44 गांवों की जमीन का किया जा रहा है अधिग्रहण, सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा : अरविंद प्रकाश वर्मा

by
कैंपों के दौरान संबंधित गांवों के जमीन के मालिकों से प्राप्त की जाएंगी फाइलें
होशियारपुर, 26 दिसंबर :  सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा फगवाड़ा-होशियारपुर सहित बाईपास (एन.एच 344बी) और होशियारपुर-ऊना तक पंजाब सीमा तक बाईपास एन.एच 503ए (पैकेज-iv) 4 लेन राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसमें  जिला होशियारपुर की सीमा में आने वाले 44 गांवों की भूमि का भी अधिग्रहण किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए जिला राजस्व पदाधिकारी अरविंद प्रकाश वर्मा ने बताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा इन दोनों परियोजनाओं के संरेखण के तहत गांवों में अधिग्रहित की जाने वाली भूमि के संबंध में अलग-अलग तिथियों में गजट अधिसूचना भी प्रकाशित की जा चुकी है। जिसके बाद जिला राजस्व अधिकारी-कम-सक्षम अधिकारी भों प्राक्ति, होशियारपुर ने इन गांवों को राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम 1956 की धारा 3 (जी) के तहत अवार्ड भी किया जा चुके है।
उन्होंने बताया कि फिलहाल इन परियोजनाओं के दायरे में आने वाले भूमि मालिकों को मुआवजा देने की प्रक्रिया चल रही है और कई भूमि मालिकों की फाइलें भी तैयार हो चुकी हैं, जिसके बाद उन्हें मिलने वाले मुआवजे का भुगतान भी कर दिया गया है। लेकिन कई भूमि मालिक अपनी भूमि का मुआवजा पाने के लिए जिला राजस्व अधिकारी, होशियारपुर के कार्यालय में फाइलें तैयार करके नहीं दी हैं, जिसके कारण उन्हें उचित मुआवजा नहीं मिल रहा है और भूमि पर कब्जा लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में इन दोनों परियोजनाओं के प्रो एलाइनमेंट के तहत आने वाले गांवों में 26 दिसंबर 2023 से विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत 26 दिसंबर को गांव अटलगढ़ में एक शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इसी तरह 27 दिसंबर को गांव अजोवाल, 28 दिसंबर को ढोलनवाल, 29 दिसंबर को ब्रह्मजीत, 1 जनवरी 2024 को कायमपुर, 2 जनवरी को डगाना खुर्द, 3 जनवरी को अम्मोवाल, 4 जनवरी को डगाना कलां, 5 जनवरी को नंगल शहीदां , 8 जनवरी को सज्जन, 9 जनवरी को बिलासपुर, 10 जनवरी को हरदोखानपुर, 11 जनवरी को अत्तोवाल, 12 जनवरी को आदमवाल, 15 जनवरी को बस्सी नौ, 16 जनवरी को कक्कों, 17 जनवरी को मडुली ब्राह्मणा, 18 जनवरी को खाखली,  19 जनवरी को मरनाईयां कलां, 22 जनवरी को नंदन, 23 जनवरी को काहरी, 24 जनवरी को बस्सी पुरानी नी, 25 जनवरी को साहरी, 29 जनवरी को खड़कां, 30 जनवरी को तनौली, 31 जनवरी को चक हरनौली, 1 फरवरी को खनौड़ा, 2 फरवरी को पटियाड़ी 5 फरवरी को महटियाना,  6 फरवरी को जहान खेलां, 7 फरवरी को अहिराना, 8 फरवरी को महलांवाली, 9 फरवरी को पुरहीरां, 12 फरवरी को बस्सी मुस्तफा, 13 फरवरी को किला ब्रून, 14 फरवरी को कोटला गौंसपुर, 15 फरवरी को बिछोही में सुबह 11 बजे  कैंप लगाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के एलाइनमेंट में जिन मालिकों की जमीन आ गई है और उन्होंने फाइलें तैयार करके कार्यालय जिला राजस्व अधिकारी-कम-सक्षम अधिकारी, भों प्राक्ति, होशियारपुर, कमरा नंबर 309, तीसरी मंजिल, जिला प्रशासनिक परिसर, होशियारपुर को नहीं दी हैं, उन्हें फाइलें तैयार करके उन्हें शिविर में लाना चाहिए, जिसमें आवेदक का रद्द चेक, आवेदन पत्र, नवीनतम व्यक्तिगत जमा, बैंक खाते की प्रतिलिपि, कार्यकारी मजिस्ट्रेट से सत्यापित शपथ पत्र, आधार कार्ड की प्रतिलिपि, पैन कार्ड की प्रतिलिपि और यदि किसी व्यक्ति का पासपोर्ट बना हुआ है तो उसकी फोटो कॉपी संलग्न करनी होगी।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

पंजाब

इंस्पेक्टर इंद्रजीत को किसने दी क्लीन चिट : 14 विभागीय जांचों में क्लीन चिट देने वाले अधिकारियों के नाम गृह विभाग ने मांगे

जालंधर : पंजाब के गृह विभाग ने पुलिस-ड्रग माफिया सिंडिकेट में बर्खास्त किए जा चुके इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह खिलाफ हुई 14 विभागीय जांचों में क्लीन चिट देने वाले अधिकारियों के नाम भी मांगे गए...
पंजाब

गढ़शंकर के गांव घागों रोडवाली में अवैध माइनिंग कर रही मशीनरी जब्त कर मामला दर्ज किया

 गढ़शंकर – गढ़शंकर डीविजन के दर्जनों गांवों में अवैध माइनिंग उफान पर है जिसकी शिकायतें अक्सर माइनिंग विभाग को स्थानीय लोगों द्वारा की जाती रही है मंगलवार को माइनिंग विभाग के अधिकारियों की टीम...
article-image
पंजाब

कोट फतुही कैंसर कैंप में सैकड़ो की गिनती में हुए फ्री टेस्ट

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : जिला होशियारपुर के कस्बा कोट फ़तुही के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वर्तमान थ्रेड की सहयोग से वर्ल्ड कैंसर केयर का मुफ्त और जागरूकता लगाया गया जिसमें डॉक्टर कुलवंत सिंह धालीवाल की...
पंजाब

पटवार यूनियन पंजाब गत करीब एक माह से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर, लोग रोजाना अपने काम कराने को लिए खा रहे कर धक्के

गढ़शंकर : पटवार यूनियन पंजाब गत करीब एक माह से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं जिससे काम कराने वाले लोग रोजाना इन के कार्यालय में अपने काम कराने को लिए आ कर...
Translate »
error: Content is protected !!