गढ़शंकर, 4 मार्च : गढ़शंकर पुलिस द्वारा दो आरोपियों को 60 नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी देते हुए एसएचओ गढ़शंकर इंस्पेक्टर जय पाल ने बताया कि एएसआई रशपाल पुलिस पार्टी के सहित गश्त व चेकिंग पर थे। दौरान ए गश्त गांव खानपुर गेट से जसवीर ठाकुर पुत्र रनजिंदर सिंह निवासी चकरौतां थाना गढ़शंकर तथा खुशदीप सिंह पुत्र हरभजन सिंह निवासी कुकड़ मजारा थाना गढ़शंकर की संदेह होने पर तलाशी ली तो उनके पास से नशे के रूप में प्रयोग की जाने वाली 60 नशीली गोलियां बरामद हुई। पुलिस ने कथित आरोपियों जसबीर ठाकुर पुत्र रनजिंदर सिंह तथा खुशदीप सिंह पुत्र हरभजन सिंह को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट 22-61-85 तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।