माहिलपुर , 28 सितंबर : माहिलपुर पुलिस के ए एस आई चतविंदर सिंह टूटोमजारा गांव के पास चेकिंग कर रहे थे तो एक व्यक्ति जसविंदर सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी गांव टूटोमजारा थाना माहिलपुर ने पुलिस को देखकर अपने हाथ मे पकड़ा लिफाफा फेंककर जाने लगा तो उसे पकड़कर उस लिफाफे की तलाशी ली गई तो उसमें से 36 नशीली गोलियों बरामद की गई, उक्त व्यक्ति गिरफ्तार को कर थाना माहिलपुर में उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
