अश्लील वीडियो मामले में पुलिस ने कोर्ट में पेश की चार्जशीट : सन्नी मेहता और रंकज वर्मा को पुलिस ने क्लीन चिट दी

by

मोहाली। स्थानीय चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (सीयू) में अश्लील वीडियो मामले में चार्जशीट कोर्ट में पेश की जा चुकी है। पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने जांच में यूनिवर्सिटी में एमबीए फर्स्ट ईयर की छात्रा व इंडियन आर्मी के जवान संजीव सिंह को आरोपी माना है। इसके अलावा मामले में नामजद शिमला के सन्नी मेहता और रंकज वर्मा को पुलिस ने क्लीन चिट दे दी है। चार्जशीट में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। जिसमें आरोपी छात्रा व फौजी संजीव के व्हाट्सएप पर रंकज की फोटो देख इंप्रेस हुई थी। उसने फौजी से फ्रेंडशिप कर ली। दोस्ती गहरी हुई तो फिर उसे अपनी अश्लील वीडियो भेज दी। जिनके जरिए ही फौजी उसे ब्लैकमेल कर दूसरी छात्राओं के अश्लील वीडियो मंगवाने का दबाव डालने लगा। शिमला की रहने वाली आरोपी छात्रा ने संजीव के कहने पर दो बार हॉस्टल में रहने वाली दूसरी छात्राओं की अश्लील फोटो व वीडियो बनाने की कोशिश की थी, लेकिन वह इसमें फेल रही। पुलिस की 498 पेजों की इस चार्जशीट में पुलिस ने 13 फोटो और 6 वीडियो चार्जशीट का हिस्सा बनाई हैं। यह सभी आरोपी स्टूडेंट की ही बताई जा रही हैं। यह उसने आरोपी फौजी संजीव को भेजी थी। फोरेंसिक जांच रिपोर्ट में सामने आया है कि आरोपी स्टूडेंट के फोन से यूनिवर्सिटी की किसी भी स्टूडेंट की आपत्तिजनक फोटो नहीं खींची गई। न ही उसने आगे किसी को भेजी थी। संजीव सिंह की 10 कॉल्स और 2 मैसेज आरोपी स्टूडेंट ने रिसीव किए थे। वहीं पता लगा है कि संजीव सिंह होशियारपुर के किसी मोहित कुमार के नाम से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर यूज कर रहा था। पुलिस ने मामले में यूनिवर्सिटी में डीएसडब्ल्यू ऑफिस में मैनेजर (हॉस्टल) ऋतु रनौत के बयानों पर आईपीसी की धारा 354-ए, 354-सी, 354-डी, 506, 509, 511 एवं आईटी एक्ट की धाराएं 66-सी, 66-डी, 66-ई, 67-ए, 84-सी के तहत मामला दर्ज किया गया है। वार्डन राजविंदर कौर को कुछ गर्ल्स ने कहा था कि उन्हें शक है कि आरोपी स्टूडेंट ने उनकी नहाते हुए अश्लील वीडियो बनाई है। जिसके बाद स्टूडेंट से सख्ती से पूछताछ की गई थी।

– सोशल मीडिया पर हुई थी दोनों में दोस्ती, फिर हुए नंबर एक्सचेंज

अरुणाचल प्रदेश से पकड़े फौजी संजीव सिंह ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसकी आरोपी स्टूडेंट से सोशल मीडिया पर फ्रेंडशिप हुई थी। 7 महीने पहले जान-पहचान के बाद उनके नंबर एक्सचेंज हो गए। जिसके बाद उनके बीच वीडियो कॉलिंग के जरिए बात होने लगी। उधर, आरोपी छात्रा ने बताया कि वह वॉट्सऐप पर डीपी देख इंप्रेस हुई थी। उसने फौजी से दोस्ती कर ली। उसकी वीडियो कॉलिंग पर बात होती थी लेकिन फौजी का चेहरा कभी साफ नहीं दिखा। वह चेहरा छुपाने के लिए अक्सर अंधेरे में रहकर वीडियो कॉल पर बात करता था। आरोपी संजीव 31 साल का है। उसने पूछताछ में कहा कि वह सिर्फ आरोपी स्टूडेंट को जानता है। उसके साथियों सन्नी मेहता और रंकज वर्मा के बारे में उसे पता नहीं है। उसने पूछताछ में लड़की का नंबर भी बताया था। इसके अलावा पुलिस ने फौजी संजीव सिंह के 2 मोबाइल जब्त किए थे। इनकी फोरेंसिक जांच में काफी डेटा सामने आया था। आरोपी स्टूडेंट ने उसे अपनी अश्लील वीडियो भेजी थी। इसी के दम पर फौजी उसे ब्लैकमेल करने लगा था। वहीं स्टूडेंट के परिवार को भी धमकाया था। आरोपी ने अपने मोबाइल में चल रहे सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए स्टूडेंट से फ्रेंडशिप की थी। जिसके बाद वीडियो कॉलिंग के जरिए वह आपस में बात करते थे।

