33 लूट की घटनाओं को अंजाम : 1590 ग्राम नशीला पदार्थ, 2 मोटरसाइकिल, एक एक्टिवा, एक जुपिटर स्कूटर, दो लोहे के दातर, एक डंडा, 3500 नकद बरामद

by

गढ़शंकर पुलिस ने इंटर डिस्ट्रिक्ट चोर चोरियों को अंजाम देने वाले व नाश तस्करी में लिप्त गिरोह के 3 सदस्य ग्रिफ्तार
लोगों व पुलिस कर्मियों से मारपीट, चोरी व लूट की घटनाओं को दे रहे थे अंजाम
गढ़शंकर – गढ़शंकर पुलिस ने इंटर डिस्ट्रिक्ट चोरियो करने वाले व नशा तसकरी गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार कर उनसे 1590 ग्राम के नशीला पदार्थ बरामद कर लिया । उक्त तीनों ने 33 लूट की वारदातों को अंजाम देने की और माना गिरोह में तीन अन्य के शामिल होने की बात पुलिस दुआरा पूछताछ में बात कबूल ली।
पुलिस दुआरा जारी प्रेस नोट में बताया एसपी (इन्वेस्टिगेशन) मनप्रीत ढिल्लों व डीएसपी दलजीत सिंह खख के देखरेख में एसआइटी का गठन किया गया। जिसमे गढ़शंकर पुलिस एसएचओ करनैल सिंह, एसआई रमनदीप कौर, एसआई कुलदीप सिंह व एएसआई महिंदर पाल को शामिल किया गया। जिन्होंने इंटर डिस्ट्रिक्ट में लोगों व पुलिस कर्मियों से मारपीट, चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देने वालो को पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी गई। जिसके चलते एसएचओ इंस्पेक्टर करनैल सिंह के नेतृत्व में एसआई रमनदीप कौर के नेतृत्व में लिंक रोड़ पदराणा पर नाक लगया हुया था। पुलिस पार्टी ने मोटरसाइकिल सवारों को टार्च की रोशनी से इशारा कर रुकने को कहा तो उन्होंने मोटरसाइकिल को पीछे मोड़ कर भागने की कोशिश की तो एसआई रमनदीप कौर ने उन्हें पुलिस कर्मियों की सहायता से पकड़ लिया और पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान चनदीप सिंह उर्फ चन्ना पुत्र कुल्वर्ण सिंह निवासी भाना थाना माहिलपुर, हरदीप सिंह उर्फ दीपू पुत्र तजिंदर सिंह निवासी पंजोड़ा थाना मेहटियाना , सुखविंदर सिंह उर्फ़ सूखा पुत्र अवतार सिंह वासी ईसपुर थाना मेहटियाना बताया।
इस दौरान चनदीप सिंह उर्फ चन्ना पुत्र कुल्वर्ण सिंह की तलाशी दौरान पजामे की जेब से 550 ग्राम, हरदीप सिंह उर्फ दीपू पुत्र तजिंदर सिंह से 510 ग्राम व सुखविंदर सिंह उर्फ़ सूखा पुत्र अवतार सिंह की जेब से 530 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद कर तीनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
तीनो आरोपियों दुआरा लूट की जिन घटनाओं को अंजाम दिया।
1. 20 अप्रैल को उन्होंने गांव जैतपुर थाना चब्बेवाल शाम 5 बजे एक व्यक्ति को डरा धमका कर उसकी स्कूटी व पैसे लूट लिए।
2. 7 मई को करीब 11 बजे बाहोवाल गांव थाना चब्बेवाल से बाइक सवार पति उतनी को रोककर बाइक व पैसे लूट लिए।
3. 15 जून को करीब दस बजे आनंदपुर साहिब रोड पर बिजली घर के पास बाइक सवार से तीन हजार रुपये व कुलेवाल गांव के पेट्रोल पंप के पास रात सवा गयारह बजे बाइक सवार से पंद्रह हजार आठ सौ रुपये व मोबाइल फोन लूट लिया था।
4. 10 सितंबर को सुबह तीन बजे स्तनोर अड्डे पर सब्जी विक्रेता से पचीस हजार रुपये व मोबाइल फोन लूटा।
5. 10 सितंबर को ही फतेहपुर खुर्द गढ़शंकर से बाइक सवार को बाइक की टक्कर मार कर उसे घायल कर दो हजार व मोबाइल छीना था। ।
6. थाना माहिलपुर के मुगोपट्टी गांव के पास एक युवती सरबजीत कौर पुत्री कुलविंदर सिंह निवासी लकसीह से एक्टिवा लूटने के आरोप में 23 सितंबर को मामला दर्ज किया गया है।
7. 25 सितंबर को करीब गयारह बजे राधा स्वामी सत्संग भवन घुमना थाना बहराम थाना नवाशहर से एक महिला से स्कूटी लूटकर फरार हो गए थे।
8. 26 सितंबर को करीब बारा बजे टोडरपुर थाना मेहटियाना से होमगार्ड जवान को मारपीट कर पांच हजार रुपये व मोबाइल फोन लूट लिए थे।
9. 26 सिंतबर को दोपहर को गांव मोहनोवाल, थाना गढ़शंकर की पुली पर मोटरसाइकिल सवार को रोक कर उसके सिर पर डंडा मार कर 4000 , पर्स व मोबाइल छीना।
