4 किलो RDX, 5 हैंड ग्रेनेड, 4 पिस्टल, कारतूस का जखीरा… पंजाब बॉर्डर पर पकड़ा गया तबाही का सामान

by
अजनाला :  पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही पाकिस्तान के खिलाफ मजबूत कार्रवाई की मांग पूरे देश में की जा रही है. इस बीच बीएसएफ ने पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को नाकामयाब कर दिया है. बीएसएफ ने शुक्रवार (25 अप्रैल,2025) को अमृतसर के अजनाला में साढ़े चार किलो RDX और पांच हैंड ग्रेनेड बरामद किए।
अमृतसर के अजनाला थाना के अंतर्गत आने वाले गांव चक्क बाला में किसान के खेत में साढ़े चार किलो RDX, पांच हैंड ग्रेनेड, चार पिस्टल, आठ मैगज़ीन, 220 कारतूस, दो बैटरी और दो रिमोट बरामद किए गए हैं।
बीएसएफ की पोस्ट शाहपुर के पास गांव चक्क बाला में किसान अपने खेत में से धान की फसल की कटाई कर रहा था तो उसे दो पैकेट मिले. इसकी जानकारी उसने बीएसएफ को दी, जिसकी जांच में पैकेट से उपरोक्त विस्फोटक सामग्री और हथियार मिलने पर थाना अजनाला की पुलिस को भी सूचित किया गया।
चक्क बाला गांव पाकिस्तान से लगते बॉर्डर से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. बीएसएफ और पुलिस आसपास इलाके की छानबीन कर रही है. गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए सीमा पार हथियारों की खेंप भेजी जाती रहती है. इससे पहले भी कई बार बीएसएफ और पंजाब पुलिस की ओर से पाकिस्तान की ऐसी नापाक हरकतें नाकामयाब की जा चुकी हैं।
पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के जरिए नशे के खेंप के साथ ही हथियारों को भी भेजा जाता है. कई बार पाकिस्तान की ओर से गुब्बारे भी भारत की सीमा में छोड़ दिए जाते हैं. बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही पाकिस्तान के खिलाफ भारत सरकार एक्शन में नजर आ रही है. इसी के चलते बॉर्डर पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है।
भारत सरकार की ओर से पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए गए हैं और उन्हें 29 अप्रैल,2025 से पहले देश छोड़कर जाने को कह दिया गया है. इसी मामले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी मुख्यमंत्रियों को फोन कर पाकिस्तानी नागरिकों को उनके राज्य से वापस PAK भेजने के लिए फोन किया है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

जिला राहत कोष में भेंट किया एक लाख रुपए का चैक

ऊना: शिवपुर महाल स्थित लिवगार्ड बैट्रीज़ प्राईवेट लिमिटेड के महाप्रबंधक अक्षोय कुमार राऊत ने आज जिला राहत कोष में एक लाख रूपये का चैक उपायुक्त ऊना राघव शर्मा को भेंट किया। उपायुक्त ने कोरोना...
article-image
पंजाब

अध्यापकों की कड़ी मेहनत के चलते शिक्षा क्षेत्र में प्रदेश ने अग्रणीय स्थान हासिल किया: अपनीत रियात

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि शिक्षा सुधारों की बदौलत सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की गिनती बढ़ी जिले के 1697 सरकारी स्कूलों को बनाया जा चुका है स्मार्ट स्कूल जिले में वर्ष 2020-21 के दौरान...
article-image
पंजाब

24 से 26 नवंबर को छिंज ओलंपिक्स विश्व चैंपियन पहलवान दारा सिंह के नाम पर होगा आयोजन

चंडीगढ़ : पंजाब सरकार की भगवंत मान सरकार ने सालभर 22 मेले और त्योहार मनाने का निर्णय लिया है। इसमें सभी जिलों के समागमों को शामिल किया जाएगा। सरकार द्वारा आयोजित इन मेलों को...
Translate »
error: Content is protected !!