50-60 हजार से क्या होगा…. कंगना रनौत ने राजनीति को बताया महंगा शौक : खुलेआम कह डाली ये बात

by

कंगना रनौत ने एक्टिंग की दुनिया में अपनी गहरी छाप छोड़ी है. जी हां, अपने दमदार अभिनय बेबाक अंदाज के लिए मशहूर कंगना ने राजनीति में कदम रख लिया है।

2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के टिकट पर हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से जीत हासिल की थी। हालांकि, राजनीति की शुरुआत के कुछ ही समय बाद कंगना ने अपने अनुभवों को लेकर जो बयान दिए हैं, वो चौंकाने वाले हैं. चलिए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा?

सरकारी सैलरी को लेकर कही ये बात

हाल ही में एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कंगना रनौत ने सांसद के रूप में मिलने वाली सैलरी को अपर्याप्त बताया. उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा कहती हूं कि राजनीति एक बहुत महंगा शौक है. वहीं जब उनसे ‘शौक’ शब्द के इस्तेमाल पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, ‘अगर आप एक ईमानदार इंसान हैं, तो सांसद की भूमिका को आप एक प्रोफेशन के रूप में नहीं देख सकते, क्योंकि इसमें गुजारा करने के लिए अलग से नौकरी की जरूरत पड़ती है।

कंगना ने आगे कहा कि सांसद के रूप में मिलने वाली करीब 1.24 लाख की मासिक सैलरी में से ज्यादातर खर्च कर्मचारियों पर चला जाता है. उन्होंने कहा, ‘कुक ड्राइवर की सैलरी देने के बाद मुश्किल से ₹50,000 से ₹60,000 ही बचते हैं।

निर्वाचन क्षेत्र में यात्राएं पड़ती हैं महंगी

वहीं कंगना ने बताया कि मंडी जैसे बड़े पहाड़ी निर्वाचन क्षेत्र में एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचना बेहद खर्चीला है. उन्होंने कहा, ‘अगर मुझे किसी स्टाफ के साथ 300-400 किलोमीटर की यात्रा करनी हो, तो खर्च लाखों में होता है. ये सच में एक महंगा शौक है.’ इसके साथ ही कंगना ने ये भी कहा कि कई सांसद राजनीति के साथ-साथ अन्य पेशे भी अपनाते हैं. उन्होंने बताया, ‘जो लोग मुझसे पहले आए, जैसे जावेद अख्तर जी, वो आज भी अपने पेशे से जुड़े हुए हैं. बहुत से सांसद बिजनेस करते हैं या वकालत करते हैं।

राजनीति में नहीं आ रहा मजा

इससे पहले भी कंगना रनौत ने यह स्वीकार किया था कि उन्हें राजनीति में मजा नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा था कि समाज सेवा उनके बैकग्राउंड का हिस्सा नहीं है. कंगना ने कहा था कि, ‘लोग मेरे पास टूटी हुई सड़कों नालियों की शिकायत लेकर आते हैं. मैं उन्हें बताती हूं कि ये पंचायत या राज्य सरकार के काम हैं, लेकिन उन्हें फर्क नहीं पड़ता।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

होम गार्ड्स वाहिनी प्रशिक्षण केन्द्र में स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित : आंतरिक सुरक्षा को सृदृढ़ बनाने में होम गार्ड्स की अहम भूमिका: पठानिया

चेयर रेस तथा रस्साकस्सी में अव्वल जवानों को किया सम्मानित धर्मशाला, शाहपुर, 06 दिसंबर। विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि होम गार्ड की भूमिका आंतरिक सुरक्षा स्थितियों के रखरखाव में पुलिस की तरह...
article-image
पंजाब

सेवानिवृत्त अध्यापक रतन सिंह दयाल ने सरकारी स्कूल हैबोवाल को वाटर कूलर भेंट किया

गढ़शंकर : कालेवाल निवासी सेवानिवृत्त अध्यापक रतन सिंह दयाल ने सरकारी एलमन्ट्री स्कूल हैबोवाल में स्टाफ व बच्चों को भेंट किया । इस मौके पर सेवानिवृत्त अधयापक रतन सिंह ने कहा कि आजकल गर्मी...
article-image
पंजाब

सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल ने किया संत नारायण दास ब्लाइंड स्कूल बाहोवाल का दौरा

होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा : लोकसभा क्षेत्र होशियारपुर के सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल ने गांव बाहोवाल स्थित संत नारायण दास ब्लाइंड स्कूल का दौरा किया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने सांसद से...
article-image
पंजाब

रवनीत सिंह के शो ‘कंटीनी मंडीर’ की शूटिंग के दौरान खालसा कॉलेज गढ़शंकर में लगीं रौनकें 

गढ़शंकर, 25 अक्तूबर: पिछले एक दशक से एमएच1 चैनल पर प्रसारित होने वाले लोकप्रिय शो ‘कंटीनी मंडीर’ के सुपरस्टार होस्ट रवनीत सिंह स्थानीय बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कॉलेज में अपने शो की शूटिंग के...
Translate »
error: Content is protected !!