5.23 करोड़ उड़ाए …शेयर बाज़ार के जाल में रिटायर्ड कमिश्नर को फंसा कर : साइबर पुलिस ने 10 ठगों को पकड़ा

by

पटियाला। शेयर मार्केट में दोगुना मुनाफा देने का लालच देते हुए इंडियन रेवन्यू सर्विस से रिटायर्ड एडिशनल कमिशनर को पांच करोड़ 23 लाख 88 हजार रुपए का चूना लगा दिया था।

वाट्सएप पर काल करने के बाद एफटीएएम कंपनी का स्टाफ बताते हुए शेयर मार्कीटिंग का झांसा देते हुए एक वाट्सएप ग्रुप में एड कर लिया। साल 2015 को रिटायर हुए अमरजीत सिंह निवासी फुल्कियां एंक्लेव ने इस वाट्सएप ग्रुप में मुनाफे के शेयर किए जा रहे स्क्रीनूशाट देखे तो उन्होंने भी इन्वेस्ट करने का प्लान बना लिया।

दोगुना मुनाफे के लालच में उन्होंने 15 से अधिक अलग अलग बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर कर दिए, जिसके बाद आरोपितों ने अपने फोन नंबर बंद कर दिए और मुनाफा व पैसा नहीं लौटाए। साल 2024 में ठगी के शिकार अमरजीत सिंह ने पुलिस को कंप्लेंट की तो साइबर क्राइम थाना की टीम ने आरोपित काबू किए।

दस मेंबरी इस गिरोह ने 150 से अधिक लोगों से पचास करोड़ रुपए की ठगी की है। गिरोह से 18 फोन, एक लैप्टाप, 80बैंक खाते, 14 एटीएम कार्ड व 25 बैंक चेक बुक बरामद की जा चुकी है। पटियाला के तीन केसों को हल कर दस लोग गिरफ्तार किए हैं और तीनों केस एएसआई बलजिंदर सिंह व उनकी टीम हल कर रही है।

इस गिरोह के सभी सदस्य आपस में दोस्त या रिश्तेदार हैं और जीजा साला भी इस गिरोह में शामिल होकर लोगों के फर्जी तरीके से अकाउंट खोल पैसा ट्रांसफर कर रहे थे। गिरोह ने फर्जी कंपनियां बनाकर उन कंपनियों के नाम पर चालू और बचत बैंक खाते खोले हुए थे, जिसमें पैसा इन्वेस्ट करवाया जाता था। इस गिरोह ने 70-80 बैंक खातों में लेन देन किया था और इन खातों में ही अमरजीत सिंह का पैसा ट्रांसफर करवाया गया था।

गिरफ्तार आरोपित रूपिंदर सिंह निवासी शामभूनगर शिकोहाबाद फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश, प्रियांशु जायसवाल निवासी इंद्र नगर लखनऊ व प्रकाश चंद निवासी विद्या सागर फरीदाबाद हरियाणा तीन दिन के पुलिस रिमांड पर हैं जबकि संदीप कुमार वर्मा निवासी ग्राम गोबिंदपुरा, टांडा जिला अंबेडकर नगर, उत्तर प्रदेश, विकास निवासी फरीदपुर कुतुब, टांडा अंबेडकर नगर उत्तर परदेश, सनबान निवासी शेरवानी नगर सीतापुर रोड, लखनऊ, उत्तर प्रदेश, अमन निवासी शेरवानी नगर, सीतापुर रोड, लखनऊ उत्तर प्रदेश,

शेशनाथ निवासी गोलगापारा तहसील कादीपुर जिला सुल्तानपुर, परदीप कुमार यादव निवासी जोगामाउ तहील गोरीगंज जिला अमेठी उत्तर प्रदेश, नेपाल सिंह निवासी गांव शाहपुर कलां जिला बुलंदशेर उत्तर प्रदेश को जेल भेजा जा चुका है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

NIA की टीम ने आम आदमी पार्टी के ब्लॉक प्रधान के घर सहित 5 अन्य जगह पर भी रेड : 5 मार्च को दिल्ली NIA कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया

अजायब सिंह बोपाराय । बठिंडा :   एनआईए की टीम ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी के ब्लाक प्रधान के घर समेत बठिंडा में पांच जगहों पर रेड की है। करीब दो से तीन घंटे...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

मीशो पर बिक रही रही थी लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर वाली टीशर्ट, भड़के लोग, प्रोडक्ट हटाया

बेंगलुरु स्थित प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनियां ‘फ्लिपकार्ट’ और ‘मीशो’ इन दिनों गंभीर आलोचनाओं का सामना कर रही हैं, क्योंकि उन्होंने गैंगस्टर ‘लॉरेंस बिश्नोई’ की तस्वीरों वाली टी-शर्ट्स की बिक्री शुरू कर दी थी।इन टी-शर्ट्स में...
article-image
पंजाब

गढ़शंकर में रोडवेज बस कंडक्टर पर हमला निंदनीय : खन्ना खन्ना ने घटना का लिया कड़ा नोटिस, ऐ.डी.जी.पी. से की करवाई की मांग

होशियारपुर 4 अप्रैल : भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने अज्ञात आपराधिक तत्वों द्वारा गढ़शंकर में बस कंडक्टर पर हमला कर उसकी बेरहमी से पिटाई करने के मामले का कड़ा नोटिस...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

ऑस्ट्रेलिया और कनाडा स्टडी वीज़ा के बेहतरीन नतीजे आ रहे : कंवर अरोड़ा

चंडीगढ़ : कंवर अरोड़ा कंसल्टेंट के प्रबंध निदेशक कंवर अरोड़ा ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया और कनाडा स्टडी वीज़ा लगातार आ रहे हैं। 2024 में 12वीं पास करने वाले बच्चों को लगातार ऑस्ट्रेलियाई स्टडी वीज़ा...
Translate »
error: Content is protected !!