10. 30 सितंबर को इन तीनों ने थाना बंगा में तैनात एएसआई राम शाह पर तेजधार हथियारों से हमला कर उससे नगद राशि व जरूरी कागजात लूट लिए थे। जिसके संबंध में थाना गढ़शंकर में तीनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था।
11. 30 सिंतबर को शाम साढ़े 6 बजे रावलपिंडी, थाना गढ़शंकर के पास बाइक सवार को किरपान दिखाकर और थप्पड़ मारकर बाइक, पर्स व किट छीनी थी।
12 2 महीने पहले पोसी के पास महिला से पर्स छीन लिया था जिसमे पंद्रह सौ रुपये थे।
13. डेढ़ महीने पहले माहिलपुर फगवाड़ा रोड पर बैठी महिला से पर्स छीना जिसमे दो हजार रुपये थे।
14. डेढ़ महीने पहले राजनी देवी माता मंदिर, थाना चब्बेवाल के पास बाइक सवार दो लोगों से दो हजार रुपये की लूट।
15. डेढ़ महीने पहले कबाड़ का काम करने वाले से सरहाला रोड माहिलपुर से पंद्रह हजार रुपये की लूट।
16. डेढ महीना पहले भगतूपुर , माहिलपुर से बाइक सवार से पांच हजार रुपये लूटे।
17. एक महीने पहले बंगा कटारिया रोड थाना बंगा के पास स्कूटर सवार से चार हजार रुपए की लूट।
18. एक महीने पहले भगोरा माहिलपुर के पास सायकिल सवार से डेढ सौ रुपये लूटे।
19. बीस दिन पहले गांव बाघोरा-नंगल माहिलपुर के पास स्कूटरी सवार से सात हजार रुपए की लूट,
20 . एक महीने पहले ईसपुर फगवाड़ा रोड पर थाना सदर फगवाड़ा बाइक सवार से दो हजार रुपये की लूट।
21. एक महीने पहले गांव घुमना थाना बहराम व फराला रोड पर पंडित से 6 सौ रुपये की लूट।
22 . एक महीने पहले पांशटा से साहनी रोड थाना रावलपिंडी जिला कपूरथला से सायकिल सवार से पांच सौ रुपये की लूट।
23. 15 दिन पहले गढ़शंकर के भममिया गांव से महिला से तेरह सौ रुपये की लूट।
24. 13 दिन पहले मखनगढ़ थाना चब्बेवाल से बाइक सवार से दो हजार रुपए की लूट।
25.. पन्द्रह दिन पहले भारटा नंगल रोड माहिलपुर से बाइक सवार से तीन हजार रुपये लूटे।
26. एक महीने पहले घुमना बहराम कपूरथला से बुजुर्ग व्यक्ति से एक हजार रुपये लूटे।
27. पंद्रह दिन पहले पांशटा-मेहटियाना बाइक सवार से डेढ सौ रुपये लूटे।
28. एक महीना पहले पाशटे टोडरपुर रोड़, घाना मैहटीआना 150 रुपये व मोबाइल छीना। लेकिन मोबाइल फैंक गए।
29. रक्षाबंधन वाले दिन अजनोहा के पास बाइक सवार से बाईस सौ रुपये लूटे।
30 . डेढ़ महीने पहले पांशटा-मेहटियाना बाइक सवार से पच्चीस सौ रुपये लूटे।
31. बीस दिन पहले बद्दो थाना मेहटियाना नहर के पास बाइक सवार से चार हजार रुपये लूटे।
32. दस दिन पहले एक्टिवा सवार से दस हजार रुपये लूटे ।
33. दस दिन पहले पद्दी पोसी नहर पर बाइक सवार से सात हजार रुपए लूटने की वारदाते की ।
तीनों आरोपियों से बरामदगी : तीन बाइक, एक एक्टिवा स्कूटर, एक जुपिटर स्कूटर, दो दातर लोहे के व पैंतीस सौ रुपए ।
वारदात को ऐसे देते थे अंजाम : सुनसान रास्तो, मेन व लिंक रोड़ो पर तथा बीस्ट दोआब नहर की पटड़ी पर जिला होशियारपुर, शहीद भगत सिंह नगर, कपूरथला(फगवाड़ा) में आम लोगो व पुलिस मुलाजमो को घेर कर दातर, डंडों से डरा धमकाकर और चोटें मारकर लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे।
एसएचओ करनैल सिंह ने बताया कि यहां इस गिरोह के तीन लोग गिरफ्तार किए जा चूके है और तीन आरोपी मनजिंदर सिंह उर्फ लादेन पुत्र हरमेश लाल निवासी भाना, गुरबक्श सिंह उर्फ़ पाशा पुत्र अवतार सिंह निवासी देनोवाल खुर्द व परमजीत सिंह उर्फ पम्मा पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी डेरों थाना गढ़शंकर को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।
फ़ोटो 131:
थाना गढ़शंकर पुलिस द्वारा पकड़ा गया चोर गिरोह से बरामद बाइक और एसएचओ करनैल सिंह व अन्य पकड़े गए आरोपी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

