गढ़शंकर : गढ़शंकर पुलिस दो लोगों को 410 नशीली गोलियां बरामद कर मुकदमा दर्ज। एसएचओ हरप्रेम सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि एसआई कुलदीप सिंह पुलिस पार्टी के साथ शमशान घाट डुगरी के पास थे तो उन्होंने शमशान घाट की ओर से पैदल चलकर आ रहे दो युवकों को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान पंकज कुमार उर्फ लंब पुत्र राजिंदर कुमार निवासी भट्ट महहला वार्ड नं 8, गढ़शंकर से 20 पत्ते नशीली गोलियां जिसमे 200 गोलियां थी और संदीप कुमार पुत्र भाग सिंह निवासी धमाई थाना गढ़शंकर के पास से 21 पत्ते(हर पत्ते में 10) कुल 210 नशीली गोलियां बरामद की गई। उन्होंने कहा कि दोनों के विरुद्ध 22-61-85 एनडीपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। सब इंस्पेक्टर हरप्रेम सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों का पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की जाएगी कि वह नशे की गोलियां किस से खरीदते हैं और आगे किसे वेचते। थे।
410 नशीली गोलियों के साथ दो गिरफ्तार
Jun 17, 2023