57 विधानसभा सीट में से 34 पर जगमीत सिंह के प्रत्याशी जीते : जगमीत सिंह की पार्टी न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) ने शानदार प्रदर्शन किया

by

मैनीटोबा  :  कनाडा के मैनीटोबा प्रांत में पंजाबी मूल के जगमीत सिंह की पार्टी न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) ने शानदार प्रदर्शन किया है। 57 विधानसभा सीट में से 34 पर जगमीत सिंह के प्रत्याशी जीते हैं। इनमें तीन पंजाबी मूल के कनाडाई भी शामिल हैं। इस दौरान जहां दिलजीत बराड़ बरोज ने विधानसभा सीट जीती, वहीं मिंटू संधू (सुखजिंदर पाल) और जसदीप देवगन क्रमशः द मेपल्स और मैक फिलिप्स से चुने गए। ये तीनों न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) से हैं, जिसने बहुमत हासिल किया है। प्रांत में एनडीपी सरकार बनाएगी। वहीं बरार और संधू भी कैबिनेट पद की दौड़ में हैं। कुल नौ पंजाबी मूल के एनआरआई मैदान में थे। इससे पहले 2019 के विधानसभा चुनाव में दो पंजाबियों दलजीत बराड़ और मिंटू संधू ने कनाडा के मैनिटोबा में चुनाव जीता था।

मुक्तसर में जन्मे बराड़ :  मुक्तसर के भुचांगरी गांव में जन्मे बराड़ ने मास्टर डिग्री के साथ स्नातक की उपाधि प्राप्त की और 2010 में कनाडा जाने से पहले एक प्रसारण पत्रकार के रूप में काम किया। इसके बाद वे कृषि विभाग में चले गए। दलजीत 2010 में अपनी पत्नी नवनीत के साथ कनाडा जा बसे थे। पति-पत्नी पंजाब कृषि विश्वविद्यालय लुधियाना के पूर्व छात्र हैं। उन्होंने 2018 तक मैनिटोबा कृषि विभाग में भी काम किया।

संधू 1 16 साल की उम्र में अपने माता-पिता के साथ कनाडा  गए : जसदीप देवगन संधू 1989 में 16 साल की उम्र में अपने माता-पिता के साथ कनाडा चले गए। उनके पास एक गैस स्टेशन पर था और उन्होंने मैनिटोबा में परिवहन प्रणाली को आधुनिक बनाने के लिए काम किया। देवगन ने मैनिटोबा विश्वविद्यालय में सरकार और सामुदायिक सहभागिता के निदेशक के रूप में काम किया। वह सिख सोसाइटी ऑफ मैनिटोबा के अब तक के सबसे कम उम्र के उपाध्यक्ष हैं।

जगजीत ने ट्रूडो सरकार पर डाला दबाव  :  एनडीपी के प्रधान जगमीत सिंह की विचारधारा खालिस्तानी है और निज्जर की हत्या के मामले में उन्होंने ट्रूडो सरकार पर काफी दबाव डाला था। अल्पमत में चल रही ट्रूडो की लिबरल पार्टी को जगमीत सिंह की पार्टी के सांसदों का समर्थन प्राप्त है। कनाडा के किसी प्रदेश में जगमीत सिंह की पार्टी की ऐतहासिक जीत से सिख व पंजाबी समुदाय में खुशी की लहर है।

एनडीपी का जनाधार लगातार बढ़ रहा :  कनाडा के वैंकुवर में रहने वाले वरिष्ठ लेखक गुरप्रीत सिंह सहोता का कहना है कि एनडीपी का जनाधार लगातार बढ़ता जा रहा है। कनाडा की जनता जगमीत सिंह की नीतियों का समर्थन कर रही है। जब से जगमीत सिंह को कमान मिली है पार्टी का ग्राफ बढ़ा है। हालांकि मैनीटोबा में बीसी व ओंटारियो के मुकाबले पंजाबी समुदाय के काफी कम लोग हैं लेकिन वहां के स्थायी व मूल निवासियों ने भी जगमीत सिंह की पार्टी का समर्थन किया है। पहले जहां ट्रूडो की लिबरल व कंजरवेटिव पार्टी में मुकाबला होता था, वहीं अब एनडीपी भी एक बड़ा धड़ा बन गया है। इससे कनाडा में राजनीति के समीकरण बदल रहे हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

डेमोक्रेटिक एम्प्लॉइज फेडरेशन ने बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा*

केंद्र व राज्य सरकारों से बाढ़ पीड़ितों की मदद की अपील डेमोक्रेटिक एम्प्लॉइज फेडरेशन बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए लगातार प्रयासरत  गढ़शंकर, 3 सितंबर।  पंजाब में बाढ़ से हुए व्यापक नुकसान को देखते...
article-image
पंजाब , समाचार

सीएम मान ने पटियाला के पोलो ग्राउंड में राष्ट्रीय ध्वज फहराया  :  कहा- 5500 करोड़ का रूरल डवेलपमेंट फंड रोका, किसानों को अपनी मांगें मनवाने के लिए करना पड़ रहा आमरण अनशन 

पटियाला : मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर पटियाला के पोलो ग्राउंड में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस मौके पर अपने संबोधन में मान ने केंद्र सरकार पर जमकर जुबानी...
article-image
पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

युवतियां बीच सड़क पर डांस करने लगी : ट्रैफिक जाम में फंसे रहे वाहन, ढूंढ रही पुलिस

सोशल मीडिया पर अपना हूनर दिखाने के लिए लोग हद पार कर रहे हैं। रील्स बनाने के लिए चक्कर में लोग दूसरों के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहे है। बीते दिनों पंजाब...
article-image
पंजाब

War against drug addiction : District

Deputy Commissioner appealed to all departments to make collective efforts Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/April 25 : Deputy Commissioner Ashika Jain said that under the ‘War against drug addiction’ campaign, the district administration is working with full seriousness...
Translate »
error: Content is protected !!