50 सदस्यीय स्वयंसेवी टीम को पौंग बांध प्रशिक्षण के लिए उपायुक्त ने किया रवाना

by
रोहित जसवाल।  ऊना, 6 अक्तूबर। युवा आपदा मित्र स्कीम के तहत आज उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई ऊना की 50 सदस्यीय स्वयंसेवी टीम को पौंग बांध जिला कांगड़ा स्थित क्षेत्रीय जल क्रीड़ा केंद्र में आयोजित होने वाले प्रशिक्षण शिविर के लिए रवाना किया।
उपायुक्त ने बताया कि यह 7 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 7 से 13 अक्तूबर तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रतिभागियों को आपदा प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं पर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आपदा के समय स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षित युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्त्वपूर्ण होती है और यह स्कीम युवाओं को समाजसेवा के साथ-साथ आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में सशक्त बनाएगी।
जतिन लाल ने बताया कि जिले में इस स्कीम के अंतर्गत कुल 475 युवा स्वयंसेवियों को मार्च 2026 तक प्रशिक्षित किया जाएगा। इनमें राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी), भारत स्काउट एंड गाइड और नेहरू युवा केंद्र ऊना के 18 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के स्वयंसेवी शामिल हैं। सफल प्रतिभागियों को सरकार की ओर से पहचान पत्र, आपदा प्रबंधन किट, प्रमाण पत्र एवं पाठ्य सामग्री प्रदान की जाएगी। प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद ये स्वयंसेवी जिला के विभिन्न आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों में सहयोग देंगे और आपदा प्रबंधन संबंधी गतिविधियों में प्रशासन का सक्रिय रूप से साथ देंगे।
इस अवसर पर जिला नोडल अधिकारी (राष्ट्रीय सेवा योजना) प्रो. (डॉ.) लिली ठाकुर, कार्यक्रम अधिकारी, एनएसएस इकाई राजकीय महाविद्यालय ऊना प्रो. मनजीत सिंह और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ऊना से राजन कुमार और धीरज कुमार भी मौजूद रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

हिमाचल प्रदेश

चम्बा में “अपनी पूंजी, आपका अधिकार” अभियान के तहत दो विशेष शिविर 12 व 13 दिसंबर को

अग्रणी बैंक चम्बा और आरबीआई शिमला की संयुक्त पहल: अज्ञात जमा राशि के लिए जागरूकता शिविर हरिपुर और खज्जियार में लगेंगे कैंप, जनता को मिलेगा अज्ञात जमा राशि का त्वरित समाधान एएम नाथ। चम्बा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कार्यालयों, संस्थानों और सार्वजनिक स्थलों पर दिव्यांगजनों की पहुंच हो आसान : अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस के उपलक्ष्य पर एडीसी मनेश यादव ने किया आह्वान

हमीरपुर के एनजीओ भवन परिसर में आयोजित किया गया जिला स्तरीय समारोह हमीरपुर 03 दिसंबर। एडीसी मनेश यादव ने कहा है कि सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने-अपने कार्यस्थलों, सार्वजनिक स्थलों और संस्थानों में दिव्यांगजनों की सुविधा...
article-image
पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पूर्व सांसद खन्ना ने पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से भेंट कर पंजाब के मौजूदा हालातों पर की चर्चा 

 पंजाब में कानून व्यवस्था सुधरने के लिए दखल देने का किया आग्रह होशियारपुर 15  अक्टूबर :  भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से शिष्टाचार भेंट...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री महोदय पीजीआई में हिम केयर के भुगतान की जिम्मेदारी कौन लेगा : जय राम ठाकुर

सुक्खू सरकार का नया दौर प्रदेशवासियों के लिए बहुत बुरा दौर विमल नेगी के मामले की सीबीआई जांच पर सरकार की चुप्पी के पीछे गहरे राज एएम नाथ। मंडी :  मंडी से जारी बयान...
Translate »
error: Content is protected !!