माहिलपुर – थाना माहिलपुर पुलिस ने साढ़े पांच सौ प्रतिबंधित इंजेक्शन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया है। दर्ज मामले के अनुसार एएसआई गुरनेक सिंह व एएसआई लखवीर सिंह पुलिस कर्मियों के साथ फगवाड़ा रोड पर जा रहे थे और जब वह पालदी के पास पहुंचे तो उन्होंने एक व्यक्ति की संदेहास्पद गतिविधियों को देखकर उसकी तलाशी ली तो उसके हाथ मे पकड़े लिफाफे से 10 नशीले इंजेक्शन व 50 प्रतिबंधित इंजेक्शन की बोतल बरामद की जिसमे करीब पांच इंजेक्शन थे। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान हुसेन पुत्र काशव निवासी स्क्रूली थाना माहिलपुर के रूप में हुई।