गढ़शंकर : पुलिस चौंकी कोटफतूही की एक पुलिस पार्टी ने गशत दौरान युवक को चार सौ नशीली गोलीयों सहित ग्रिफतार कर मामला दर्ज कर लिया।
प्राप्त जानकारी पुलिस चौंकी कोटफतूही की एक पुलिस पार्टी मन्ननाहाणा रोड़ पर गशत पर थी वहां पर एक युवक को शक्क के आधार पर रोककर उसकी तलाछी ली और उससे 400 नशीली गोलीयां बरामद कर ली। युवक की पहचान संदीप उर्फ नाई निवासी सैदपुर हाल निवासी मन्ननहाणाद(माहिलपुर) के तौर पर हुई। माहिलपुर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट तहत मामला दर्ज कर लिया गया।