5438.771 बल्क लीटर अवैध शराब आबकारी विभाग ने इस साल की बरामद : अवैध शराब से संबंधित कुल 103 मामले किए दर्ज

by
एएम नाथ। शिमला :  आबकारी विभाग के अधिकारियों ने इस वित्त वर्ष अवैध शराब से संबंधित कुल 103 मामले दर्ज किए जिसमें 5438.771 बल्क लीटर अवैध शराब राज्य के विभिन्न जिलों से बरामद की गई तथा 18743 लीटर लाहन भी नष्ट की गई है।
आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिए मुख्यालय स्तर पर विशेष टीमों का गठन किया गया है। इस दल के अधिकारियों द्वारा सोलन में एक संयत्र (बॉटलिंग प्लांट) में छापा मारा गया तथा निरीक्षण के दौरान ईएनए के स्टॉक में भारी कमी पाई गई। इसके अतिरिक्त संयत्र से अवैध होलोग्राम तथा लेबल भी बरामद हुए। विभाग द्वारा इस मामले में एफआईआर दर्ज करवा दी गई है। संयत्र में पाई गई अनियमितताओं के लिए विभाग द्वारा हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
  इसके अतिरिक्त विभाग ने एक अन्य मामले में भी ऐसी ही कार्यवाही अमल में लाई थी जिसके अन्तर्गत जिला सिरमौर में स्थित एक संयत्र का निरीक्षण किया गया। विभागीय टीम द्वारा पाया गया कि लाइसंेस धारक रात के समय अवैध रूप से शराब का निर्माण कर रहा था। इसके अतिरिक्त उक्त संयत्र से अवैध होलोग्राम और लैबल भी बरामद हुए। संयत्र में मौजूद स्प्रिट व शराब के स्टॉक में भी भारी भिन्नता पाई गई। विभाग द्वारा लाईसैंसी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई गई तथा विभाग द्वारा हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
पिछले कुछ समय से अवैध शराब के विरुद्ध पूरे राज्य में विभागीय टीमों द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा है। जिला चम्बा में चण्डीगढ़ से लाई गई अंग्रजी शराब विभाग के अधिकारियों द्वारा जब्त की गई तथा जिला ऊना और बिलासपुर में अवैध बीयर पकड़ी गई। इसी तरह मण्डी शिमला व कुल्लू में विभिन्न स्थानो का निरीक्षण कर अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिए बड़ी कार्रवाई की गई है।
आबकारी आयुक्त यूनुस ने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखते हुए नियमानुसार सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। शराब के अवैध कारोबार से राजस्व को हानि पहुंचाने वालों पर कड़ी निगरानी रखते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसी संदर्भ में आबकारी आयुक्त ने सभी नागरिकों से आह्वान किया है कि अवैध शराब व कारोबार से जुड़ी कोई भी सूचना विभाग द्वारा संचालित किए जा रहे दूरभाष नम्बर 0177-2620426 तथा व्हाट्सएप नम्बर 94183-31426 व बवदजतवसतववउीु/हउंपस.बवउ जोनल सर्महाता 0177-2620426 (दक्षिण क्षेत्र), 01894-230186 (उतरी क्षेत्र) व 01905-223499 (मध्य क्षेत्र) पर साझा करें, ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पर रोक लगाई जा सके।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

दो दिवसीय 35 वा वार्षिक जोड़ मेला 31 मई और 1 जून को करवाया जाएगा : बाबा रत्न सिंह धनोता

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : जिला होशियारपुर के गांव पट्टी के दरबार पीर बाबा रहमत शाह जी में 35 वा दो दिवसीय वार्षिक जोड़ मेला मुख्य सेवादार बाबा रतन सिंह के नेतृत्व समूह संगतों के सहयोग...
article-image
पंजाब

पूर्व सांसद खन्ना ने तलवाड़ा विजिट का निमंत्रण आवास एवं विद्युत केन्द्री मंत्री मनोहर लाल खट्टर को दिया

होशियारपुर 4 फरवरी :  भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने केंद्रीय आवास एवं विद्युत मंत्री मनोहर लाल खट्टर से भेंट कर उन्हें तलवाड़ा की समस्याओं से अवगत करवाते हुए उन्हें तलवाड़ा...
Uncategorized , पंजाब

सड़क हादसे में 6 वर्षीय बच्चे की मौत, 5 घायल 

गढ़शंकर, 23 मई:  गढ़शंकर के चंडीगढ़ रोड पर गांव पनाम के पास कार और स्कूटर की टक्कर में स्कूटर सवार 6 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई और बच्चे की मां व कार सवार...
article-image
पंजाब

महिला को बदमाश ने अपनी स्कूटी से करीब आधा किलोमीटर तक घसीटा : मोबाइल फोन छीनने के चक्कर में

लुधियाना :  लुधियाना से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। खबर है कि लुधियाना के शिमलापुरी इलाके में एक मोबाइल फोन की स्नैचिंग हुई। लेकिन फोन छीनने के चक्कर में एक बुजुर्ग...
Translate »
error: Content is protected !!