540 करोड़ रुपये से अधिक के ड्रग मनी को बिक्रम सिंह मजीठिया ने किया व्हाइट…जांच में दावा

by

चंडीगढ़ ।  पंजाब में नशे के खिलाफ कार्रवाई में शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को बुधवार (25 जून) को गिरफ्तार कर लिया गया। इस बीच पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर की जांच कर रहे विशेष जांच दल (SIT) और पंजाब स्टेट क्राइम एंड विजिलेंस ब्यूरो की ओर से की गई जांच में मजीठिया द्वारा ड्रग मनी के बड़े पैमाने पर लॉन्ड्रिंग का खुलासा हुआ है।

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो के मुताबिक शुरुआती जांच से पता चला है कि अलग-अलग तरीकों से 540 करोड़ रुपये से अधिक के ड्रग मनी को व्हाइट किया गया है, जिसमें बिक्रम सिंह मजीठिया द्वारा नियंत्रित कंपनियों के बैंक खातों में जमा 161 करोड़ रुपये की भारी बेहिसाब नकदी का खुलासा हुआ है।

236 करोड़ रुपये का अतिरिक्त जमा

इसके अलावा अकाली नेता मजीठिया के संदिग्ध विदेशी संस्थाओं के माध्यम से 141 करोड़ रुपये का चैनलाइजेशन, कंपनी के फाइनेंशियल स्टेटमेंट में स्पष्टीकरण के बिना 236 करोड़ रुपये का अतिरिक्त जमा और बिक्रम सिंह मजीठिया द्वारा बिना किसी वैध आय स्रोत के चल या अचल संपत्ति का अधिग्रहण शामिल है।

मजीठिया के अमृतसर स्थित आवास पर छापेमारी

बता दें कि बिक्रम मजीठिया के अमृतसर स्थित आवास पर विजिलेंस टीम ने बुधवार (25 जून) को छापा मारा और उसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया. अकाली दल के नेता मजीठिया ने अपने घर हुई रेड का एक वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया, जिसमें उनके और विजिलेंस के अधिकारियों के बीच बहस हो रही है।

उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा, ”मैंने आपको बहुत पहले ही बता दिया था कि जब भगवंत मान सरकार को मेरे खिलाफ झूठे ड्रग केस में कुछ नहीं मिला तो अब वे मेरे खिलाफ नया झूठा केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है. आज विजिलेंस के एसएसपी की अगुवाई में टीम ने मेरे यहां छापा मारा है।

आप सरकार मेरी आवाज दबा नहीं पाएगी- मजीठिया

उन्होंने आगे कहा, ”भगवंत मान ये समझ लीजिए, आप चाहे जितने भी नोटिस दे दीजिए, न तो मैं डरूंगा और न ही आपकी सरकार मेरी आवाज दबा पाएगी. मैंने हमेशा पंजाब के मुद्दों पर बात की है और आगे भी करता रहूंगा.” गौरतलब है कि बिक्रम सिंह मजीठिया पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हैं. उन्होंने 2007 में मजीठा निर्वाचन क्षेत्र से पंजाब विधानसभा चुनाव जीता और 2012 और 2017 में फिर से जीत हासिल की थी. साल 2022 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

गढ़शंकर ब्लाक-2 के सरकारी स्कूलों में प्रतियोगिता आयोजित : छठी व आठवीं कक्षा की 23 टीमों व नोवी व दसवीं कक्षा की 15 टीमों ने हिस्सा लिया

गढ़शंकर – सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़शंकर में गढ़शंकर ब्लाक 2 के मिडल, हाई स्कूल व सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के विद्यार्थियों में आरएए के तहत विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता कराई गई। इस प्रतियोगिता में छठी व...
article-image
पंजाब

साढ़े 3 करोड़ के डायमंड और गोल्ड ज्वैलरी बरामद : सीबीआई ने महिला डॉक्टर के लॉकर को खुलवाया

चंडीगढ़: पी.जी.आई. के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच में वीरवार को उस समय हड़कंप मच गया जब पौने 12 बजे दिल्ली नंबर की 2 गाडिय़ों में सी.बी.आई. की टीम आई।  टीम सीधा ब्रांच मैनेजर...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

आरएसएस के मेहनती व कर्मठ नेता थे मोहन सिंह पाहलेवाल : खन्ना

स्वयं सेवक से जिला संघ चालाक बने मोहन सिंह की सेवाओं को सदैव किया जाएगा याद : खन्ना होशियारपुर 28 दिसंबर :  भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने आर.ऐस.ऐस. के जिला...
article-image
पंजाब

19 फरवरी को चंडीगढ़ में पोल खोल रैली : पंजाब और चंडीगढ़ के 40 हजार से अधिक कर्मचारी और पेंशनर शामिल होंगे : मुकेश

गढ़शंकर । पंजाब-यू.टी. कर्मचारी एवं पेंशनर संयुक्त मोर्चा द्वारा ककपनी मांगों के लिऐ चंडीगढ़ में की जा रही प्रदेश स्तरीय रैली के लिए डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट की बैठक स्थानीय गांधी पार्क में जिलाध्यक्ष सखदेव...
Translate »
error: Content is protected !!