5 दिन में तीसरी बार ब्लास्ट सचखंड हरमिंदर साहिब के निकट : 5 गिरफ्तार, 3 ब्लास्टों का मसला सुलझने का पुलिस का दावा

by

अमृतसर : सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के करीब 5 दिन में तीसरी बार ब्लास्ट हुआ। यह ब्लास्ट स्वर्ण मंदिर के लंगर हॉल के करीब रात 12.10 बजे हुआ। धमाके की आवाज सुनते ही हड़कंप मच गया। सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के प्रबंधन ने तुरंत ब्लास्ट के बारे में पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद रात को ही पुलिस ने वहां पहुंचकर धमाके वाली जगह को सील कर दिया।
उधर डीजीपी गौरव यादव ने दावा किया कि अमृतसर में कम तीव्रता वाले तीनों विस्फोटों का मामला सुलझ गया है। इन ब्लास्टो के संबंध में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्हींनो महा के आरोपियों का मकसद सिर्फ शांति भंग करने का था। इन्होंने धमाकों के लिए फटाखों का बारूद फ्लोराइड और ब्रोमाइड का इस्तेमाल किया था। इनमें से अज़ादवीर सिंह व अमरीक सिंह मुख्य आरोपी है तो अन्यों ने उन्हें बिस्फोट करने में अन्य सामग्री उपलब्ध करवाई। अज़ादवीर सिंह से 1.1 किलो बिस्फोटिक सामग्री भी बरामद की है। उन्हींनो ने हर तरह से सहयोग देने के लिए एसपीजीसी का और विशेष तौर पर एसजीपीसी अध्यक्ष का आभार प्रकट किया। गिरफ्तार आरोपियो के बारे में डीजीपी गौरव यादव ने जानकारी देटी हुए बताया उनकी पहचान आजादवीर सिंह पुत्र जसवीर सिंह निवासी गांव वडाला कला बाबा बकाला, अमरीक सिंह पुत्र लखबीर सिंह निवासी गुरदासपुर, साहब सिंह निवासी गेट हकीमा अनगढ़, धर्मेंद्र और हरजीत निवासी 88 फुट रोड के रूप में हुई। उन्हींनो कहा महिला के बारे में अभी जांच की जार रहे ककि उसकी इन विस्फ़ोटों में कोई भूमिका है जा नहीं।
उलेखनीय है कि रात 12.10 हुए बिस्फोट के बाद तलाशी के बाद लंगर हॉल के पास श्री गुरु रामदास सराय से एक कपल समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 8 बम भी मिलने की बात कही जा रही हैं। तलाशी के दौरान सराय की सीसीटीवी फुटेज से दो संदिग्धों की पहचान की गई। जिन्हें बरामदे में आते-जाते देखा जा सकता है। इनकी फोटो भी सामने आई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों धमाका करने के बाद सराय के बरामदे में जाकर सो गए। ऐसा कहा जा रहा है कि इन्होंने बम छत या खिड़की से फेंका था। इनसे पूछताछ के बाद सराय के 225 नंबर रूम से एक कपल को गिरफ्तार किया गया। इनसे एक संदिग्ध बैग भी बरामद हुआ है। दोनों गुरदासपुर के रहने वाले हैं। इससे पहले शनिवार और सोमवार को धमाके हो चुके हैं। इनमें कम डेंसिटी वाले क्रूड बम का इस्तेमाल किया गया था।
3 धमाके :
आरोपी आजाद वीर सिंह ने बुधवार देर रात्रि करीब 12 बजे श्री गुरु रामदास सराय के बाथरूम में जाकर उसके पीछे की तरफ पार्क में बम ब्लास्ट कर दिया। प्रारंभिक जांच में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। सूत्रों के अनुसार, आरोपियों ने माना कि इससे पहले हुए दो ब्लास्ट भी उन्होंने ही किए थे। पहले विस्फोट में पार्किंग स्थल पर एक कंटेनर में पॉलीथिन लिफाफे में बम रखा गया था। दूसरे धमाके के लिए सुबह 4 बजे पार्किंग स्थल पर ही एक दूसरा बम रखा और वहां से निकल गए। एक व्यक्ति ने लटकते धागे को खींचा तो ब्लास्ट हो गया।

5000 में मैटेरियल खरीदा बम तैयार
आरोपियों ने बताया कि उन्होंने मिलकर पटाखे बनाने का मैटेरियल खरीदा और उसमें पत्थर डालकर ट्रायल लिया। इसमें कामयाब होने पर उन्होंने पटाखा बनाने वाले लोगों से मैटेरियल पांच हजार रुपये में मटेरियल खरीदा और बम तैयार करने शुरू कर दिए।
पांच दिन में हुया था तीसरा धमाका :
कल देर रात देर रात करीब 12 बजकर 10 मिनट पर सचखंड हरमंदिर साहिब के पास श्री गुरु रामदास सराय के पिछली तरफ गलियारे में जोरदार धमाका हुआ था। पांच दिनों में श्री हरमंदिर साहिब के पास यह तीसरा धमाका हुआ है। धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज 300 मीटर दूरी तक सुनाई दी। यह धमाका पहले दो धमाकों वाली बिल्कुल विपरीत दिशा में है, जो पहले हेरिटेज स्ट्रीट में हुए धमाकों से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर है। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। बम धमाके के मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
एसजीपीसी के प्रधान हरजिंदर धामी ने धमाकों की निंदा करते हुए सरकार से कार्रवाई की मांग की है। धामी ने कहा कि यह पंजाब सरकार की नाकामी है। हम अब अपनी खुद की टास्क फोर्स को मजबूत करेंगे। हम पुलिस से इस मामले की गहन जांच करने का आग्रह कर पूरी तसवीर साफ करने को कहा है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

24 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद : आरोपी ग्रिफ्तार

– माहिलपुर पुलिस ने एक व्यक्ति को 24 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद कर मामला दर्ज किया है। दर्ज मामले के अनुसार एएसआई सतनाम सिंह ने मुखबिर की सूचना पर खैरड अच्छरोवाल के पास एक...
article-image
पंजाब

सीपीएम नेता कामरेड रघुनाथ की पहली बरसी पर श्रद्धासुमन भेंट किए

गढ़शंकर। सीपीएम के पंजाब के सचिवालय सदस्य व सीटू के राष्ट्रीय महासचिव रहे कामरेड रघूनाथ सिंह की पहली बरसी आज उनके पैतृक गांव बीनेवाल में कामरेड़ दर्शन सिंह मट्टू की अध्यक्षता में मनाई गई।...
article-image
पंजाब

राजकुमारी जय इंद्र कौर आल इंडिया जाट महासभा की पंजाब महिला विंग की अध्यक्ष नियुक्त

गढ़शंकार । आल इंडिया जाट महासभा, पंजाब दुारा राजकुमारी जय इंद्र कौर को पंजाब प्रदेश की महिला विंग का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया। यह जानकारी देते हुए आल इंडिया जाट महासभा के राष्ट्रीय...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत : ऑनलाइन मंगवाया था केक

पटियाला : पटियाला से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ब​र्थडे पर केक खाने से एक 10 साल की बच्ची की मौत हो गई और परिवार के चार सदस्यों की भी ​तबीयत...
Translate »
error: Content is protected !!