6- 6 मरला भूमि प्रभावित परिवारों को प्रदान करने के निर्देश दिए : मुख्यमंत्री ने सुलह विधानसभा क्षेत्र में आपदा प्रभावित बच्छवाई गांव का दौरा किया

by

सुलह : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज कांगड़ा जिला में सुलह विधानसभा क्षेत्र के तहत बच्छवाई और परमार नगर में भारी बारिश से हुई क्षति का जायजा लिया। बच्छवाई में भूमि धंसने के कारण नौ परिवार प्रभावित हुए हैं और कृषि भूमि और सम्पर्क मार्ग को नुकसान पहुंचा है।
मुख्यमंत्री ने प्रभावित परिवारों और राहत शिविर में शरण लेने वालों का कुशलक्षेम जाना। उन्होंने जिला प्रशासन को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि प्रभावित परिवारों को हर संभव सुविधा प्रदान की जाए। उन्होंने प्रत्येक प्रभावित परिवार को छह मरला भूमि आवंटित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रभावितों के पुनर्वास के लिए प्रदेश सरकार द्वारा हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।
ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सुलह में परमार नगर का दौरा भी किया। इस क्षेत्र में आपदा से 19 परिवार प्रभावित हुए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने प्रभावित परिवारों को 6-6 मरला भूमि प्रदान करने की घोषणा भी की।
इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल और आशीष बुटेल, विधायक यादविंद्र गोमा, हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी ग्रामीण एवं कृषि विकास बैंक के अध्यक्ष संजय सिंह चौहान, पूर्व विधायक जगजीवन पाल, कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप पठानिया, उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल और अन्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

Uncategorized

जब तक सरकार विधायक के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लेती और विधायक माफी नहीं मांगते, तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा : मिनिस्ट्रियल स्टाफ यूनियन

रोपड़  :  पिछले दिनों रोपड़ में आप विधायक दिनेश चड्ढा की तरफ से सरकारी कर्मचारियों से किए गए बुरे बर्ताव के विरोध में डीसी और एसडीएम दफ्तरों में आज  हड़ताल की गई  । पहले...
Uncategorized

Tips on how to Hold

An effective aboard meeting may be a critical https://www.onlineboardmeeting.org/who-should-be-on-the-board-and-how-to-identify-effective-members/ part of an organisation’s accomplishment. It’s a chance for members to collaborate properly, exchange ideas, and make decisions that help the company reach its goals....
Translate »
error: Content is protected !!