गढ़शंकर । संतोख सिंह की अध्यक्षता में गांव भंमिया में सीपीएम ने बजट के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। इस अवसर पर माकपा के प्रांतीय नेता कामरेड दर्शन सिंह मट्टू ने कहा कि मोदी सरकार देश को अंबानी और अडानी के हाथों बेचने की योजना बना रही है। मनरेगा योजना में केंद्रीय बजट में 33 % कटौती की गई है । जिसके कारण रसोई घर में भी तंगी हो गई है। जबकि पहले से ही गरीब लोग भुखमरी के शिकार हैं।मनरेगा योजना से गरीब लोगों को रोटी मिलती है। सीपीएम शहरों में मनरेगा योजना चलाने की मांग की है। इस तरह केंद्र सरकार ने बजट में किसान विकास योजना में 8000 करोड़ कम कर दिए हैं। किसान पहले से ही कर्ज में डूबे हुए हैं। इस कटौती से और भी किसान होंगे कर्ज के जाल में फंस जाएगा। इस दौरान मजदूरों ने केन्द्रीय बजट की प्रतियां जलाकर हड़ताल एवं विरोध जताया।इस अवसर पर संतोख सिंह, जसवीर सिंह, परमजीत सिंह, दलबारा राम, रशपाल, प्यारा राम, जोगिंदर सिंह, फतेह सिंह, संजीव कुमार , संतोख सिंह, सुनीता रानी लेडी पंच, जगीर कौर, सुरिंदर कौर, सुरजीत कौर, मनजिंदर कौर आदि मौजूद रहीं। किशन कुमार में उपस्थित लोगों का धन्यवाद किया।