39 श्रद्धालू घायल, पंद्रह गढ़शंकर सिवल अस्पताल में उपचारधीन, दो पीजीआई रैफर, 22 प्राथमिक ईलाज के बाद घर भेजे : खुरालगढ़ साहिब में श्रद्धालुओं से भरी बस व टैम्पों अनियंत्रित होकर खाई व खड्ड में गिरे

by

गढ़शंकर: श्री गुरू रविदास जी के तपोस्थल खुरालगढ़ साहिब व चरण छो गंगा में माथा टेकने आए श्रद्धालुओं से भरी बस व टैप्मो अनियंत्रित होकर खाई व खड्ड में गिरने  39 श्रद्धालू घायल हो गए। जिन्में से पंद्रह का सिवल अस्पताल गढ़शंकर में ईलाज चल रहा है। दो की हालत गंभीर देखते हुए डाकटरों ने उन्हें  पीजीआई रैफर कर दिया गया।
बस गहरी खाई में गिरी 24 घायल :  जालंधर की तहसील फिलौर के गांव चाहलां से संगत श्री गुरू रविदास तपोस्थल खुरालगढ़ साहिब व चरण छो गगा माथा टेकने के लिए करीव 32 श्रद्धालू बस नंबर पीबी-08-सीबी-5207 में आए थे। उकत बस को गांव चाहलां का ही सुरजीत सिंह चला रहा था। जब बस खुरालगढ़ साहिब से चरण छो गंगा के रास्ते में पहाड़ी की वीस पहुंची तो तेज ढलान के चलते बस अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में गिर गई। गनीमत यह रही कि बस सीधी गिरी और नीचे खाई में सीधी खड़ी हो गई। बस में स्वार करीव 32 श्रद्धालुओं में से 26 घायल हो गए। जिन्में से चार अरष पुत्र चमन लाल आयू 25 वर्ष निवासी फिलौर, जिला जालंधर कमला पत्नी मोहन लाल निवासी आयू 60 वर्ष, हरभजन कौर पत्नी ओम प्रकाश आयू 62 वर्ष निवासी फिलौर, निर्मल सिंह पुत्र सुरजीत सिंह आयू 38 वर्ष निवासी चाहलां, फिलौर को सिवल अस्पताल गढ़शंकर में ईलाज के लिए भर्ती करवाया गया। इसके ईलावा हिमाचल प्रदेश के गांव बाथड़ी में स्थित सयान अस्पताल, में पलवी आयू 18 वर्ष निवासी फिलौर, धर्मपाल आयू 16 बषै निवासी फिलौर, संदीप कौर आयू 26 वर्ष, मानवी आयू 8 वर्ष, कुलविंदर कौर आयू 40 वर्ष, मनप्रीत आयू 40 वर्ष, रजिंद्र कौर आयू 51 वर्ष, सुनीता राणी आयू 36 वर्ष, अरशदीप आयू 9 वर्ष, कातां आयू 40 वर्ष, रमनप्रीत 20 वर्ष, हरष 23 वर्ष, भगत सिंह 41 वर्ष, जसपाल सिंह 50 वर्ष, नवदीप सिंह 14 वर्ष, सतपाल सिंह 40 वर्ष,यश 13 वर्ष, करन 20 वर्ष, रवि कुमार 49 वर्ष, सत्या देवी 60 वर्ष, गुरदेव कौर 60 वर्ष, रेखा 34 वर्ष को ईलाज के लिए भर्ती करवाया। वहां पर उन्हें डाकटरों दाुरा प्राथमिक ईलाज के बाद घर भेज दिया।
टैम्पो पलटा तेरह घायल, 2 पीजीआई रैफर : माहिलपुर ब्लाक के गांव खड़ौदी से टैम्पो नंबर पीबी-07-जैड- 5564 में करीव 16 श्रद्धालू श्री गुरू रविदास जी के तपोस्थल व चरण छो गंगा में माथा टेकने आए थे। जिसे अमरीक सिंह पुत्र जगत सिंह चला रहा था। जब श्रद्धालू चरण छो गंगा में माथा टेक कर टैम्पो में श्री गुरू रविदास जी के तपोस्थल खुरालगढ़ जा रहे थे तो चढ़ाई में टैप्मो अनियंत्रित होकर साथ लगती खड्ड में गिर गया। जिसमें तेरह लोग घायल हो गए। जिन्में से दो बलवंत सिंह पुत्र अरम चंद आयू 60 वर्ष निवासी ढाडां कलां व जैसमीन पुत्री सोहन सिंह आयू 13 वर्ष निवासी सलेमपुर थाना माहिलपुर  को सिवल अस्पताल गढ़शंकर में प्राथमिक ईलाज के बाद डाकटरों ने उनकी सीरियस हाल को देख कर पीजीआई रैफर कर दिया। इसके ईलावा ओम प्रकाश पुत्र बलवंत सिंह आयू 31 वर्ष निवासी ढाडां  कलां, सिमरन पत्नी मखन सिंह आयू 40 वर्ष निवासी सक्रूली, नरिंद्र कौर पत्नी मनजीत सिंह आयू 44 वर्ष निवासी सलेमपुर, हरविंदर सिंह पुत्र मोहन सिंह आयू 40 वर्ष निवासी सलेमपुर, लवप्रीत सिंह पुत्र मनजीत सिंह आयू 11 वर्ष निवासी सलेमपुर, अरषदीप सिंह पुत्र मनजीत सिंह आयू 15 वर्ष विासी सलेमपुर, आशा पत्नी बिंदर आयू 47 वर्ष निवासी सलेमपुर, दलजीत कौर पुत्री हरविंदर सिंह आयू 11 वर्ष निवासी सलेमपुर, टैम्पो चालक अमरीक सिंह पुत्र जगत सिंह निवासी खड़ौदी, जसवीर कुमार पुत्र कमल कुमार आयू 46 वर्ष निवासी सलेमपुर,  तहसील गढ़शंकर व सोनिया पुत्री चरनजीत आयू 17 वर्ष निवासी चूहड़पुर जिला एसबीएस नगर को सिवल अस्पताल गढ़शंकर में ईलाज के लिए भर्ती करवाया गया।
श्री खुरालगढ़ साहिब तपोस्थल खुरालगढ़ साहिब की प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष भाई केवल सिंह:  सरकार को सीएचसी बीनेवाल में पूरा स्टाफ और अन्य साजो समान जल्दी उपलब्ध करवाना चाहिए ताकि इस तरह की बीत ईलाके में को ईदुर्घटना होने पर घायलों का समय पर ईलाज हो सके। क्योंकि गढ़शंकर जाने को करीव एक घंटा लग जाता है।
फोटो  131 दुर्घटना का शिकार हुए क्षतिग्रसत बसव टैम्पो, अस्पताल में ईलाज करवाते घायल श्रद्धालू और घटनास्थल से घायलों को अस्पताल पहुंचाने में लगे लोग।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

