6 जून को लेकर दमदमी टकसाल प्रमुख का ऐलान : जत्थेदार को नहीं पढ़ने दिया जाएगा संदेश.

by

मृतसर। दमदमी टकसाल के प्रमुख संत हरनाम सिंह खालसा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. दमदमी टकसाल मेहता में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी साझा की गई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शिरोमणि कमेटी द्वारा 6 जून को श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यक्रम में ज्ञानी कुलदीप सिंह गरगज को संदेश पढ़ने नहीं दिया जाएगा।

इसके लिए उन्हें खुद वहां जाना पड़ेगा, क्योंकि यह जत्थेदार न तो उन्हें और न ही सिख कौम को स्वीकार्य है।

हरनाम सिंह खालसा ने कहा कि ऐसे जत्थेदार को किसी को सजा देने या आदेश जारी करने का कोई अधिकार नहीं है. उनकी ताजपोशी रात के अंधेरे में हुई है. ऐसे फैसलों से शिरोमणि कमेटी सिख कौम को टकराव की ओर ले जा रही है. हालांकि शिरोमणि कमेटी का काम कौम के विभिन्न पहलुओं को संभालना है, लेकिन इसके तहत लिए गए ऐसे फैसलों के विरोध में हम खड़े होंगे।

उन्होंने कहा, ‘दूसरी बात, शिरोमणि कमेटी और शिरोमणि अकाली दल दोनों एक ही जमात हैं. हम 11 जून को गांव बादलके में पहुंचकर धरना देंगे और शिरोमणि अकाली दल व शिरोमणि कमेटी की गलत नीतियों का विरोध करेंगे।

इसके अलावा, जो जत्थेदार कौम को स्वीकार्य नहीं है, उसे फैसले लेने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने हमेशा सिख मर्यादा और परंपरा के पक्ष में आवाज उठाई है और आगे भी उठाते रहेंगे. पंथ हितैषी फैसलों के समर्थन में वे हमेशा खड़े हैं, क्योंकि दमदमी टकसाल हमेशा कौम को एकजुट करने और पंथ हितैषी कार्यों में अग्रणी रही है. शिरोमणि कमेटी पंथक जमातों को एकजुट करके नहीं चल रही है।

जत्थेदार की नियुक्ति को लेकर उन्होंने कहा कि जत्थेदार साहिबान की नियुक्ति पूर्ण विधि-विधान के साथ होती है, लेकिन ज्ञानी गरगज की नियुक्ति रात के अंधेरे में, मर्यादा और सिद्धांतों के खिलाफ हुई है. कौम उन्हें जत्थेदार के रूप में स्वीकार नहीं करती. इसलिए हम 6 जून को श्री अकाल तख्त साहिब पर ज्ञानी कुलदीप सिंह गरगज को संदेश पढ़ने नहीं देंगे।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

माता के उस चमत्कारी मंदिर के दर्शन, जहां नमक की बोरी में आई थी बाला सुंदरी

एएम नाथ। सिरमौर :  सिरमौर जिले के त्रिलोकपुर गांव में स्थित बाला सुंदरी मंदिर मेंका एक अलग ही माहौल देखने को मिल रहा है। यहां प्रसिद्ध fला सुंदरी चैत्र नवरात्रि मेला शुरू हो गया...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

महिला कोच के साथ अश्लील वीडियो से हिला खेल जगत! इंटरनेशनल खिलाड़ी के साथ गहरी साजिश?

वाराणसी के रहने वाले अंतरराष्ट्रीय वुशू खिलाड़ी और लक्ष्मण अवार्ड से सम्मानित सूरज यादव गंभीर विवाद में फंस गए हैं। मध्य प्रदेश की जबलपुर जिला अदालत ने एक महिला कोच के पति द्वारा लगाए...
article-image
पंजाब

रेत-बजरी से ओवरलोड टिप्परों के सड़क पर खराब खड़े होने से गढ़शंकर-नंगल सड़क पर लंबी लाइने लगने से यातायात अस्त ब्यस्त

गढ़शंकर : गढ़शंकर नंगल सड़क पर गढ़ी मट्टू गांव के पास रेत बजरी से भरे ओवरलोड टिप्परों के खराब हो जाने के कारण शाहपुर से भंमिया गांव तक भारी वाहनों की लंबी क तारें...
article-image
पंजाब

भारतीय डाक सेवा भारत सरकार तथा कॉमर्स एवं अर्थशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सुन्नी में विधिक साक्षरता कार्यक्रम आयोजित

एएम नाथ। शिमला: राजकीय महाविद्यालय सुन्नी में वित्तीय साक्षरता विषय पर व्याख्यान किया गया। इसका आयोजन भारतीय डाक सेवा भारत सरकार तथा कॉमर्स एवं अर्थशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। इस आयोजन...
Translate »
error: Content is protected !!