गढ़शंकर – आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा आजादी की लड़ाई में बलिदान करने वाले शहीदों के नाम पर बने सरकारी अस्पतालों के नाम मुहल्ला क्लिनिक व आम आदमी क्लीनिक रखने के विरोध में स्वर सुनाई देने लगे हैं। भाजपा नेता निमिषा मेहता ने कहा कि गढ़शंकर के गांव मोरांबाली यहां शहीद भगत सिंह के नानके परिवार था थे और उनकी शहादत को यादगार बनाने के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री ज्ञानी जैल सिंह ने 1973 में भगत सिंह की माँ विद्यावती को पंजाब माता का दर्जा देते हुए अस्पताल का उद्घाटन किया था लेकिन वर्तमान आम आदमी पार्टी की सरकार जोकि शहीद भगत सिंह की सोच का प्रसार करने का नाम लेकर सत्ता में आई है ने शहीद की माँ के नाम पर बने अस्पताल पर अपनी पार्टी का नाम छाप कर लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है जिसे लोग बर्दाश्त नही करेंगे। उन्होंने कहा कि पोसी में स्थानीय विधायक द्वारा अस्पताल की जगह आम आदमी क्लिनिक का उद्घाटन करने पर किया गया कड़ा विरोध सरकार की गलत नीतियों का विरोध है जो वह लोगों पर थोप रही है। निमिषा मेहता ने कहा कि आम आदमी पार्टी शहीदों की यादगारों को खत्म कर अपने नेताओं के पोस्टर लगा रही जो निंदनीय है। इस अवसर पर उन्होंने आम आदमी पार्टी की सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की ओर चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने अपना फैसला नहीं बदला तो वह शहीदों की याद को जिंदा रखने के लिए सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे।