38 लाख 52 हजार के डाटा पैकेज की सुविधा मिलेगी जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों को हर साल : डी.सी -आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को पोषण ट्रैकर एप के लिए 2 हजार रुपए प्रति वर्ष का मोबाइल डाटा पैकेज मिलेगा

by

होशियारपुर, 2 जून –
सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री डॉ. बलजीत कौर के नेतृत्व में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र को दो हजार रुपये सालाना मोबाइल डाटा पैकेज की सुविधा लागू की गई है। जिला होशियारपुर में स्वीकृत आंगनबाडी केन्द्रों की कुल संख्या 1926 है तथा इन आंगनबाडी केदारों को प्रति केन्द्र 2000 रुपये की दर से प्रतिवर्ष 38,52,000 रुपये का डाटा पैकेज उपलब्ध कराया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि भारत सरकार ने पोषाहार अभियान के रिकॉर्ड और जमीनी स्तर पर अभियान की निगरानी के लिए पूर्व में पोषण ट्रैकर मोबाइल एप जारी किया था, जिसका मोबाइल डाटा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया जाता है। जिसको चलाने के लिए पैकेज की आवश्यकता थी ताकि उन्हें अपनी तरफ से डाटा खर्च न करना पड़े। इसके लिए पंजाब सरकार ने प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र के लिए 2 हजार रुपए प्रति वर्ष के डाटा पैकेज को मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि पोषण अभियान के तहत आंगनबाडी केन्द्रों के माध्यम से बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जाता है ताकि वे कुपोषण के शिकार न हों। पंजाब सरकार की तरफ से भी इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल को प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि जमीनी स्तर पर इस मुहिम को पारदर्शी और असरदार ढंग से लागू किया जा सके, ताकि आंगनबाड़ी वर्कर और सहायिकाएं इस एप पर पोषाहार संबंधी सभी रिकॉर्ड अपलोड कर सकें और अब समर्पित होकर डाटा पैकेज प्राप्त कर सकें। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को इस अभियान के बेहतर क्रियान्वयन में मदद मिलेगी।
उपायुक्त ने कहा कि डाटा पैकेज के वितरण को तुरंत लागू किया जाएगा, जिससे आंगनबाडी कार्यकर्ता अपने स्मार्ट फोन के माध्यम से पोषण ट्रैकर का बेहतर उपयोग कर सकेंगी। इसके अलावा पोषण अभियान के दिशा-निर्देशों के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आंगनबाड़ी सहायिकाओं को पोषण ट्रैकर एप पर बेहतर प्रदर्शन करने पर क्रमश: 500 रुपये और 250 रुपये की प्रोत्साहन राशि से प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार जहां राज्य की महिलाओं और बच्चों के कल्याण को यकीनी बनाने के लिए वचनबद्ध है, वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की मांगों और मुद्दों का भी पूरा ख्याल रख रही है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

पंजाब

साढे तीन साल पहले बनी सड़क जगह जगह से टूटी।

गढ़शंकर :  विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने गांवों को जाती सड़कों की खस्ताहाल हालत को मुख्य मुद्दा बनाकर सरकार बनाने में सफलता प्राप्त की थी। इसके बाद लोगों को उम्मीद बंधी थी कि गांवों...
article-image
पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

4 मिनट में 20 लाख रुपए के सोने के गहने और नकदी चोरी, पंजाब यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर घर में : 3 लोगों को सेक्टर 39 पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

चंडीगढ़   : पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के फाइन आर्ट्स विभाग के प्रोफेसर तीर्थंकर भट्टाचार्य के सेक्टर-37सी स्थित मकान नंबर 2737 से करीब 20 लाख रुपए के सोने के गहने और नकदी चोरी करने वाले 3...
article-image
पंजाब

उद्योगिक ईकाई प्रदूषण फैला कर लोगो की सेहत से खिलवाड कर रही : सुनील चौहान

गढ़शंकर। हिमाचल प्रदेश में लगे उद्योगिक ईकाई प्रदूषण फैला कर लोगो की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है। यह यहां कानून व नियमों के उल्ट है वहीं उकत उद्योग का प्रबंधन प्रकृति व...
article-image
पंजाब

30 हजार ड्रग मनी, 70 ग्राम हेरोइन और 21 इंजेक्शन सहित कार चालक गिरफ्तार

गढ़शंकर, 14 जनवरी : थाना गढ़शंकर पुलिस ने एक आरोपी से 30 हजार की ड्रग मनी, 70 ग्राम हेरोइन और 21 इंजेक्शन गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए,...
Translate »
error: Content is protected !!