गढ़शंकर, 10 जनवरी : थाना गढ़शंकर पुलिस ने एक व्यक्ति के विरुद्ध घर में 4 पेटी शराब रखने के आरोप में 61-1-14 आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर है जबकि आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया। दर्ज मामले अनुसार एएसआई ओंकार सिंह पुलिस टीम के साथ झुंगीया अड्डे पर भट्ठे के पास नाकाबंदी की हुई थी तो इस दौरान मुखबिर ने इतलाह दी कि कुलदीप सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी बारापुर अपने घर में शराब वेचने का धंधा करता है और अगर अभी छापेमारी की जाए तो भारी मात्रा में शराब बरामद की जा सकती है। इस सूचना पर एएसआई ओंकार सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ छापेमारी की तो कुलदीप सिंह के घर मे पशुओं के लिए रखी तूड़ी में 4 पेटी शराब बरामद की गई और इस दौरान कुलदीप सिंह वहाँ से फरार हो गया।
जवाब देंफ़ॉरवर्ड करें
|