45 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों का टीकाकरण आज से, पंचायत प्रतिनिधि करें प्रेरितः डीसी

by
ऊना – कोरोना की रोकथाम के लिए आरंभ किए गए टीकाकरण अभियान के तहत 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का टीकाकरण शुरू होने जा रहा है। इसके लिए व्यक्ति को कोविन वेबसाइट या आरोग्य सेतु ऐप पर जाकर पंजीकरण कराना होगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिलाधीश ऊना राघव शर्मा ने बताया कि सभी अस्पतालों के साथ-साथ जिला में कुल 138 केंद्रों पर टीकाकरण अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मंगलवार के दिन टीके लगाए जा रहे हैं, जबकि स्वास्थ्य उप केंद्र पर गुरुवार को वैक्सीनेशन हो रही है।
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए राघव शर्मा ने सभी पात्र लाभार्थियों से अपना टीकाकरण कराने की अपील की है। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को लाभार्थियों को टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित करने के निर्देश भी जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि अपने क्षेत्र में 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों की लिस्ट बनाएं और उन्हें टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य केंद्रों तक लाना सुनिश्चित करें। कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए वैक्सीन की दोनों खुराक लेना अनिवार्य है।
डीसी राघव शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पंचायतों ने पहले भी बखूबी अपने दायित्व का निर्वहन किया है तथा अब दूसरी लहर में भी उनकी भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों में कोविड दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करें। आठ अप्रैल तक जिला प्रशासन ने सभी आयोजन पर प्रतिबंध लगाया है, ऐसे में पंचायत प्रतिनिधि लोगों को जागरूक करें। साथ ही बाहर से आने वाले व्यक्तियों के टेस्ट करवाएं एवं कंटेनमेंट जोन की भी प्रभावी रूप से निगरानी करें, ताकि संक्रमण को आगे फैलने से रोका जा सके।
उपायुक्त ने कहा कि शिक्षण संस्थानों व अन्य कार्यालयों में भी लोगों को मास्क लगाने व सामाजिक दूरी के नियम के पालन करने के लिए प्रेरित करें।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

सावणी देवी हाथ के हुनर से गुंध रही परिवार के सपने, अन्य महिलाओं को भी दिखाई आत्मनिर्भरता की राह

घरेलू खाद्य उत्पाद की बिक्री से प्रतिमाह हो रही 20 हजार रुपए तक की आमदनी एएम नाथ।  बल्ह  : हुनर की पहचान हो और मन में कुछ करने का ज़ज्बा, तो कोई भी राह...
article-image
हिमाचल प्रदेश

DAP पर मिला आश्वासन : पंजाब के कृषि मंत्री की माझा किसान संघर्ष समिति के साथ बैठक, 4 टीमों का गठन

पंजाब की भगवंत मान सरकार प्रदेश के विकास के साथ-साथ राज्य में कृषि और किसानों को भी आगे बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। हाल ही एक बार फिर से पंजाब की...
article-image
हिमाचल प्रदेश

राजनीति में नई प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस के माध्यम से शुरू किए गए डॉ. मनमोहन सिंह फैलो प्रोग्राम के बारे में मुख्यमंत्री से की चर्चा

एएम नाथ। शिमला : ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. शिखिन सोनी ने सचिवालय में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू से भेंट की। उन्होंने राजनीति में नई प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया सिहुंता स्टार नाईट में होंगे मुख्य अतिथि

एएम नाथ। चम्बा : विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 21 जून से चंबा प्रवास पर रहेंगे। विधानसभा अध्यक्ष के जारी प्रवास कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि कुलदीप सिंह पठानिया...
Translate »
error: Content is protected !!