50 लाख रुपये कर दी पेमेंट : हिमाचल में एक और घोटाला, पंचायतों में स्कूटर-बाइक में रेत और बजरी की सप्लाई

by
एएम नाथ।  नाहन :  हिमाचल प्रदेश में सिरमौर की दो पंचायतों में स्कूटर और बाइक पर रेत-बजरी की ढुलाई का मामला सामने आया है. आरटीआई में खुलासा हुआ है कि इसमें 50 लाख रुपये से अधिक का घोटाला हो सकता है।
आरटीआई कार्यकर्ता को इस खुलासे के बाद धमकियां मिल रही हैं. यह मामला रेणुका विधानसभा की रेडली और दाना घाटों पंचायत का है।  दो पंचायतों में एक ही एम फॉर्म दिखाया गया है. कार्यकर्ता ने मुख्यमंत्री से उचित कार्रवाई की मांग की है. गौरतलब है कि शिमला के ठियोग में बाइक और ओल्टो गाड़ी में भी पानी की सप्लाई का घोटाला सामने आ चुका है।
दरअसल, शिमला के ठियोग में चर्चित पानी घोटाले के बाद अब सिरमौर में बाइक, स्कूटर और कारों में रेत-बजरी ढोने के आरोप लगे हैं. इसमें 50 लाख रुपये से अधिक के घोटाले की आशंका है। नाहन में एक पत्रकारवार्ता के दौरान रेडली पंचायत के निवासी और आरटीआई कार्यकर्ता कृष्ण दत्त ने मीडिया से बातचीत की. कृष्ण दत्त ने बताया कि उन्होंने इस मामले की जांच के लिए विजिलेंस को शिकायत सौंपी है. उन्होंने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत रेडली और दाना घाटों में विकास कार्यों में धांधलियां की गई हैं. दोनों पंचायतों में एक जैसे एम. फार्म लगाए गए हैं।
              एक कंपनी के बिलों में स्कूटर, मोटरसाइकिल, कार, जेसीबी और मैक्स गाड़ी के नंबर ढुलाई के लिए दर्शाए गए हैं. उन्होंने मीडिया को आरटीआई के माध्यम से प्राप्त वाहनों के नंबर की सूची भी दिखाई. उन्होंने कहा कि उन्होंने मामले की जानकारी एकत्रित कर अधिकारियों से शिकायत की है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।  कृष्ण दत्त ने बताया कि मामले को दबाने के लिए उन पर झूठे एट्रोसिटी के आरोप लगाए जा रहे हैं और बड़े लोगों के साथ पहुंच का हवाला दिया जा रहा है।  उन्होंने मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से मामले में उचित कार्रवाई की गुहार लगाई है. कृष्ण ने विजिलेंस और एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत भेजी है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

भाजपा नेत्री निमिशा मेहता ने पिपली वाला के नौजवानों के साथ छोटे बच्चों को वालीबाल स्पोट्र्स किटे की वितरित

गढ़शंकर :  मैं सदैव युवाओं को सही दिशा की तरफ ले जाने हेतु तत्पर रहती हूं। यह बात भाजपा नेता मैडम निमिशा मेहता ने पिपलीवाला में स्पोट्र्स किट वितरित करते समय कही। मैडम निमिशा...
article-image
पंजाब

जख्मी की दूसरी पुस्तक ‘शहनाई और जनाजा’ का लोकार्पण

गढ़शंकर। दोआबा साहित्य सभा तथा दर्पण साहित्य सभा दुआरा अयोजित समागम में ओम प्रकाश जख्मी की दूसरी पुस्तक ‘शहनाई और जनाजा’ का लोकार्पण किया गया। इस दौरान दोआबा साहित्य सभा तथा दर्पण साहित्य सभा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सुरेश कुमार ने सुख आश्रय योजना के पात्र बच्चों को बांटे प्रमाण पत्र : अन्य योजनाओं की लाभार्थी महिलाओं एवं किशोरियों को दिए एफडी के दस्तावेज

भोरंज, 10 जनवरी  : विधायक सुरेश कुमार ने बुधवार को यहां ‘सशक्त महिला’ योजना के अंतर्गत खंड स्तरीय जागरुकता शिविर की अध्यक्षता की।  इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सुख...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कमेटियों से छह बागी पूर्व विधायकों को किया बाहर : विधानसभा की कमेटियों को फिर से अधिसूचित किया

शिमला : हिमाचल प्रदेश विधानसभा की कमेटियों को फिर से अधिसूचित किया गया है। इन कमेटियों से छह बागी पूर्व विधायकों को बाहर किया गया है, जबकि निर्दलीय विधायक इसमें बने रहेंगे। बुधवार को...
Translate »
error: Content is protected !!