पटियाला : पुलिस के स्पेशल सैल की टीम ने अन्य प्रदेशों से हथियार लाकर पंजाब व अन्य प्रदेशों में हथियार सप्लाई करने व हथियारों से लैस होकर किसी वारदत को अंजाम देने की योजना बनाते हुए पांच व्यक्तियों को ग्रिफ्तार में लेकर उनसे चोरी के दो मोटर साइकिल, एक पिस्तौल, तीन कारतूस, एक देसी कट्टा, एक कारतूस व दो दातर, एक गंडासी बरामद की है।
एसएसपी पटियाला वरूण शर्मा ने बताया कि पकड़े गये पांचों अरोपी जेल में बंद गैंगस्टरों के साथ संबंध है, इन पांच व्यक्तियों के लीडर सन्नी मसीह उर्फ लोगा पर पहले भी नाजायज असलाह व नशा बेचने के केस दर्ज है। छापामारी में शिव कुमार, गौरव राजपूत निवासी बनूड़, दर्शन कुमार निवासी सैद खेड़ी राजपुरा, निशान सिंह निवासी जिला गुरदासपुर, सन्नी मसीह निवासी ध्यानपुर जिला गुरदास पर को एक सूचना पर गिरफ्तार कर उपरोक्त हथियार व अन्य सामान बरामद किया गया।