होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : पिछले दिनों एनजीओ पंजाब ने गरीबों के लिए दसवांथ को खालसा पंथ को समर्पित किया, जिसमें अध्यक्ष जत्थेदार मनोहर सिंह और सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और विदेशों में अथक परिश्रम करने वाले सभी प्रवासी भाई-बहनों का सहयोग रहा और उन्होंने दसवांथ का अपना विशाल खजाना एनजीओ को भेजा।जिस से
41वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें 97 भाई-बहनों ने बड़े उत्साह के साथ अपना बहुमूल्य रक्तदान किया। इस रक्त शिविर की भव्यता को बढ़ाने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में संत महापुरुष बाबा सतनाम सिंह जी, कार सेवा किला श्री आनंदपुर साहिब वाले, डॉ. श्री गुरमीत लाल श्री पवन कुमार टीनू , आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुखविंदर सिंह कोटली उपस्थित थे।
बीजेडी क्लब आदमपुर के संरक्षक सरपंच रशपाल सिंह उपकार एजुकेशन ट्रस्ट सर्कल गढ़शंकर
भूपिंदर सिंह राणा, श्री संजीव बोडा गांव और गरीबों के लिए एनजीओ मनप्रीत सिंह धीरोवाल, वीडियो डायरेक्टर सुखी दाउदपुरिया जी, हरजिंदर पाल सिंह टोनी कंदोला गांव नरूड, पधियाना, नवी ड्रोली, कालरा, डामुंडा, आदमपुर, खुर्दपुर, कंदोला मानको घड़ियाल आदि गांव के युवा भाई-बहन आदि उपस्थित थे जिन्होंने रक्तदान शिविर और गुरु के लंगर में उत्साह के साथ सेवा की।
इन सभी साध संगत का अध्यक्ष जत्थेदार मनोहर सिंह और एनजीओ पंजाब के मुख्य सेवादार भाई सुखजीत सिंह मिन्हास जी द्वारा बड़े उत्साह और जोश के साथ स्वागत किया गया।