गढ़शंकर l बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कॉलेज गढ़शंकर में यूजीसी के निर्देश पर प्रो. कार्यकारी प्रिंसीपल लखविंदरजीत कौर के मार्गदर्शन में विश्व पर्यावरण दिवस को ध्यान में रखते हुए ‘मिशन लाइफ; के तहत छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान वेबिनार आयोजित किया गया इस अवसर पर कालेज परिसर में छायादार, जड़ी-बूटी व फलदार पौधे लगाए गए।
कालेज परिसर में छायादार, जड़ी-बूटी व फलदार पौधे रोपे गए। इस अवसर पर कार्यकारी प्रिंसिपल प्रो. लखविंदरजीत कौर ने मिशन लाइफ के तहत कॉलेज में हो रही गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस मिशन का उद्देश्य छात्रों को पर्यावरणीय चुनौतियों से अवगत कराना और उनके समाधान के लिए आम जनता में जागरूकता पैदा करना है। इस अवसर पर डॉ. मुकेश कुमार ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
नोडल अधिकारी डॉ. मनबीर कौर ने छात्राओं को वर्मी कम्पोस्ट, कूड़ा कर्कट प्रबन्दन और कम्पोस्ट बनाने की विधि की जानकारी दी। एनएसएस स्वयंसेवकों ने कॉलेज परिसर की सफाई की और आसपास के गांवों में आम लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। विश्व पर्यावरण दिवस को ध्यान में रखते हुए कालेज के जीव विज्ञान विभाग एवं आई.ई.आई चंडीगढ़ के सहयोग से प्लास्टिक प्रदूषण के समाधान विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया।
– इस दौरान मुख्य वक्ता अमित मेहता ने प्लास्टिक के उपयोग को कम करने और इसके समाधान के लिए उपयुक्त समाधान खोजने की जानकारी दी। वेबिनार के मुख्य अतिथि डॉ. रजनी लांबा ने कहा कि अपनी समृद्ध विरासत के सिलसिले में आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वातावरण देना हम सभी का दायित्व है। आईईआई अध्यक्ष डॉ. लाभ सिंह ने वक्ताओं का स्वागत किया और सचिव इंजी. सविंदर सिंह ने धन्यवाद किया। प्रो. रितु सिंह ने वेबिनार का संचालन किया।
Prev
स्टेडियम निर्माण के लिए 25 लाख रुपए की पहली किश्त देने की घोषणा : मेले और त्यौहार हमारी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और परम्पराओं के प्रतीक: कृषि मंत्री चंद्र कुमार
Nextरंजना छाबड़ा का अंडर 19 राष्ट्रीय खेलों में चयन : फुटबॉल एकेडमी पोसी की फुटबॉल खिलाड़ी रंजना छाबड़ा का अंडर 19 राष्ट्रीय खेलों में चयन