बताया कि पिछले तीन वर्षों के दौरान जाईका के तहत धर्मशाला वन मंडल में 1.56 करोड़ रुपए विभिन्न कार्यों पर व्यय किए गए ।
उन्होंने सभी विभागों को पारदर्शिता के साथ निर्धारित समयावधि में विभिन्न विकास कार्यों को पूरा करने के आदेश दिए ताकि पात्र लोगों को उनका लाभ मिला सके ।
उन्होंने स्वयं सहायता समूहों को अपने प्रोडक्ट की जानकारी ऑनलाइन देने का सुझाव भी दिया ताकि उनके द्वारा बनाए गए उत्पादों का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार और उन्हें बेचने में कोई कठिनाई न हो।
डीएफओ धर्मशाला दिनेश शर्मा ने कार्यक्रम में आने पर मुख्यातिथि तथा अन्य आए हुए मेहमानों का स्वागत किया । उन्होंने बताया कि धर्मशाला वन मंडल कार्यालय के अंतर्गत पिछले 2 वर्षों के दौरान एफआरए के तहत 46 केसों को अनुमति प्रदान की गई । उन्होंने विभाग की अन्य गतिविधियों बारे भी जानकारी दी।
May be an image of 2 people, flower and temple
उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने स्वयं सहायता समूहों द्वारा विभिन्न बनाए गए विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया ।
*यह रहे उपस्थित*
इस अवसर पर नप शाहपुर की अध्यक्ष ऊषा शर्मा, उपाध्यक्ष विजय गुलेरिया,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत राणा, कांग्रेस नेता डीडी शर्मा, कैप्टन जनमेज,सुशील शर्मा,नवनीत शर्मा, उपमुख्य सचेतक के सलाहकार विनय,उत्तम चंबियाल, पार्षद निशा शर्मा, राजीव पटियाल,लबलू पाधा,शुभम,आजाद, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण अंकज सूद, तहसीलदार दीक्षांत ठाकुर, प्रधानाचार्य अनिल जरयाल बीईईओ मिंटो देवी, सचिव नप शाहपुर प्रदीप दीक्षित आरओ सुमित शर्मा के अतिरिक विभिन्न स्वयं सहायता समूहों के सदस्य एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

चाचा नेहरू की मजबूत नींव के कारण ही भारत बुलंदियों पर- विधायक चन्द्रशेखर

सुंदरनगर, 14 नवम्बर : सुंदरनगर के डैहर स्थित दिव्य मानव ज्योति सेवा ट्रस्ट में बाल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधायक धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र चन्द्रशेखर ने कार्यक्रम में मुख्यातिथि के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

डीजीपी को सुक्खू सरकार ने क्यों तत्काल छुट्टी पर भेजा?…..रिटायरमेंट से 4 दिन पहले

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश में एक चीफ इंजीनियर की रहस्यमयी मौत से राजनीति से लेकर प्रशासनिक अमले में काफी चिंता की लकीरे हैं।  विवाद इस कदर बढ़ गया कि हिमाचल सरकार ने...
article-image
हिमाचल प्रदेश

अपूर्व देवगन ने संभाला मंडी के DC का कार्यभार

एएम नाथ। मंडी, 1 फरवरी। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2015 बैच के अधिकारी अपूर्व देवगन ने आज वीरवार को उपायुक्त मंडी के तौर पर अपना कार्यभार संभाल लिया। अपूर्व देवगन इससे पहले जिला...
हिमाचल प्रदेश

नकली पुलिस वाला पकड़ा हिमाचल प्रदेश के गगरेट में : गाड़ी पर लिखा ”पुलिस”, नीली बत्ती भी लगाई !!

गगरेट : गाड़ी पर पुलिस लिखवा रखा था और छत पर पुलिस की नीली बत्तियां लगा रखी थीं। गगरेट में ट्रैफिक पुलिस की सतर्कता ने समय रहते इस फर्जीवाड़े का पर्दाफाश कर दिया। रविवार...
Translate »
error: Content is protected !!