50 लाख की लागत से बनेगा खेल परिसर, जल शक्ति मंडल का कार्यालय लोकार्पित*

by
सोल बनेहड़ में शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम में मंत्री यादविंद्र गोमा ने दी लोगों को सौगात
कहा- जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान और विकास सर्वोच्च प्राथमिकता
एएम नाथ। जयसिंहपुर, 29 अक्तूबर :  जहसिंपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत सोल बनेहड़ पंचायत में 50 लाख रुपए की लागत से जल्द खेल परिसर बनकर तैयार होगा। इसमें बास्केटबॉल कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट और क्रिकेट की पिच बनकर तैयार होगी। मंत्री यादवेंद्र गोमा ने आज खेल परिसर की आधारशीला रखी। इसके अलावा जयसिंहपुर के जल शक्ति मंडल कार्यालय का भवन भी मंत्री ने बुधवार को लोकार्पित किया। इस भवन के निर्माण पर 40 लाख रुपए की लागत आई है।
शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम के पश्चात सोल बनहेहड़ पंचायत के झुंगा देवी में आयोजित जनसभा में मंत्री ने कहा कि जयसिंहपुर क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान और क्षेत्र का विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिता में शामिल है। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में खेल परिसर बनकर तैयार होगा जिससे स्थानीय युवाओं को खेलों की ओर आकर्षण पैदा होगा और युवा नशे से भी दूर रहेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि खेल परिसर के निर्माण में अतिरिक्त राशि का वहन भी प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इससे पूर्व जल शक्ति का मंडल दूसरी विधानसभा क्षेत्र में मौजूद था। उनके प्रयासों के चलते और कांग्रेस की सरकारों ने जल शक्ति मंडल को जयसिंहपूर में पूरी तरह कार्यान्वित करने के लिए भरपूर प्रयास किए हैं। इसी का नतीजा है कि आज जल शक्ति मंडल का अपना भवन बनकर तैयार हो गया है और जयसिंहपुर क्षेत्र की जल शक्ति विभाग से संबंधित योजनाओं और परियोजनाओं को आसानी से सिरे चढ़ाया जा सकेगा।
उन्होंने उपस्थित जनसमूह को आश्वासन दिया कि सोल बनेहड़ में वर्तमान सरकार के कार्यकाल में ही राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल बनकर तैयार हो जाएगी और इसके लिए 1.50 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए तत्पर है और इसी कड़ी में 50 लाख की लागत से सकोह में भी खेल मैदान का निर्माण किया जा रहा है।
मंत्री ने कहा कि हाल ही में सरकारी बहुतकनीकि संस्थान तलवाड़ में 1.60 करोड़ के विभिन्न कार्य संपन्न हुए हैं। उन्होंने सभी पंचायतों के समान विकास पर भी बल दिया और कहा कि जल्द ही जयसिंहपुर की सभी पंचायतों का क्रमवार दौरा भी सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने झुंगा देवी में कला मंच बनाने का आश्वासन दिया. साथ ही कुंजेश्वर मोक्ष धाम में हाई मास्ट लाइट लगाने तलवाड़ पंचायत के जर्जर भवन को दुरुस्त करने का भी आश्वासन दिया।
कार्यक्रम से पूर्व जल शक्ति मंडल के अधिकारियों ने मंत्री को सम्मानित किया। इस मौके पर उनके साथ एसडीएम जयसिंहपुर संजीव ठाकुर, तहसीलदार अभिषेक भास्कर, बीडीओ सिकंदर कुमार, जल शक्ति मंडल जयसिंहपुर के अधिशाषी अभियंता श्रवण ठाकुर, कांग्रेस नेता केसर कटोच, रविंद्र कुमार, ओपी धीमान, अजय शर्मा, सुरेश कलोतरा सहित विभिन्न अधिकारी कर्मचारी, पंचायत प्रतिनिधि और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

हिमाचल प्रदेश

नेहरू युवा केंद्र ऊना के स्वयंसेवियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

ऊना : नेहरू युवा केंद्र ऊना द्वारा नवनियुक्त राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवियों के लिए एक दिवसीय प्रारंभिक अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें कोविड -19 संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक किया गया ।...
article-image
हिमाचल प्रदेश

लडक़ी ने दूसरी लडक़ी पर थप्पड़ पर थप्पड़ किए रसीद

दौलतपुर चौक : सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा एक वीडियो, जिसमे एक लडक़ी ने दूसरी लडक़ी थप्पड़ पर थप्पड़ रसीद करती नजर आ रही है। जबकि सहमी हुई दूसरी अकेले होने की...
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

1 करोड़ 97 लाख 14 हजार 650 रुपए की नकदी बरामद : अमृतसर में दो संदिग्ध ड्रग तस्करों को गिरफ्तार

अमृतसर। पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने बुधवार को पंजाब के अमृतसर के कक्कड़ जिले में दो संदिग्ध ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। आधिकारिक बयान के अनुसार, आरोपियों...
article-image
हिमाचल प्रदेश

बसाल में किया अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता का मंत्री वीरेंद्र कंवर ने शुभारंभ

ऊना: 16 अगस्तः ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बसाल में अंडर-19 स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में बंगाणा...
Translate »
error: Content is protected !!