38 लाख 52 हजार के डाटा पैकेज की सुविधा मिलेगी जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों को हर साल : डी.सी -आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को पोषण ट्रैकर एप के लिए 2 हजार रुपए प्रति वर्ष का मोबाइल डाटा पैकेज मिलेगा

by

होशियारपुर, 2 जून –
सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री डॉ. बलजीत कौर के नेतृत्व में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र को दो हजार रुपये सालाना मोबाइल डाटा पैकेज की सुविधा लागू की गई है। जिला होशियारपुर में स्वीकृत आंगनबाडी केन्द्रों की कुल संख्या 1926 है तथा इन आंगनबाडी केदारों को प्रति केन्द्र 2000 रुपये की दर से प्रतिवर्ष 38,52,000 रुपये का डाटा पैकेज उपलब्ध कराया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि भारत सरकार ने पोषाहार अभियान के रिकॉर्ड और जमीनी स्तर पर अभियान की निगरानी के लिए पूर्व में पोषण ट्रैकर मोबाइल एप जारी किया था, जिसका मोबाइल डाटा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया जाता है। जिसको चलाने के लिए पैकेज की आवश्यकता थी ताकि उन्हें अपनी तरफ से डाटा खर्च न करना पड़े। इसके लिए पंजाब सरकार ने प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र के लिए 2 हजार रुपए प्रति वर्ष के डाटा पैकेज को मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि पोषण अभियान के तहत आंगनबाडी केन्द्रों के माध्यम से बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जाता है ताकि वे कुपोषण के शिकार न हों। पंजाब सरकार की तरफ से भी इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल को प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि जमीनी स्तर पर इस मुहिम को पारदर्शी और असरदार ढंग से लागू किया जा सके, ताकि आंगनबाड़ी वर्कर और सहायिकाएं इस एप पर पोषाहार संबंधी सभी रिकॉर्ड अपलोड कर सकें और अब समर्पित होकर डाटा पैकेज प्राप्त कर सकें। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को इस अभियान के बेहतर क्रियान्वयन में मदद मिलेगी।
उपायुक्त ने कहा कि डाटा पैकेज के वितरण को तुरंत लागू किया जाएगा, जिससे आंगनबाडी कार्यकर्ता अपने स्मार्ट फोन के माध्यम से पोषण ट्रैकर का बेहतर उपयोग कर सकेंगी। इसके अलावा पोषण अभियान के दिशा-निर्देशों के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आंगनबाड़ी सहायिकाओं को पोषण ट्रैकर एप पर बेहतर प्रदर्शन करने पर क्रमश: 500 रुपये और 250 रुपये की प्रोत्साहन राशि से प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार जहां राज्य की महिलाओं और बच्चों के कल्याण को यकीनी बनाने के लिए वचनबद्ध है, वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की मांगों और मुद्दों का भी पूरा ख्याल रख रही है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

सीपीआई (एम) ने तहसील गढ़शंकर के गांवों में जत्था निकाला मार्च

गढ़शंकर, 1 सितम्बर: आज सीपीआई (एम) के केंद्रीय समिति के आह्वान का. दर्शन सिंह मट्टू प्रांतीय कमेटी सदस्य के नेतृत्व में तहसील गढ़शंकर के गांवों में मोदी हटाओ देश बचाओ नारे तहत जत्था मार्च...
article-image
पंजाब

खालसा कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को समर्पित क्विज प्रतियोगिता करवाई

गढ़शंकर, 9 मार्च: बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कॉलेज गढ़शंकर में लिबरल आर्ट्स सोसायटी के नेतृत्व में सामाजिक विज्ञान विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को समर्पित एक क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सिख इतिहास...
article-image
पंजाब , समाचार

सतौले पिता ने आपने छे वर्षीय सतौले बेटे की पीट पीट कर की हत्या : हत्या करने के बाद खुद ही उसे अस्पताल लेकर गया पहुंच

गढ़शंकर। सतौले पिता ने आपने छे वर्षीय सतौले बेटे की पीट पीट कर हत्या कर दी और फिर खुद ही उसे अस्पताल ले गया। पुलिस को सूचना मिली तो एसएचओ गगनदीप सिंह सेखों तुरंत...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

मुसलमानों की विरासत को बचाने की कोशिश या धार्मिक हस्तक्षेप….? जानिए वक्फ अधिनियम 2025 में क्या है सच्चाई?

देशभर में अधिनियम 2025 का संशोधन पर  तीखी बहस और गहमागहमी का कारण बन गया है. कुछ लोग इसे मुसलमानों के धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप और सांप्रदायिक स्वतंत्रता पर खतरा बता रहे हैं, तो...
Translate »
error: Content is protected !!