50 सदस्यीय स्वयंसेवी टीम को पौंग बांध प्रशिक्षण के लिए उपायुक्त ने किया रवाना

by
रोहित जसवाल।  ऊना, 6 अक्तूबर। युवा आपदा मित्र स्कीम के तहत आज उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई ऊना की 50 सदस्यीय स्वयंसेवी टीम को पौंग बांध जिला कांगड़ा स्थित क्षेत्रीय जल क्रीड़ा केंद्र में आयोजित होने वाले प्रशिक्षण शिविर के लिए रवाना किया।
उपायुक्त ने बताया कि यह 7 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 7 से 13 अक्तूबर तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रतिभागियों को आपदा प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं पर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आपदा के समय स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षित युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्त्वपूर्ण होती है और यह स्कीम युवाओं को समाजसेवा के साथ-साथ आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में सशक्त बनाएगी।
जतिन लाल ने बताया कि जिले में इस स्कीम के अंतर्गत कुल 475 युवा स्वयंसेवियों को मार्च 2026 तक प्रशिक्षित किया जाएगा। इनमें राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी), भारत स्काउट एंड गाइड और नेहरू युवा केंद्र ऊना के 18 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के स्वयंसेवी शामिल हैं। सफल प्रतिभागियों को सरकार की ओर से पहचान पत्र, आपदा प्रबंधन किट, प्रमाण पत्र एवं पाठ्य सामग्री प्रदान की जाएगी। प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद ये स्वयंसेवी जिला के विभिन्न आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों में सहयोग देंगे और आपदा प्रबंधन संबंधी गतिविधियों में प्रशासन का सक्रिय रूप से साथ देंगे।
इस अवसर पर जिला नोडल अधिकारी (राष्ट्रीय सेवा योजना) प्रो. (डॉ.) लिली ठाकुर, कार्यक्रम अधिकारी, एनएसएस इकाई राजकीय महाविद्यालय ऊना प्रो. मनजीत सिंह और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ऊना से राजन कुमार और धीरज कुमार भी मौजूद रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

एचआरटीसी के 87 रूटों को 573 आवेदन : सरकार ने 168 और रूटों को सरेंडर करने की अनुमति दे दी – 275 रूट पर नहीं चलेंगी एचआरटीसी बसें

रोहित भदसाली।  शिमला :   एचआरटीसी द्वारा सरेंडर किए गए रूटों को हासिल करने में निजी बस ऑपरेटर अच्छी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इनका काफी ज्यादा रूझान इसमें सामने आया है। प्राइवेट ऑपरेटरों ने सरेंडर...
हिमाचल प्रदेश

ओलम्पिक खेलों पर आधारित वाद-विवाद व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित

ऊना: जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग ऊना द्वारा आज इन्दिरा स्टेडियम में टोक्यो ओलम्पिक खेलों के उपलक्ष्य पर वाद-विवाद एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अतिरिक्त उपायुक्त ऊना...
article-image
हिमाचल प्रदेश

*राज्य चुनाव आयुक्त ने पालमपुर में पंचायती राज की चुनाव प्रक्रिया की व्यवस्थाओं को अधिकारियों से की बैठक*

एएम नाथ। पालमपुर, 6 जून :  आयुक्त राज्य चुनाव आयोग अनिल कुमार खाची ने शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह पालमपुर में पंचायती राज व शहरी निकायों की चुनाव प्रक्रिया की व्यवस्थाओं को...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

इंडिया’ के ज्यादातर घटक दल जाति आधारित जनगणना के पक्ष में : राहुल गांधी

नई दिल्ली :  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि पार्टी की कार्य समिति ने जाति आधारित जनगणना के विचार के पक्ष में ऐतिहासिक निर्णय लिया है. कार्य समिति की बैठक...
Translate »
error: Content is protected !!