60 लाख में जनकौर से भदौड़ी तक बनेगा लिंक रोड, सतपाल सत्ती ने किया भूमिपूजन

ऊना 29 मार्च – एक दिन-एक गांव कार्यक्रम के अंतर्गत छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज ग्राम पंचायत जनकौर में विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया और जन समस्याएं सुनीं।...
article-image
पंजाब

कस्बा कोट फतूही में समागम दौरान पहुंचे राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी ऊना वाले : नशों को लेकर चिंता करते हुए उन्होंने कहा के हमारी युवा पीड़ी गलत मार्ग पर जाकर अपना भविष्य कर रही बर्बाद

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी राधा कृष्ण मंदिर कोटला कलां ऊना कस्बा कोट फतूही में चल रही श्री मद भागवत कथा में शामिल होने के लिए विशेष तौर पर पहुंचे। इस...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा

आप-कांग्रेस में बनी बात, दिल्ली 4-3 का फार्मूला – चंडीगढ़ सीट कांग्रेस को देने पर सहमति बनने की बात आ रही बाहर : 4 राज्यों में भी मिलकर लड़ेंगे

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच हुए गठबंधन के बाद अब आम आदमी पार्टी  और कांग्रेस के बीच भी गठबंधन होता दिख रहा है. खास बात ये है कि...
article-image
पंजाब

मार्निंग वॉक पाजीटिव फैमिली के सदस्यों के साथ कैबिनेट मंत्री जिंपा ने की सैर व योग : पंजाब सरकार की विकासशील सोच के चलते हर क्षेत्र के लिए बना सकारात्मक माहौल: ब्रम शंकर जिंपा

कैबिनेट मंत्री ने भगवान परशुराम पार्क गौतम नगर में किया दौरा होशियारपुर, 04 दिसंबर: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की विकासशील सोच ने प्रदेश में हर क्षेत्र में एक सकारात्मक...
Translate »
error: Content is protected !!