गढ़शंकर, 29 जनवरी : थाना गढ़शंकर पुलिस ने 240 ग्राम नशीले पदार्थ सहित दो व्यक्तियों को काबू किया है। सब इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि एसएसपी सरताज सिंह चाहल द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ शुरू की गई मुहिम के तहत डीएसपी दलजीत सिंह खख की हिदायतों व इंस्पैक्टर करनैल सिंह की अगुवाई में बंगा मार्ग पर नहर के पुल पर मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने कोट फतूही की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो नौजवानों को आते हुए देखा। जिन्हें संदेह होने पर पुलिस पार्टी ने काबू कर उनका नाम पता पूछा और उनकी तलाशी ली। चैकिंग के दौरान ओंकार सहिगल से 110 ग्राम तथा बहादुर सिंह से 130 ग्राम कुल 240 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ। पुलिस ने दोषियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट 22-61-85 तहत मामला दर्ज किया है और पूछताछ की जा रही है। कथित दोषियों की पहचान ओंकार सहिगल उर्फ लाडी पुत्र अजीत सिंह निवासी मोहल्ला संतोख नगर गढ़शंकर तथा बहादुर सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी पाहलेवाल मार्ग गढ़शंकर के रूप में हुई है।