नगरोटा शहर में 35 करोड़ से माल रोड बनेगा शिमला की तर्ज पर : आर.एस बाली

by

पुराना बस स्टैंड में स्कूली छात्रों संग मनाया पर्यावरण दिवस
धर्मशाला । नगरोटा बगवां को प्रदेश को सबसे विकसित विधानसभा क्षेत्र बनाने के लिए पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। नगरोटा शहर में शिमला की तर्ज पर मॉल रोड बनाने के साथ-साथ इसका सौंदर्यीकरण किया जाएगा। नगरोटा बगवां में होने वाले विकास कार्यों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आर.एस. बाली ने यह बात कही।
उन्होंने कहा कि नगरोटा विधानसभा क्षेत्र को पूरे हिमाचल प्रदेश में एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय जी.एस बाली की सोच के अनुसार काम करते हुए जल्द ही यहां बड़ी परियोजनाओं पर कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिमला की तरह नगरोटा शहर में 35 करोड़ रूपये की लागत से एक माल रोड बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए बजट का प्रावधान कर लिया गया है।
बाली ने कहा कि इस कार्य में रेलिंग, पाथ-वे, लाइटनिंग और भूमिगत नालियां बनाई जाएगी। उन्होंने कहा टैक्सी स्टैंड और थ्री व्हीलर स्टैंड बनाए जाएंगे जिससे शहर को ट्रैफिक से निजात मिलेगी। इस कार्य को करने के लिए उन्होंने व्यापार मंडल नगरोटा और नगर परिषद के अधिकारियों से सहयोग करने की अपील की।
*करोड़ों की विकास परियोजनाओं से होगा कायाकल्प*
उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों की लागत से महत्वपूर्ण परियोजनाओं का निर्माण किया जाएगा, जिससे क्षेत्र का कायाकल्प होगा। बाली ने बताया कि नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र में 1 करोड 14 लाख रूपये की लागत से चार प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे, जिनका कार्य जल्द शुरु कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त नगरोटा बगवां में भारत का सबसे बड़ा फाउंटेन बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में 70 करोड़ रूपये की लागत से प्रदेश का सबसे बड़ा टूरिज्म होटल बनाया जाएगा, जिसमें एक हजार लोगों के बैठने की क्षमता वाला कन्वेंशन सेंटर भी होगा। उन्होंने कहा कि हटवास में 4 करोड़ 10 लाख रूपये की लागत से आधुनिक सुविधाओं से युक्त स्पोर्ट्स कंपलेक्स बनाया जाएगा, जहां क्षेत्र के युवा इन सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे।
नगर परिषद् कार्यालय के सभागार में आयोजित इस बैठक में उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को उपरोक्त सभी विकास कार्यों की कार्य योजना तैयार कर इन्हें जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए।
*स्कूली बच्चों संग मनाया पर्यावरण दिवस*
आर.एस. बाली ने आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर ओल्ड बस स्टैंड नगरोटा बगवां में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। क्षेत्र के स्कूली बच्चों के साथ आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने छात्रों से पर्यावरण के विषय पर बातचीत की। आर.एस बाली ने कहा कि बेहतर भविष्य और खुशहाल पृथ्वी के लिए सबको अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर सामूहिक तौर पर प्रयास करने की आवश्यकता है।
उन्होंने विद्यार्थियों को अपने जीवन में कम से कम पांच पौधे लगाकर उनको विकसित करने का लक्ष्य लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि यदि सभी लोग अपने व्यवहार में कुछ बदलाव करें तो पर्यावरण को संरक्षित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पौधा रोपण करना, प्लास्टिक का उपयोग न करना, जल स्रोतों की सफाई रखना, जैसी कई चीजों को हमें अपने व्यवहार में लाने का संकल्प करना चाहिए। उन्होंने नगरोटा में चलाया जा रहे विशेष अभियान ‘मेरी लाइफ मेरा स्वच्छ शहर’ को आगे भी जारी रखने की बात कही।
*टांडा के चाइल्ड हेल्थ केयर हॉस्पिटल का नामकरण स्वर्गीय जी.एस बाली को सच्ची श्रद्धांजलि*
आर.एस बाली ने इस अवसर पर टांडा मेडिकल कॉलेज के चाइल्ड हेल्थ केयर हॉस्पिटल का नाम अपने पिता स्वर्गीय श्री जी.एस बाली के नाम पर करने की घोषणा को उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि बताया। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय जी.एस बाली का नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के विकास और टांडा मेडिकल कॉलेज के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान है।
उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू और स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल द्वारा टांडा मेडिकल कॉलेज के चाइल्ड हेल्थ केयर हॉस्पिटल का नामकरण स्वर्गीय जी.एस बाली के नाम पर करने के निर्णय के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह बड़े हर्ष की बात है कि विपक्ष के नेताओं ने भी इस निर्णय की खुले मन से सराहना की है।
*यह रहे उपस्थित*
इस अवसर पर एसडीएम कांगड़ा मुनीष शर्मा, सीएमओ सुशील शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस सदस्य बरमानी, ईओ कंचन बाला, प्रेसिडेंट रजनी बस्सी, बीडीसी अध्यक्ष अंजना, वाइस प्रेसिडेंट नवयोग भारद्वाज, नगर परिषद सदस्य और विभिन्न स्कूलों के एनएसएस और एनसीसी के छात्र मौजूद रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

हिमाचल प्रदेश

दिव्यांग श्रेणी के 6 पदों के लिए काउंसलिंग 6 अप्रैल को

ऊना, 25 मार्च: कला अध्यापकों की दिव्यांग श्रेणी में 6 पदों के लिए काउंसलिंग 6 अप्रैल को प्रातः 11 बजे उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा ऊना में आयोजित होगी। सभी अभ्यार्थी निर्धारित तिथि को अपने...
article-image
हिमाचल प्रदेश

बसदेहड़ा स्कूल को मिला बॉक्सिंग रिंग, सतपाल सिंह सत्ती ने किया शुभारंभ

ऊना- छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, बसदेहड़ा में 7 लाख रुपये लागत के बॉक्सिंग रिंग का शुभारंभ किया। इस मौके पर स्थानीय स्कूल के खिलाड़ियों...
article-image
हिमाचल प्रदेश

आइमा में जलाशय के जीर्णोद्वार कार्य का डिप्टी सीएम ने किया शिलान्यास : राहत, पुनर्वास और विकास रहेगी विशेष प्राथमिकता: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री मुकेश अग्निहोत्री

आपदा की घड़ी में राज्यवासियों की सुरक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्व पालमपुर, 21 अगस्त। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राज्य सरकार राहत, पुनर्वास तथा विकास पर विशेष प्राथमिकता देगी ताकि आम जनमानस को...
article-image
पंजाब , समाचार

मृतक शरीर मरणोपरांत राजिंदरा मेडिकल कालेज पटियाला को रिसर्च के लिए सौंपा : कैप्टन ओमप्रकाश का मृतक शरीर रोटरी क्लब आई बैंक और कोर्निया ट्रांसप्लांट सोसाइटी होशियारपुर की मध्यस्थता परिजनों ने सौंपा

गढ़शंकर : मानवता के मद्देनजर कैप्टन ओमप्रकाश का मृतक शरीर मरणोपरांत उनके परिजनों ने रिसर्च के लिए राजिंदरा मेडिकल कालेज पटियाला को सौंप दिया। कैप्टन की पुत्रवधू प्रवीण कुमारी, पौत्र राज कुमार व अनुज...
Translate »