लुधियाना ।लुधियाना पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। तमाम राजनीतिक दल अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार अभियान को धार देने में जुटे हैं।
इस बीच कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवार भारत भूषण आशु के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है, लेकिन सबसे चौंकाने वाला पहलू यह है कि इस सूची में नवजोत सिंह सिद्धू का नाम शामिल नहीं है।
कांग्रेस की ओर से घोषित इस सूची में कुल 40 स्टार प्रचारक शामिल हैं। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा, सचिन पायलट, सुखजिंदर सिंह रंधावा, अलका लांबा, कन्हैया कुमार, राज बब्बर और अन्य कई प्रभावशाली चेहरे शामिल हैं।