50 लाख रुपये कर दी पेमेंट : हिमाचल में एक और घोटाला, पंचायतों में स्कूटर-बाइक में रेत और बजरी की सप्लाई

by
एएम नाथ।  नाहन :  हिमाचल प्रदेश में सिरमौर की दो पंचायतों में स्कूटर और बाइक पर रेत-बजरी की ढुलाई का मामला सामने आया है. आरटीआई में खुलासा हुआ है कि इसमें 50 लाख रुपये से अधिक का घोटाला हो सकता है।
आरटीआई कार्यकर्ता को इस खुलासे के बाद धमकियां मिल रही हैं. यह मामला रेणुका विधानसभा की रेडली और दाना घाटों पंचायत का है।  दो पंचायतों में एक ही एम फॉर्म दिखाया गया है. कार्यकर्ता ने मुख्यमंत्री से उचित कार्रवाई की मांग की है. गौरतलब है कि शिमला के ठियोग में बाइक और ओल्टो गाड़ी में भी पानी की सप्लाई का घोटाला सामने आ चुका है।
दरअसल, शिमला के ठियोग में चर्चित पानी घोटाले के बाद अब सिरमौर में बाइक, स्कूटर और कारों में रेत-बजरी ढोने के आरोप लगे हैं. इसमें 50 लाख रुपये से अधिक के घोटाले की आशंका है। नाहन में एक पत्रकारवार्ता के दौरान रेडली पंचायत के निवासी और आरटीआई कार्यकर्ता कृष्ण दत्त ने मीडिया से बातचीत की. कृष्ण दत्त ने बताया कि उन्होंने इस मामले की जांच के लिए विजिलेंस को शिकायत सौंपी है. उन्होंने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत रेडली और दाना घाटों में विकास कार्यों में धांधलियां की गई हैं. दोनों पंचायतों में एक जैसे एम. फार्म लगाए गए हैं।
              एक कंपनी के बिलों में स्कूटर, मोटरसाइकिल, कार, जेसीबी और मैक्स गाड़ी के नंबर ढुलाई के लिए दर्शाए गए हैं. उन्होंने मीडिया को आरटीआई के माध्यम से प्राप्त वाहनों के नंबर की सूची भी दिखाई. उन्होंने कहा कि उन्होंने मामले की जानकारी एकत्रित कर अधिकारियों से शिकायत की है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।  कृष्ण दत्त ने बताया कि मामले को दबाने के लिए उन पर झूठे एट्रोसिटी के आरोप लगाए जा रहे हैं और बड़े लोगों के साथ पहुंच का हवाला दिया जा रहा है।  उन्होंने मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से मामले में उचित कार्रवाई की गुहार लगाई है. कृष्ण ने विजिलेंस और एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत भेजी है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

मृतक जसप्रीत की मां ने बताया ‘फेक एनकाउंटर : नाभा एनकाउंटर मामला पहुंचा पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट

चंडीगढ़ :  13 फरवरी 2025 को पंजाब के नाभा में हुए एनकाउंटर का मामला अब पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट पहुंच गया है। एनकाउंटर में मारे गए जसप्रीत सिंह (Jaspreet Singh) की मां बलजीत...
हिमाचल प्रदेश

एडीसी यादव ने की उज्ज्वला योजना की समीक्षा, अधिकारियों को दिए निर्देश

हमीरपुर 25 अक्तूबर। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के कार्यान्वयन हेतु गठित जिला स्तरीय उज्ज्वला समिति की बैठक एडीसी मनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला...
पंजाब

गढ़शंकर के गांव लल्लियां के सरपंच वघेल सिंह दुारा वायरल वीडियों में लाल किले पर धार्मिक झंडा फहराने का दावा, वायरल वीडियो की अभी तक कोई पुष्टि नहीं, पुलिस वघेल सिंह के घर वीडियों की सच्चाई जानने घर पहुंची

गढ़शंकर: गढ़शंकर के गांव लल्लियां के सरपंच वघेल सिंह दुारा वायरल एक निजी टीवी चैनल की वीडियो कलिप में लाल किले पर धार्मिक झंडा फहराने का दावा किया और पुलिस हरकत में आ गई।...
article-image
पंजाब

खस्ताहाल आर्थिक स्थिति वाला पाकिस्तान अवैध ड्रग व्यापार के सहारे जी रहा , पंजाब में नशे की तस्करी के पीछे पाकिस्तान की आईएसआई का हाथ : डीजीपी गौरव यादव

चंडीगढ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा कथित तौर पर नशे के सौदागरों से मिलीभगत के कारण लगभग 10,000 पुलिस कर्मियों के तबादले की घोषणा के दो दिन बाद, पंजाब के डीजीपी गौरव...
Translate »
error: Content is protected !!