ब्लैकमेलिंग के डर से अन्य लड़कियों की अश्लील फोटो लेने का किया प्रयास :
छात्रा ने बताया कि अपनी अश्लील वीडियो वायरल होने से डर गई थी। उसने फौजी के कहने पर हॉस्टल की 7वीं मंजिल पर वॉशरूम नंबर 2 में एक अज्ञात गर्ल स्टूडेंट की आपत्तिजनक फोटो लेने का प्रयास किया। वहीं हॉस्टल की अन्य स्टूडेंट्स की फोटो कैप्चर करने का भी प्रयास किया। हालांकि वह ऐसा नहीं कर पाई। उसने सिर्फ कुछ छात्राओं की सामान्य फोटो और वीडियो संजीव को भेजी थी।

एक ही शॉवर रूप में नीचे स्पेस, बाकी में ऊपर की जगह खुली, आराम से ली जा सकती है फोटो-वीडियो :
पुलिस ने अपनी जांच में कहा है कि संबंधित हॉस्टल की सातवीं मंजिल पर बाईं तरफ के वॉशरूम के पहले शावर रूम में फ्लोर और दरवाजे के बीच नीचे 13.3 सेंटीमीटर की स्पेस थी। ऐसे में दरवाजे के बंद होने पर नीचे से आसानी से फोटो और वीडियो बनाई जा सकती थी। वहीं दूसरे और तीसरे शावर रूम में दरवाजे और फ्लोर के बीच ज्यादा स्पेस नहीं थी कि दरवाजा बंद होने पर उसमें से फोटो या वीडियो बनाई जा सके। हालांकि तीनों शावर रूम में दरवाजे और सीलिंग के बीच 3 फीट, 4 इंच की स्पेस थी। किसी भी 5 फीट के व्यक्ति द्वारा हाथ उठा कर आसानी से यहां से वीडियो और फोटो बनाई जा सकती है।

रंकज व सन्नी को मिल सकती है चार्जशीट के आधार पर राहत :
खरड़ कोर्ट में मामला आरोप तय के चरण पर आएगा। इसमें पुलिस की चार्जशीट के आधार पर रंकज और सन्नी को राहत मिल सकती है। जिसके बाद ट्रायल चलेगा। इससे पहले रकंज और सन्नी की जमानत याचिका के विरोध में भी पुलिस के पास ठोस सबूत नहीं थे। दोनों जमानत पर चल रहे हैं। वहीं गर्ल स्टूडेंट और आर्मी जवान जेल में हैं। अरुणाचल प्रदेश में पोस्टेड संजीव मेहता को 24 सितंबर को गिरफ्तार कर पंजाब लाया गया था।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

बाबू मंगू राम जी ने देश की आजादी में अमूल्य योगदान दिया था : सांसद दूलो

 गढ़शंकार :  सांसद शमशेर सिंह दूलो ने आज गांव मुगगोवाल में बाबू मंगू राम जी की याद में दस लाख रूपये की लागत से बनने वाली लाईबरेरी की आधारशिला रखी| लाईबरेरी का शिलान्यास करने...
article-image
पंजाब

पंजाब में अचानक बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर विपक्षियों में घिरी आप सरकार

चंड़ीगढ़ : पुलिस की मौजूदगी में पंजाब में हुई दो हत्याओं के बाद विपक्षियों ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री को हिमाचल चुनाव के बीच में ही पुलिस अधिकारियों के साथ...
पंजाब

12 फरवरी तक होशियारपुर फील्ड फायरिंग रेंज(आर्मी) न जाए लोग: डिप्टी कमिश्नर

सी.टी.सी. स्टाफ एस.एस.बी सापरी की ओर से से रेंज में की जाएगी फील्ड फायरिंग होशियारपुर, 09 फरवरी: डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि सी.टी.सी. स्टाफ एस.एस.बी. सापरी, हिमाचल प्रदेश को 12 फरवरी 2021...
article-image
पंजाब

सरकारी स्कूल धमाई में डेंगू जागरूकता शिविर लगाया गया

गढ़शंकर – सेहत विभाग द्वारा लोगों को स्वस्थ रहने, डेंगू व मलेरिया बुखार से दूर रखने के लिए चलाये गए अभियान के तहत एसएमओ डॉ रुघवीर सिंह के दिशा निर्देश पर पीसीएच पोसी के...
Translate »