38 लाख 52 हजार के डाटा पैकेज की सुविधा मिलेगी जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों को हर साल : डी.सी -आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को पोषण ट्रैकर एप के लिए 2 हजार रुपए प्रति वर्ष का मोबाइल डाटा पैकेज मिलेगा

by

होशियारपुर, 2 जून –
सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री डॉ. बलजीत कौर के नेतृत्व में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र को दो हजार रुपये सालाना मोबाइल डाटा पैकेज की सुविधा लागू की गई है। जिला होशियारपुर में स्वीकृत आंगनबाडी केन्द्रों की कुल संख्या 1926 है तथा इन आंगनबाडी केदारों को प्रति केन्द्र 2000 रुपये की दर से प्रतिवर्ष 38,52,000 रुपये का डाटा पैकेज उपलब्ध कराया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि भारत सरकार ने पोषाहार अभियान के रिकॉर्ड और जमीनी स्तर पर अभियान की निगरानी के लिए पूर्व में पोषण ट्रैकर मोबाइल एप जारी किया था, जिसका मोबाइल डाटा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया जाता है। जिसको चलाने के लिए पैकेज की आवश्यकता थी ताकि उन्हें अपनी तरफ से डाटा खर्च न करना पड़े। इसके लिए पंजाब सरकार ने प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र के लिए 2 हजार रुपए प्रति वर्ष के डाटा पैकेज को मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि पोषण अभियान के तहत आंगनबाडी केन्द्रों के माध्यम से बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जाता है ताकि वे कुपोषण के शिकार न हों। पंजाब सरकार की तरफ से भी इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल को प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि जमीनी स्तर पर इस मुहिम को पारदर्शी और असरदार ढंग से लागू किया जा सके, ताकि आंगनबाड़ी वर्कर और सहायिकाएं इस एप पर पोषाहार संबंधी सभी रिकॉर्ड अपलोड कर सकें और अब समर्पित होकर डाटा पैकेज प्राप्त कर सकें। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को इस अभियान के बेहतर क्रियान्वयन में मदद मिलेगी।
उपायुक्त ने कहा कि डाटा पैकेज के वितरण को तुरंत लागू किया जाएगा, जिससे आंगनबाडी कार्यकर्ता अपने स्मार्ट फोन के माध्यम से पोषण ट्रैकर का बेहतर उपयोग कर सकेंगी। इसके अलावा पोषण अभियान के दिशा-निर्देशों के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आंगनबाड़ी सहायिकाओं को पोषण ट्रैकर एप पर बेहतर प्रदर्शन करने पर क्रमश: 500 रुपये और 250 रुपये की प्रोत्साहन राशि से प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार जहां राज्य की महिलाओं और बच्चों के कल्याण को यकीनी बनाने के लिए वचनबद्ध है, वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की मांगों और मुद्दों का भी पूरा ख्याल रख रही है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

ईडी ने दिलजीत दोसांझ और कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के टिकटों की कालाबाजारी को लेकर कसा शिकंजा : 13 स्थानों पर मारे छापेमारी :

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी ) ने ब्रिटिश रॉक बैंड ‘कोल्डप्ले’ और गायक एवं अभिनेता दिलजीत दोसांझ के ‘दिल-लुमिनाटी कॉन्सर्ट’ (संगीत समारोहों) के टिकटों की ‘कालाबाजारी’ संबंधी धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले...
article-image
पंजाब

पूर्व सैनिकों ने गणतंत्र दिवस मौके तिरंगा फहराया

गढ़शंकर : 72वें गणतंत्र दिवस मौके पूर्व सैनिकों की संस्था दी एक्स सर्विसमैन वैल्फेयर सोसायटी गढ़शंकर द्वारा एक समागम आयोजित किया गया। इस  समगाम में मुख्यातिथि के रूप में सोसायटी के चेयरमैन कैप. आर.एस....
article-image
पंजाब , समाचार

आप में शामिल पंडोरी बीत के सरपंच व पूर्व जिला परिषद सदस्य : डिप्टी सपकीर जय कृष्ण सिंह रोड़ी की अगुआई में आम आदमी पार्टी में हुए शामिल

गढ़शंकर । गांव पंडोरी बीत में पीने के पानी की समस्या के समाधान के लिए डिप्टी सपीकर जय कृष्ण सिंह रोड़ी ने गांव में 19 लाख की लागत से डाली जाने वाली पाईप लाईन...
article-image
पंजाब

3 साल बाद कर्तव्य पथ पर दिखी पंजाब की विरासत : बाबा शेख फरीद को थी समर्पित

चंडीगढ़  : गणतंत्र दिवस परेड में पंजाब की झांकी 3 साल बाद निकली। पंजाब की झांकी ने राज्य को ज्ञान और बुद्धि की भूमि के रूप में प्रदर्शित किया, जिसमें क्षेत्र के उत्कृष्ट हस्तशिल्प...
Translate »
error: Content is protected !!