कांग्रेस ने परिवार के हितों लिए उड़ाई भारतीय संविधान के धज्जियां – “कांस्टीट्यूशन ऑफ़ इंडिया” को “कांस्टिट्यूशन ऑफ़ इंदिरा” बनाने वाले अब दे रहे हैं संविधान की दुहाई: जयराम ठाकुर

अपने विपक्षियों की सरकार गिराने के लिए कांग्रेस ने 90 बार किया धारा 356 का दुरुपयोग बाबा साहब के अपमान के लिए पूरे देश से माफ़ी मांगे कांग्रेस के सभी नेता एएम नाथ। मंडी ...
article-image
पंजाब

पंजाब सफ़ाई कर्मचारी आयोग ने सफ़ाई कर्मचारियों के लिए डी.सी. रेट पर वेतन और अन्य सहूलतें यकीनी बनाईं

चेयरमैन द्वारा साईंटिफिक सिक्यूरिटी मैनेजमेंट सर्विस प्राईवेट लिमटिड को कार्यवाही रिपोर्ट आयोग को भेजने के निर्देश चंडीगढ़, 9 सितम्बरः पंजाब राज सफ़ाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन श्री गेजा राम वाल्मीकि ने पटियाला के सरकारी...
article-image
पंजाब

बुढ़ापा पेंशन को बढ़ाकर 3100 रूपये प्रति माह और शगुन योजना का लाभ बढ़ाकर 75 हजार रूपये किया जाएगा : सुखबीर सिंह बादल

आम आदमी पार्टी ने टिकट बेचे और पटियाला जिले में बेचे गए टिकट का उदाहरण दिया, जिसमें घोषित अपराधी को सनौर सीट और एक ड्रग माफिया को घनौर सीट का पुरस्कार शामिल है घनौर/15फरवरी:...
Translate »
error: Content is protected !!