लोक बचाओ-गांव बचाओ संघर्ष कमेटी के अशोक कुमार अध्यक्ष बने
संघर्ष कमेटी ग्रामीणों को प्रदूषण को लेकर करेगी जागरुक
गढ़संकर : लोक बचाओ-गांव बचाओ संघर्ष कमेटी की एक बैठक गांव महिंदवाणई में नंबरदार अजिन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें पंच-सरपंच व गणमान्यों ने हिस्सा लिया। समूह प्रतिनिधियों ने एक प्रशासनिक कमेटी का चयन किया गया। यह कमेटी पड़ोसी गांवों भंडियार, पंडोरी, कोट, मैरा, बारापुर, डल्लेवाल, बीणेवाल, पिपलीवाल, टिब्बिया, कोकोवाल, मजारी तथा हिमाचल साइड से गांव बैहली, गोंदपुर, बूला, गोंदपुर जयचंद, बीटल, सिंगा आदि की पंचायतों के साथ संपर्क साध कर गांववासियों को माडलस फैक्ट्री द्वारा प्रदूषण तथा इसके खतरे के बारे में जागरुक करेगी। कमेटी में सर्वसम्मति से फैसला किया गया कि 5 जून को गांव महिंदवानी से गोंदपुर फैक्ट्री तक एक संकेतिक रोष मार्च निकाला जाएगा।
लोक बचाओ-गांव बचाओ संघर्ष कमेटी में अशोक कुमार को अध्यक्ष, दिलबाग सिंह व रमेश लाल को उपाध्यक्ष, सूबेदार संतोख जोशी कोषाध्यक्ष, अवतार सिंह सह कोषाध्यक्ष, विक्रम सिंह सचिव, निर्मल सिंह सह सचिव तथा गुरपाल सिंह, जगरूप सिंह, हरबंस लाल, कैप्टन प्रकाश चंद, नंबरदार दर्शन कुमार, देवेन्द्र कुमार, राम कुमार किसाणा, रविन्द्र कुमार, संत राम, नरेश सिंह व गुरदीप सिंह दीपा को कार्यकारिणी सदस्य लिया गया। इसके अलावा मैंबर सलाहकार में देवेन्द्र कुमार, कुलभूषण कुमार, शमशेर सिंह, अजिन्द्र सिंह नंबरदार तथा गुरमेल चंद पोसवाल शामिल किए गए हैं।